बूंदी. जिले के नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र में बंसोली मोड़ पर रविवार को सरियों से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली जा रहा था. इसी बीच अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बीच सड़क में ही पलट गया, जिससे तीन जन ट्रैक्टर के नीचे दब गए. अचानक हुए इस हादसे में मौके पर ही महावीर नाम का एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं, चालक समेत एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें आसपास के लोगों और पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से देई चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- बूंदी: मनरेगा योजना के तहत 60 हजार 728 परिवारों को मिला रोजगार
इस घटना के बाद देई थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को सीधा करवाया और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.