ETV Bharat / state

बूंदी: कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला, जांच के लिए जयपुर भेजी गई रिपोर्ट

बूंदी में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज होने की जानकारी मिलने के बाद बूंदी के अस्पताल में एक मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. मरीज की जांच रिपोर्ट जयपुर भिजवा दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे के इलाज की दिशा तय होगी.

bundi news, rajasthan news, बूंदी में कोरोना वायरस, बूंदी अस्पताल में भर्ती, बूंदी में संदिग्ध मरीज
कोरोना वायरस का मरीज
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 5:55 PM IST

बूंदी. जिले में कोरोना वायरस का मरीज संदिग्ध मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. यहां पर आनन-फानन में मरीज को बूंदी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जहां पर चिकित्सा दल मरीज कि लगातार देखरेख कर रहे हैं. मरीज को लगातार खांसी-जुकाम होने की शिकायत है. जिसका इलाज करवाया जा रहा है.

कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला

जानकारी के अनुसार बूंदी के इंदरगढ़ निवासी शोएब शेख चीन में रहकर डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा था और पिछले कुछ माह से ही वहीं पर रह रहा था. चीन में अचानक से पहले कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद शोएब ने बूंदी आने का फैसला लिया और जैसे ही वह एयरपोर्ट पर पहुंचा तो यहां पर उसकी चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग भी की गई. जहां पर उसे खांसी-जुकाम होने की शिकायत चिकित्सक द्वारा बताई गई.

पढ़ेंः पुलिस ने की आमजन से सोशल मीडिया पर संगीन वीडियो वायरल ना करने की अपील

ऐसे में मरीज ने वहां पर तुरंत इलाज लिया और मरीज को राहत भी मिली. लेकिन मरीज को फिर से खांसी-जुकाम होने की शिकायत मिली, तो मरीज के पिता मरीज को बूंदी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर उन्होंने चीन से बूंदी लौटने के दौरान तबीयत नासाज होने की बात कही. चिकित्सकों ने मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा है. चिकित्सकों ने कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू की जांच कर रिपोर्ट को जयपुर भिजवा दिया है. वहीं रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग आगे कुछ कार्रवाई की बात कह रहा है.

बता दें, कि जब चिकित्सा अधिकारियों से मीडिया ने बातचीत करने की कोशिश की तो मीडिया से बातचीत करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों ने मना कर दिया और कहा, कि इस मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा मीडिया से बातचीत करने के लिए मना किया गया है. फिलहाल मरीज का बूंदी आइसोलेशन वार्ड में इलाज जारी है और चिकित्सा दल लगातार मरीज पर निगरानी बनाए हुए हैं. लेकिन कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को लेकर हड़कंप मच गया है.

बूंदी. जिले में कोरोना वायरस का मरीज संदिग्ध मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. यहां पर आनन-फानन में मरीज को बूंदी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जहां पर चिकित्सा दल मरीज कि लगातार देखरेख कर रहे हैं. मरीज को लगातार खांसी-जुकाम होने की शिकायत है. जिसका इलाज करवाया जा रहा है.

कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला

जानकारी के अनुसार बूंदी के इंदरगढ़ निवासी शोएब शेख चीन में रहकर डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा था और पिछले कुछ माह से ही वहीं पर रह रहा था. चीन में अचानक से पहले कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद शोएब ने बूंदी आने का फैसला लिया और जैसे ही वह एयरपोर्ट पर पहुंचा तो यहां पर उसकी चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग भी की गई. जहां पर उसे खांसी-जुकाम होने की शिकायत चिकित्सक द्वारा बताई गई.

पढ़ेंः पुलिस ने की आमजन से सोशल मीडिया पर संगीन वीडियो वायरल ना करने की अपील

ऐसे में मरीज ने वहां पर तुरंत इलाज लिया और मरीज को राहत भी मिली. लेकिन मरीज को फिर से खांसी-जुकाम होने की शिकायत मिली, तो मरीज के पिता मरीज को बूंदी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर उन्होंने चीन से बूंदी लौटने के दौरान तबीयत नासाज होने की बात कही. चिकित्सकों ने मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा है. चिकित्सकों ने कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू की जांच कर रिपोर्ट को जयपुर भिजवा दिया है. वहीं रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग आगे कुछ कार्रवाई की बात कह रहा है.

बता दें, कि जब चिकित्सा अधिकारियों से मीडिया ने बातचीत करने की कोशिश की तो मीडिया से बातचीत करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों ने मना कर दिया और कहा, कि इस मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा मीडिया से बातचीत करने के लिए मना किया गया है. फिलहाल मरीज का बूंदी आइसोलेशन वार्ड में इलाज जारी है और चिकित्सा दल लगातार मरीज पर निगरानी बनाए हुए हैं. लेकिन कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को लेकर हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.