बूंदी. जिले में करंट लगने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. अचानक हुए इस हादसे के बाद इलाके के हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक पहला मामला सदर थाना इलाके के माटुंदा गांव का है. जहां पर दो मजदूर हार्वेस्टर मशीन पर गेहूं की कटाई कर रहे थे. वे मशीन के ऊपर खड़े हुए थे. जहां ऊपर से निकल रही हाईटेंशन लाइन ने उन्हें चपेट में ले लिया.
हादसे में गगन नामक मजदूर की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आसपास के लोग जिला अस्पताल लेकर गए. जहां उसका मेडिकल वार्ड में इलाके जारी है. वहीं मृतक गगन का परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
वहीं दूसरा मामला दबलाना थाना इलाके के सुहरी गांव का है. जहां पर बालिका सुगंधा रेगर अपने घर में टेबल फैन को चला रही थी. तभी अचानक से टेबल फैन में करंट आ जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई. परिजन मृतका को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां दबलाना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां कानूनी कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बता दें कि मृतका सुगंधा घर में इकलौती पुत्री थी, जिसकी हादसे में मौत हो जाने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
फिलहाल दोनों संबंधित थानों की पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जहां परिजनों ने इस हादसे के बाद सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.