बूंदी. बसोली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक आदिवासी किशोरी का शव (Tribal teenager body found in Bundi) मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची हिंडोली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक और बसोली थानाधिकारी ने प्रथम दृष्टया किशोरी की हत्या (Tribal teenager murdered in Bundi) होना स्वीकार किया है.
शुक्रवार को पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपी पीड़िता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए जंगल मे सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस ने जंगल से नाबालिग के कपड़े भी बरामद कर लिए हैं.
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बालिका के सिर पर पत्थर मारकर उसकी निर्ममता से हत्या की. साथ ही पुलिस दुष्कर्म की आशंका भी जता रही है. एफएसएल टीम मामले में साक्ष्य जुटाने में लगी है. बता दें, जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में परिजनों की मौजूदगी में नाबालिग के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
भाजपा नेता रुपेश शर्मा के नेतृत्व में परिजनों ने जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठकर मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिलाने और आश्रित को संविदा पर नौकरी दिलाने की मांग को लेकर धरना दिया. एडीएम अमानुल्लाह खान के आश्वासन के बाद परिजनों ने मोर्चरी के बाहर से धरना समाप्त कर दिया है.
जानकारी के अनुसार बसोली थाना क्षेत्र के जंगल में 3 बच्चियां बकरियां चराने गई थी. इस दौरान दो बच्चियां बकरियां चरा कर अपने घर पहुंच गई, लेकिन तीसरी बच्ची के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. आसपास जंगलों में परिजनों की ओर से तलाशी की गई, लेकिन जब बालिका नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि आरोपियों को जल्द सजा दिलाने के लिए मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाएगा. पुलिस सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुए प्रकरण की जांच कर रही है.