बूंदी. जिले में पंचायती राज चुनाव में एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां पर तालेड़ा पंचायत समिति के गणेशपुरा पंचायत में प्रचार प्रसार के दौरान एक समर्थक द्वारा मतदाताओं को 500-500 के नोटों को लुटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद आचार संहिता की भी धज्जियां उड़ती भी नजर आ रही है. इस मामले में निर्वाचन विभाग ने कहा है कि मामले की जांच करवाई जा रही है, जैसा भी होगा उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढें- Exclusive: सरपंच चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड किए कायम, Education को बताया पहली प्राथमिकता
यहां वीडियो में एक शख्स भीड के बीच में नोट फेंक रहा है और भीड़ में लोग भगदड़ मचा नोट लेने के लिए हंगामा कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद इसे आचार संहिता का उल्लंघन भी माना जा रहा है. इस मामले में अधिकारियों को जानकारी भी दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच करवाई जा रही है. मामले में दोषियों या प्रत्याशी पर कार्रवाई करनी पड़े तो प्रशासन उसके लिए भी तैयार है.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग इस वीडियो पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और आचार संहिता की धज्जियां उड़ती भी नजर आ रही है. अब देखना होगा कि प्रशासन आदर्श आचार संहिता में किस तरीके से कार्रवाई कर पाता है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020ः तीसरे चरण का थम गया चुनावी शोर, 29 जनवरी को होगा मतदान
उधर मामले में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार का कहना है कि वीडियो वायरल की जानकारी हमें मिली है और उसके लिए संबंधित अधिकारियों को जांच कराने के लिए भेजा गया है. जैसे ही जांच में मामला सही पाया गया तो समर्थक या प्रत्याशी पर कार्रवाई करनी पड़े तो प्रशासन उसके लिए भी मुस्तैद है. इस तरीके से आदर्श आचार संहिता का पालन हो इसको लेकर अधिकारियों को पूरी तरह से सतर्क रहने के लिए कहा गया है.