ETV Bharat / state

बूंदी जिला अस्पताल में Total Hip Replacement सर्जरी, 70 साल के बुजुर्ग का सफल ऑपरेशन - टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

बूंदी जिला अस्पताल में पहली बार टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई है. यहां पर 70 साल के वृद्ध का सफल ऑपरेशन किया गया है.

bundi news, rajasthan news, bundi district hospital
बूंदी जिला अस्पताल में टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 3:10 PM IST

बूंदी. बूंदी जिला अस्पताल ने कामयाबी की एक नई दास्तां लिखी है. अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने 70 साल के वृद्ध डालचंद के जोड़ का प्रत्यारोपण किया है. कूल्हे की हड्डी प्रत्यारोपण का हॉस्पिटल में पहला ऑपरेशन है. अब तक अस्पताल में कूल्हे के वॉल बदलने के ही ऑपरेशन होते थे. ऐसे में हड्डी रोग विशेषज्ञ ने जोड़ प्रत्यारोपण सफल होने का दावा किया है. डॉक्टरों का दावा है, कि प्रदेश में फिलहाल मरीजों को ऐसी सुविधा मेडिकल कॉलेज में ही संभव थी.

बूंदी जिला अस्पताल में टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

बूंदी के गैस गोदाम निवासी डालचंद 16 जनवरी को घर में फिसल कर गिर गए थे, जिससे उनकी कूल्हे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी. जिसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए. यहां कनिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओम प्रकाश धाकड़ ने चेकअप किया और एक्सरे जांच में कूल्हे की हड्डी के टुकड़े होने की जानकारी मिली. जिसके बाद डॉक्टर ने डालचंद को भर्ती कर सर्जरी शुरू की.

पढ़ेंः आरबीएम जिला अस्पताल में अब बिना चीरा फाड़ी के हो सकेंगे हड्डी के जटिल ऑपरेशन, दानदाताओं ने दी सी-आर्म मशीन

सर्जरी में निषेचन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल गुप्ता, इंचार्ज गजानन शामिल थे. डॉक्टरों का कहना है, कि डालचंद सर्जरी के बाद अब स्वस्थ हैं. डॉक्टर धाकड़ ने बताया, कि उन्होंने इस प्रकार के ऑपरेशन देवली में पोस्टेड होने के दौरान किए थे. निजी अस्पतालों में प्रत्यारोपण के एवज में डेढ़ से 2 लाख लग जाते हैं. ऐसे में जिला अस्पताल में कूल्हे की हड्डी का सफल प्रत्यारोपण के बाद अब मरीजों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद बढ़ी है.

पढ़ेंः एमबीएस में शुरू हुआ आई रिट्रायवल सेंटर, मरीज सत्यनारायण ने फीता काटकर किया उद्घाटन

जूतों की सिलाई करते हैं मरीज डालचंद...

डालचंद की पत्नी शांताबाई ने बताया, कि उनके पति शाहपुरा में जूतों की सिलाई करते थे. सप्ताह में 1 दिन बूंदी आते थे. 16 जनवरी घर में अचानक गिर गए. जिसके बाद उनको लेकर अस्पताल गए. जहां, डॉक्टर ने एक्सरे में कूल्हे की हड्डी फ्रैक्चर होना बताया. आर्थिक तंगी के कारण बड़ी मुश्किल से घर चलता है. ऐसे में इतने बड़े ऑपरेशन के लिए रुपए कहां से लाएं, लेकिन हमने डॉक्टर से बात की तो डॉक्टर ने बताया, कि ऑपरेशन नहीं किया तो यह चल नहीं पाएंगे. डॉक्टरों ने उन्हें भरोसा दिया, कि सफल ऑपरेशन भामाशाह योजना में जिला अस्पताल में निःशुल्क हो जाएगा. उनके प्रयासों से ऑपरेशन हुआ है.

पढ़ेंः खबर का असर: गणगौरी अस्पताल का होगा विस्तार, पुरोहित जी कटले में लगेंगे फायर फाइटिंग सिस्टम

चिकित्सा विभाग में भी खुशी का माहौल...

बूंदी जिला अस्पताल में पहली बार 70 साल के वृद्ध की टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी होने के बाद चिकित्सा विभाग में भी खुशी का माहौल है. बूंदीवासियों के लिए भी राहत की खबर है, कि अब उन्हें इस सर्जरी के लिए निजी अस्पतालों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.

