ETV Bharat / state

बूंदी में आसमान से बरसी आग...पार @50 डिग्री

बूंदी में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले का सर्वाधिक तापमान 50 डिग्री पार रहा. ईटीवी भारत की टीम ने भारत सरकार के मापी यंत्र से तापमान नापा तो 50 डिग्री पार तापमान चला गया. वहीं सुबह 10 बजे के बाद से ही बूंदी सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है.

बूंदी में 50 डिग्री तापमान, 50 degree temperature in bundi
50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
author img

By

Published : May 26, 2020, 5:01 PM IST

बूंदी. राजस्थान में इस वक्त गर्मी से सबका हाल बेहाल है. प्रदेश के बूंदी में तापमान अधिक होने से लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. बूंदी का तापमान इस वक्त 50 डिग्री पहुंच गया है. गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. शहर की सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है.

सुबह से ही गर्मी हवा के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया. यहां तक की सुबह 10 बजे के बाद से ही सड़के सुनसान हो जाती हैं. ईटीवी भारत की टीम ने भारत सरकार के मापक यंत्र से शहर की सड़कों पर खड़े होकर तापमान नापा तो 50 डिग्री तापमान चला गया. इस वक्त जूस और शीतल पेय की दुकानों पर लोग ज्यादा नजर आ रहे हैं. बूंदी नगर परिषद और जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं. तापमान बढ़ने के साथ ही शहर की सड़कों पर प्रशासन की ओर से अभी तक पानी का छिड़काव नहीं करवाया गया है.

पढ़ेंः बूंदीः जिला अस्पताल में एम्बुलेंस चालक हड़ताल पर, अस्पताल परिसर में घरेलू वाहनों पर रोक की मांग

बता दे की मौसम विभाग ने गुरुवार तक प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक जिलों में लू चलने और तापमान बढ़ने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. उसी के तहत राजस्थान के इन जिलों में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. वहीं चिकित्सक भी आमजन को घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं. इसके साथ ही समय-समय पर ठंडे पदार्थों को पीने और घूप में कम से कम निकलने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही बारह निकलने पर नाक, कान और मुंह को ढंक कर निकलने की सलाह दे रहे हैं.

बूंदी. राजस्थान में इस वक्त गर्मी से सबका हाल बेहाल है. प्रदेश के बूंदी में तापमान अधिक होने से लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. बूंदी का तापमान इस वक्त 50 डिग्री पहुंच गया है. गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. शहर की सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है.

सुबह से ही गर्मी हवा के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया. यहां तक की सुबह 10 बजे के बाद से ही सड़के सुनसान हो जाती हैं. ईटीवी भारत की टीम ने भारत सरकार के मापक यंत्र से शहर की सड़कों पर खड़े होकर तापमान नापा तो 50 डिग्री तापमान चला गया. इस वक्त जूस और शीतल पेय की दुकानों पर लोग ज्यादा नजर आ रहे हैं. बूंदी नगर परिषद और जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं. तापमान बढ़ने के साथ ही शहर की सड़कों पर प्रशासन की ओर से अभी तक पानी का छिड़काव नहीं करवाया गया है.

पढ़ेंः बूंदीः जिला अस्पताल में एम्बुलेंस चालक हड़ताल पर, अस्पताल परिसर में घरेलू वाहनों पर रोक की मांग

बता दे की मौसम विभाग ने गुरुवार तक प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक जिलों में लू चलने और तापमान बढ़ने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. उसी के तहत राजस्थान के इन जिलों में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. वहीं चिकित्सक भी आमजन को घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं. इसके साथ ही समय-समय पर ठंडे पदार्थों को पीने और घूप में कम से कम निकलने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही बारह निकलने पर नाक, कान और मुंह को ढंक कर निकलने की सलाह दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.