ETV Bharat / state

गांवां री सरकार : बूंदी में तीसरे चरण का मतदान जारी, लोगों में उत्साह

बूंदी में पंचायत राज चुनाव के तहत तीसरे चरण में बूंदी-तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह भी दिख रहा है.

bundi news, rajasthan news, panchayat chunav
बूंदी में तीसरे चरण का मतदान जारी
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 12:27 PM IST

बूंदी. जिले में तीसरे चरण के तहत पंचायत राज चुनाव जारी है. यहां पर 2 पंचायत समिति बूंदी और तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान हो रहे है. करीब 2 लाख से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान कर रहे हैं.

बूंदी में तीसरे चरण का मतदान जारी

मतदान केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है. कुछ ग्राम पंचायत तो ऐसी थी, जहां पर मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी-लंबी कतारें लग गई और लोग मतदान शुरू होने का इंतजार करने लगे. जैसे ही 8:00 बजे ग्रामीणों में होड़ मच गई और अपनी-अपनी बारी का इंतजार करने लगे.

पढ़ेंः गांवां री सरकार : उदयपुर में 94 पंचायतों में वोटिंग, 516 सरपंच और 2351 वार्ड पंच पद के लिए मुकाबला

दरअसल, बूंदी पंचायत समिति सिलोर और उलेड़ा ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र पर प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होंने के कारण 2-2 बैलेट यूनिट काम में ली जा रही है. इसके साथ ही, बूंदी पंचायत समिति में खटकड़, माटुंडा, लोईचा और सिलोर पंचायत समिति की डाबी, लक्ष्मीपुरा और तालेड़ा पंचायत समिति में 5000 से अधिक मतदाता मतदान में भाग ले रहे है.

वीडियोग्राफी से रखी जा रही नजर...

63 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंच पदों के लिए चुनाव में 20 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. तालेड़ा पंचायत समिति में 6 और बूंदी पंचायत समिति में 14 मतदान केंद्र शामिल है .

अधिकारीयों की नजर बूथ पर...

बूंदी पंचायत समिति की सिलोर ग्राम पंचायत के 7 मतदान केंद्र और उलेड़ा ग्राम पंचायत के 4 मतदान केंद्रों पर दो-दो बैलट यूनिट प्रयोग में ली जा रही है. वहीं इन इलाकों में 33 जोनल और 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है जो पल-पल की निगरानी रख रहे है और मतदान समाप्ति तक इलाके में ही रहेंगे .

बूंदी. जिले में तीसरे चरण के तहत पंचायत राज चुनाव जारी है. यहां पर 2 पंचायत समिति बूंदी और तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान हो रहे है. करीब 2 लाख से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान कर रहे हैं.

बूंदी में तीसरे चरण का मतदान जारी

मतदान केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है. कुछ ग्राम पंचायत तो ऐसी थी, जहां पर मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी-लंबी कतारें लग गई और लोग मतदान शुरू होने का इंतजार करने लगे. जैसे ही 8:00 बजे ग्रामीणों में होड़ मच गई और अपनी-अपनी बारी का इंतजार करने लगे.

पढ़ेंः गांवां री सरकार : उदयपुर में 94 पंचायतों में वोटिंग, 516 सरपंच और 2351 वार्ड पंच पद के लिए मुकाबला

दरअसल, बूंदी पंचायत समिति सिलोर और उलेड़ा ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र पर प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होंने के कारण 2-2 बैलेट यूनिट काम में ली जा रही है. इसके साथ ही, बूंदी पंचायत समिति में खटकड़, माटुंडा, लोईचा और सिलोर पंचायत समिति की डाबी, लक्ष्मीपुरा और तालेड़ा पंचायत समिति में 5000 से अधिक मतदाता मतदान में भाग ले रहे है.

वीडियोग्राफी से रखी जा रही नजर...

63 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंच पदों के लिए चुनाव में 20 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. तालेड़ा पंचायत समिति में 6 और बूंदी पंचायत समिति में 14 मतदान केंद्र शामिल है .

