बूंदी. शहर में देर रात से बारिश का दौर जारी है. जिससे शहर में बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं. शहर के बड़े नालें खतरे के निशान से ऊपर चल रहे हैं. ऐसे में घरों में चार से पांच फीट पानी देखा जा सकता है. वहीं, शहर की एक गौशाला में पानी घुस गया, जिसमें करीब 20 गायों की मौत की खबर सामने रही है.
उधर, शहर के नवल सागर तालाब खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. ऐसे में सदर बाजार में बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं. यहां, सड़कों पर 3 फीट पानी देखा जा सकता है. पानी की रफ्तार इस तरह से थी, की बाइक पानी में बह गई. साथ ही चार कारें भी पानी में बह गईं. देर रात से जारी बारिश से इलाके में लोग पानी की वजह से घरों में ही कैद होने पर मजबूर हो गए हैं. किसी को खान-पान के जरूरी सामान नहीं मिल हैं, जिसे लोगों ने प्रशासन पर व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ेंः बूंदी जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर, कई मार्ग बाधित
वहीं, पानी की तेज बारिश को देखते हुए इलाके में रास्ते पुलिस ने बंद करवा दिए हैं. उधर, बाल चंद पाड़ा की गौशाला में 4 फीट पानी घुस जाने से करीब 20 गायों की पानी में डूबने से मौत की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया. यहां, गौशाला में पानी घुस जाने से गायें बाहर नहीं निकल सकीं और पानी में डूब गईं. वहीं, मृत गायों का बाहर निकाला जा रहा है.
ऐसा ही हाल शहर की विभिन्न कॉलोनियों का है. जिसमें गुरु नानक कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, छत्रपुरा, पुलिस लाइन, रेलवे कॉलोनी, सरकारी आवास कॉलोनी के घरों में पानी घुस गया है. जिससे लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. पानी से लोगों के घरों में दो से तीन फीट पानी घुस गया है. जिसकी वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया है. लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन ने सुबह से ही बारिश के बाद हमारी तरफ आकर नहीं देखा है. खान-पान की व्यवस्था नहीं करवाई है. हालांकि, निचली बस्ती में प्रशासन के लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. यहां, बारिश के बाद प्रशासन खाने के सामान लोगों तक पहुंचा रहा है.