केशवरायपाटन(बूंदी). जिले के नोताड़ा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक अध्यापक के पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राओं में हडकंप मच गया. जानकारी के अनुसार अध्यापक का कुछ दिनों से तबियत खराब थी. जिससे पिछले दो दिनों से छूट्टी ले रखी थी.
इसपर अध्यापक ने सोमवार को कोरोना का सैम्पल दिया था. जिसकी शाम को कोरोना जांच पॉजिटिव पाई गई. इसकी सूचना पर विद्यालय के अध्यापक और छात्र-छात्राओं में हडकंप मच गया.
पढ़ें: SPECIAL : जोधपुर की हवा में 1 माइक्रोन के प्रदूषण कणों की मौजूदगी...श्वसन तंत्र के लिए खतरा
प्रधानाचार्य कविता शर्मा ने चिकित्सा टीम का सूचना दी जिसपर देईखेड़ा के चिकित्सक पहुंचे और सैंपल के लिए लाखेरी से टीम बुलाई गई. टीम ने अध्यापक के सम्पर्क में आए 31 छात्र-छात्राओं और विद्यालय स्टाफ के 13 जनों के सैंपल लिए.
कोरोना वैक्सीन को लेकर गरमाई सियासत, वैक्सीन कमी के आरोप को पूनिया ने नकारा..
जयपुर में एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर सियासत गरम है. प्रदेश सरकार राजस्थान में वैक्सीन खत्म होने की बात कहती है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कोरोना वैक्सीन की कमी को सिरे से नकारते हैं. साथ ही मुख्यमंत्री पर कोरोना वैक्सीन के मामले में सियासत करने का आरोप लगाते हैं.