बूंदी. बूंदी जिला अस्पताल ने कामयाबी की एक नई दास्तां लिखी है. अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने 70 साल के वृद्ध डालचंद के जोड़ का प्रत्यारोपण किया है. कूल्हे की हड्डी प्रत्यारोपण का हॉस्पिटल में पहला ऑपरेशन है. अब तक अस्पताल में कूल्हे के वॉल बदलने के ही ऑपरेशन होते थे. ऐसे में हड्डी रोग विशेषज्ञ ने जोड़ प्रत्यारोपण सफल होने का दावा किया है. डॉक्टरों का दावा है, कि प्रदेश में फिलहाल मरीजों को ऐसी सुविधा मेडिकल कॉलेज में ही संभव थी.

बूंदी जिला अस्पताल में टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

बूंदी के गैस गोदाम निवासी डालचंद 16 जनवरी को घर में फिसल कर गिर गए थे, जिससे उनकी कूल्हे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी. जिसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए. यहां कनिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओम प्रकाश धाकड़ ने चेकअप किया और एक्सरे जांच में कूल्हे की हड्डी के टुकड़े होने की जानकारी मिली. जिसके बाद डॉक्टर ने डालचंद को भर्ती कर सर्जरी शुरू की.

पढ़ेंः आरबीएम जिला अस्पताल में अब बिना चीरा फाड़ी के हो सकेंगे हड्डी के जटिल ऑपरेशन, दानदाताओं ने दी सी-आर्म मशीन

सर्जरी में निषेचन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल गुप्ता, इंचार्ज गजानन शामिल थे. डॉक्टरों का कहना है, कि डालचंद सर्जरी के बाद अब स्वस्थ हैं. डॉक्टर धाकड़ ने बताया, कि उन्होंने इस प्रकार के ऑपरेशन देवली में पोस्टेड होने के दौरान किए थे. निजी अस्पतालों में प्रत्यारोपण के एवज में डेढ़ से 2 लाख लग जाते हैं. ऐसे में जिला अस्पताल में कूल्हे की हड्डी का सफल प्रत्यारोपण के बाद अब मरीजों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद बढ़ी है.

पढ़ेंः एमबीएस में शुरू हुआ आई रिट्रायवल सेंटर, मरीज सत्यनारायण ने फीता काटकर किया उद्घाटन

जूतों की सिलाई करते हैं मरीज डालचंद...

डालचंद की पत्नी शांताबाई ने बताया, कि उनके पति शाहपुरा में जूतों की सिलाई करते थे. सप्ताह में 1 दिन बूंदी आते थे. 16 जनवरी घर में अचानक गिर गए. जिसके बाद उनको लेकर अस्पताल गए. जहां, डॉक्टर ने एक्सरे में कूल्हे की हड्डी फ्रैक्चर होना बताया. आर्थिक तंगी के कारण बड़ी मुश्किल से घर चलता है. ऐसे में इतने बड़े ऑपरेशन के लिए रुपए कहां से लाएं, लेकिन हमने डॉक्टर से बात की तो डॉक्टर ने बताया, कि ऑपरेशन नहीं किया तो यह चल नहीं पाएंगे. डॉक्टरों ने उन्हें भरोसा दिया, कि सफल ऑपरेशन भामाशाह योजना में जिला अस्पताल में निःशुल्क हो जाएगा. उनके प्रयासों से ऑपरेशन हुआ है.

पढ़ेंः खबर का असर: गणगौरी अस्पताल का होगा विस्तार, पुरोहित जी कटले में लगेंगे फायर फाइटिंग सिस्टम

चिकित्सा विभाग में भी खुशी का माहौल...

बूंदी जिला अस्पताल में पहली बार 70 साल के वृद्ध की टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी होने के बाद चिकित्सा विभाग में भी खुशी का माहौल है. बूंदीवासियों के लिए भी राहत की खबर है, कि अब उन्हें इस सर्जरी के लिए निजी अस्पतालों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.

Intro:बूंदी जिला अस्पताल में पहली बार टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई है । यहां पर 70 साल के वृद्ध को यह सर्जरी कर सफल ऑपरेशन किया गया है। अब तक अस्पताल में कुल्हे कि वॉल बदलने के ही ऑपरेशन होते थे। हड्डी रोग विशेषज्ञों ने जोड़ प्रत्यारोपण सफल होने का दावा किया है । यहां आपको बता दे कि बूंदी निवासी बुजुर्ग घर में अचानक से गिरने के बाद उसकी कूल्हे की हड्डी फैक्चर हो गई थी और यहां पर बूंदी अस्पताल में उसका सफल ऑपरेशन कर राहत दी है । भामाशाह कार्ड योजना के माध्यम से निशुल्क आपरेशन किया गया है ।


