बूंदी. जिले के फोलाई गांव में घर के बाहर खेल रही 4 वर्षीय मासूम को बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर गेंडोली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
वहीं, हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय भावना मेघवाल अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी अचानक से बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे कुचल दिया. वहीं, परिजनों ने सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग की है.
बता दें कि जिले में कुछ माह पूर्व केशोरायपाटन में बजरी की ट्रॉली पलट जाने से करीब 4 श्रमिकों की मौत का मामला सामने आया था. वहीं, हिंडोली में भी बुजुर्ग महिलाओं को बजरी से भरे वाहन के द्वारा कुचलने का मामला सामने आया था. जिसके बाद भी प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और नतीजा यह रहा कि ऐसे मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.