अधिकारीयों की नजर बूथ पर...

बूंदी पंचायत समिति की सिलोर ग्राम पंचायत के 7 मतदान केंद्र और उलेड़ा ग्राम पंचायत के 4 मतदान केंद्रों पर दो-दो बैलट यूनिट प्रयोग में ली जा रही है. वहीं इन इलाकों में 33 जोनल और 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है जो पल-पल की निगरानी रख रहे है और मतदान समाप्ति तक इलाके में ही रहेंगे .

Intro:बूंदी में पंचायत राज चुनाव के तहत तीसरे चरण में बूंदी - तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में आज मतदान हो रहा है । यहां पर सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया जहां पर लोग उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं और मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ लोगों की जमा है । महिलाओं बुजुर्गों को सभी एक-एक कर मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं ।


Body:बूंदी में तीसरे चरण के तहत पंचायत राज चुनाव जारी है यहां पर बूंदी व तालेड़ा पंचायत समिति की 63 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान जारी है । यहां पर करीब दो लाख से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं ग्रामीण एक-एक कर अपने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे हैं । इस दौरान ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है उत्साह के साथ ग्रामीण अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं मतदान केंद्रों पर महिलाओं पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है यहां आपको बता दें कि कुछ ग्राम पंचायत है तो ऐसी थी जहां पर मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी-लंबी कतारें लग गई और लोग मतदान शुरू होने का इंतजार करने लगे जैसे ही 8:00 बजे तो मतदान करने वाले ग्रामीणों में होड़ मच गई और अपनी अपनी बारी का इंतजार करने लगे । वही बूंदी पंचायत समिति सिलोर और उलेड़ा ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र पर प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होंने के कारण 2-2 बैलेट यूनिट काम में ली जा रही है । वही मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो 10:00 बजे तक 11% मतदान हुआ है जैसे जैसे दोपहर होती जाएगी वैसे-वैसे ग्रामीणों का हुजूम बढ़ता चला जाएगा और मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में भी इजाफा होगा ।

तालेड़ा की डाबी में ग्राम पंचायत में सार्वजनिक 6825 एवं जवाहर सागर बांध पंचायत समिति में सबसे कम 953 मतदाता पंजीकृत है । इसके अलावा बूंदी पंचायत समिति में खटकड़, माटुंडा , लोईचा व सिलोर और तथा तालेड़ा पंचायत समिति की डाबी ,लक्ष्मीपुरा व तालेड़ा पंचायत समिति में 5000 से अधिक मतदाता मतदान में भाग ले रहे है। 63 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंच पदों के लिए चुनाव में 20 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। तालेड़ा पंचायत समिति में 6 एवं बूंदी पंचायत समिति में 14 मतदान केंद्र शामिल है ।

बूंदी पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 247 व पंच पद के लिए 676 तथा तालेड़ा पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 214 एवं पंच पद के लिए 793 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं । बूंदी - तालेड़ा पंचायत समितियों के कुल 131 मतदान केंद्रों के लिए 142 का आवंटन किया गया है । बूंदी पंचायत समिति की सिलोर ग्राम पंचायत के 7 मतदान केंद्र तथा उलेड़ा ग्राम पंचायत के 4 मतदान केंद्रों पर दो-दो बैलट यूनिट प्रयोग में ली जा रही है । वही इन इलाकों में 33 जोनल व 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट ओं की नियुक्ति की है जो पल-पल की निगरानी रख रहे है और मतदान समाप्ति तक इलाके में ही रहेंगे ।


Conclusion:जिले की बूंदी - तालेड़ा ग्राम पंचायत में शांतिपूर्वक मतदान जारी यहां शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा । बाद शाम 5 बजे मतदान हो जाएगा फिर सरपंच एवं पंचो के लिए निर्वाचन होगा । पंचायत राज चुनाव का यह अंतिम दौर है और देर रात्रि तक सरपंच एवं पंचो ने अपने अपने स्तर से पूरी ताकत झोंक दी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.