Body:बूंदी जिला अस्पताल में एक कामयाबी जुड़ गई है । अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने 70 साल के वृद्ध डालचंद के जोड़ का प्रत्यारोपण किया है । कुल्हे की हड्डी प्रत्यारोपण का हॉस्पिटल में पहला ऑपरेशन है अब तक अस्पताल में कुल्हे के वॉल बदलने के ही ऑपरेशन होते थे हड्डी रोग विशेषज्ञ ने जोड़ प्रत्यारोपण सफल होने का दावा किया है। डॉक्टरों का दावा है कि प्रदेश में फिलहाल मरीजों को ऐसी सुविधा मेडिकल कॉलेज में ही संभव थी बूंदी के गैस गोदाम निवासी डालचंद 16 जनवरी को घर में फिसल कर गिर गए थे जिससे कूल्हे की हड्डी फैक्चर हो गई थी । परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले आए यहां कनिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओम प्रकाश धाकड़ ने चेकअप किया ओर एक्सरे जांच में कूल्हे की हड्डी के टुकड़े होने की जानकारी मिली । डॉक्टर ने डालचंद को भर्ती कर लिया घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी डालचंद भामाशाह कार्ड जारी होने से इसके लिए पीएमओ डॉ कैसी मीणा ने जयपुर से विशेष अनुमति लेकर इलाज शुरू करवाया । स्वीकृति आने में 7 से 8 दिन लग गए । इलाज में परिणाम सफल मिले तो परिजनों से सहमति लेकर जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी कर टोटल हिप रिप्लेसमेंट प्लान की ।

डॉक्टर ओमप्रकाश धाकड़ ने परिजनों के स्वीकृति मिलने के बाद सर्जरी शुरू की । सर्जरी में डेढ़ घंटा लग गया डॉक्टरों ने कुल्हे की हड्डी का प्रत्यारोपण किया । सर्जरी में निषेचन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल गुप्ता, इंचार्ज गजानन शामिल थे । आईसीयू में भर्ती डालचंद सर्जरी के बाद स्वस्थ हैं । डॉक्टर धाकड़ ने बताया कि उन्होंने इस प्रकार के ऑपरेशन देवली में पोस्टेड होने के दौरान किए तब से व ऑपरेशन करते हुए आ रहे हैं । उनका पोस्टिंग बूंदी होने के बाद उन्होंने पहली बार बूंदी में ऑपरेशन सफल किया है । निजी अस्पतालों में प्रत्यारोपण के एवज में डेढ़ से ₹2 लाख लग जाते हैं । जिला अस्पताल में कूल्हे की हड्डी का सफल प्रत्यारोपण के बाद मरीजों को सुविधा मिलने की उम्मीद बढ़ी है अब यह सुविधा लगातार जिला अस्पताल में दी जाएगी ।

डालचंद की पत्नी शांताबाई ने बताया कि उसके पति शाहपुरा में जूतों की सिलाई करते थे । सप्ताह में 1 दिन बूंदी आते थे 16 जनवरी को बूंदी आए थे खाना खाने के बाद अचानक गिर गए । हम लोग अस्पताल लेकर आए डॉक्टर ने एक्सरे में कूल्हे की हड्डी फैक्चर होना बताया । कॉलेज और का प्रत्यारोपण की बात कही तो हमारे तो पैर से धरती खिसक गई । बड़ी मुश्किल से घर चला रहे हैं इतने बड़े ऑपरेशन के लिए रुपए कहां से लाए यह सवाल उठ गया था । लेकिन हमने डॉक्टर से बात की तो डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन नहीं किया तो यह चल नहीं पाएंगे पूरे घर का बोझ उनके कंधों पर था । डॉक्टर ने उन्हें भरोसा दिया कि सफल ऑपरेशन भामाशाह योजना में जिला अस्पताल में निशुल्क हो जाएगा उनके प्रयासों से ऑपरेशन हुआ है। अब पत्नी कांता बाई और डालचंद दोनों और डॉक्टर का शुक्रिया अदा और उन्हें दुआ देने से नहीं चूक रहे हैं ।


Conclusion:बूंदी जिला अस्पताल में पहली बार 70 साल के वृद्ध की टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी होने के बाद चिकित्सा विभाग में भी खुशखबरी है । साथ में बूंदी वासियों के लिए भी है राहत की खबर है कि अब उन्हें इस सर्जरी के लिए निजी अस्पतालों तथा बाहर के अस्पतालों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा उन्हें बूंदी के इस अस्पताल में ही यह सुविधा मिल जाएगी । फिलहाल डालचंद स्वस्थ है और चिकित्सक को धन्यवाद दे रहे हैं ।

बाईट- ओमप्रकाश धाकड़ , चिकित्सक
बाईट - डालचंद , पीड़ित
बाईट - कांता बाई , पत्नी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.