बूंदी. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. शनिवार को भी यहां कोरोना के 25 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों का अंकड़ा 874 पर पहुंच गया है.
शनिवार को कोटा मेडिकल कॉलेज की तरफ से तीन लिस्ट जारी की गईं. जिनमें इन 25 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. पहली सूची में 16, दूसरी सूची में 7 और तीसरी सूची में 2 मामले सामने आए. इस सूची में 24 मामले बूंदी शहर के है और एक मामला बूंदी ब्लॉक का है. वहीं, विकास नगर में रहने वाले बूंदी तहसील के एक कर्मचारी के परिवार के चार सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः बूंदी में महिला ने की अपने दो वर्षीय मासूम के साथ खुदकुशी करने की कोशिश
बता दें कि, इससे पहले शुक्रवार को 1 दिन में 107 कोरोना के मामले सामने आए थे. जिले में अब तक 18 हजार 800 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से अब तक 874 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से 351 लोग ठीक भी हो चुके हैं. इसके अलावा अभी 350 से अधिक केस एक्टिव चल रहे हैं. जिनपर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है. वहीं, शनिवार को पॉजिटिव मिले मरीजों को प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन करवा दिया है. साथ ही उन लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं.