ETV Bharat / state

SPECIAL : इस गर्मी नहीं मिलेगा गन्ने का जूस, खेतों में पड़े-पड़े गन्ने हो रहे खराब - lockdown effect in rajasthan

गर्मियों के सीजन में ठंडक का एहसास कराने वाला गन्ने का जूस शायद ही इस गर्मी में लोगों को मिल पाएगा, क्योंकि खेतों में पड़ें-पड़े गन्ने सूख चुके हैं और इन्हें खरीदने वाला कोई नहीं है. इससे गन्ना किसानों की चिंता और भी बढ़ गई है.

bundi latest news, राजस्थान में लॉकडाउन के प्रभाव, lockdown effect in rajasthan, Sugarcane farming affected by lockdown
गन्ने की खेती लॉकडाउन से हुई प्रभावित
author img

By

Published : May 3, 2020, 6:57 PM IST

Updated : May 4, 2020, 8:42 AM IST

बूंदी. गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है और गर्मी के सीजन में बूंदी के हर चौराहों पर गन्ने के ठेले लगा करते थे. इन ठेलो पर लोगों की भीड़ लगा करती थी और लोग गर्मी से बचने के लिए गन्ने के ज्यूस का सहारा लेते थे और अपने आप को शीतल पेय पीकर राहत पहुंचाते थे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब ना गन्ने के ठेले लगे ना उन किसानों से गन्ना खरीदा गया.

गन्ने की खेती लॉकडाउन से हुई प्रभावित

किसानों ने हर साल की तरह ही गन्ने की फसल की उपज तो की. लेकिन इन किसानों के पास व्यापारी नहीं पहुंचे. जिसके चलते खेतों में खड़ा हुआ गन्ना अब धीरे-धीरे सूखने लगा है. गन्ने की मिठास अब लॉक डाउन और कोरोना वायरस के चलते फीकी पड़ती नजर आ रही है.

bundi latest news, राजस्थान में लॉकडाउन के प्रभाव, lockdown effect in rajasthan, Sugarcane farming affected by lockdown
किसानों की बढ़ी चिंता

दूसरे राज्यों में भी बेचा जाता है गन्ना

इस गर्मी के सीजन में तो खेतों में व्यापारियों की भीड़ उमड़ा करती थी और किसानों द्वारा 2 हजार प्रति क्विंटल गन्ना बेचा जाता था. देसी और अंग्रेजी गन्ने की बढ़ी डिमांड बूंदी में हुआ करती थी. सबसे बड़ी बात यह है कि बूंदी में सबसे ज्यादा गन्ने की खेती की जाती है और बड़ी मात्रा में जिले के किसान गन्ने की खेती को कर यहां से दूसरे राज्यों में गन्ने को बेचते हैं.

bundi latest news, राजस्थान में लॉकडाउन के प्रभाव, lockdown effect in rajasthan, Sugarcane farming affected by lockdown
गन्ने के रस से गुड़ तैयार करने की प्रक्रिया की तस्वीर

यह भी पढ़ें- Lockdown Effect: तरबूज और खरबूज की फसल भी किसानों के लिए बनी मुसीबत, कम कीमत पर बेचने पर मजबूर

इन इलाकों में होती है ज्यादा खेती

जिले के केशोरायपाटन, बड़ा नया गांव, बड़ोदिया, अलोद, दबलाना, हिंडोली सहित कई इलाकों में हजारों की संख्या में किसान गन्ने की खेती किया करते हैं. हर साल रकबा बढ़ता जाता है और गन्ने के किसान अपने स्तर पर दूसरे राज्यों के व्यापारियों को गन्ना को बेचा करते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है. इस लॉकडाउन के चलते ना तो गन्ने तोड़ने के लिए किसानों को मजदूर मिले और ना ही व्यापारी किसानों के पास पहुंचे.

bundi latest news, राजस्थान में लॉकडाउन के प्रभाव, lockdown effect in rajasthan, Sugarcane farming affected by lockdown
गन्ने से तैयार किए गए गुड़

किसानों बताते हैं कि वे खुद गन्ने को अपने स्तर पर काट रहे हैं. हमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. क्योंकि गन्ने के भाव मन मुताबिक मिल जाते थे लेकिन 1% भी गन्ना नहीं बिका पाया है. जिसके चलते नुकसान उठाना पड़ा है.

गन्ने से तैयार कर रहे गुड़

इसके पीछे किसानों का मानना है कि गुड बना लेंगे तो गुड़ तो बाद में भी बिक जाएगा. लेकिन अगर हमने समय रहते गन्ने की फसल को काटा नहीं, तो गन्ने की फसल इस कड़ी धूप में सुख जाएगी. उसका नुकसान भारी होगा. लेकिन हम इस गन्ने को काट रहे हैं और गुड़ बना रहे हैं और गुड़ के भेलियों को इकठ्ठा कर रहे हैं. बाद में लॉक डाउन खुलने पर शहर में बेच देंगे थोड़ा सा मुनाफा हमें भी हो जाएगा. किसानों ने बताया कि उन्हें गुड़ के कम दाम मिलते हैं. वहीं सीधे गन्ना बेचने से अधिक कमाई होती थी.

यह भी पढ़ें- CM के जन्मदिन पर BJP ने मांगा तोहफा, अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को लाएं घर, 5,000 रुपए और 50 किलो अनाज भी दें

गन्ना किसानों ने ईटीवी भारत के माध्यम से मांग की है कि जल्द उन्हें सरकार मुआवजा दें, ताकि उनका घर खर्च चल सके, क्योंकि लाखों का खर्च और लाखों का नुकसान किसानों को गन्ना की खेती में हुआ है और अपनी मिठास घोलने वाला बूंदी का गन्ना इस बार फीका पड़ता नजर आ रहा है.

बूंदी. गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है और गर्मी के सीजन में बूंदी के हर चौराहों पर गन्ने के ठेले लगा करते थे. इन ठेलो पर लोगों की भीड़ लगा करती थी और लोग गर्मी से बचने के लिए गन्ने के ज्यूस का सहारा लेते थे और अपने आप को शीतल पेय पीकर राहत पहुंचाते थे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब ना गन्ने के ठेले लगे ना उन किसानों से गन्ना खरीदा गया.

गन्ने की खेती लॉकडाउन से हुई प्रभावित

किसानों ने हर साल की तरह ही गन्ने की फसल की उपज तो की. लेकिन इन किसानों के पास व्यापारी नहीं पहुंचे. जिसके चलते खेतों में खड़ा हुआ गन्ना अब धीरे-धीरे सूखने लगा है. गन्ने की मिठास अब लॉक डाउन और कोरोना वायरस के चलते फीकी पड़ती नजर आ रही है.

bundi latest news, राजस्थान में लॉकडाउन के प्रभाव, lockdown effect in rajasthan, Sugarcane farming affected by lockdown
किसानों की बढ़ी चिंता

दूसरे राज्यों में भी बेचा जाता है गन्ना

इस गर्मी के सीजन में तो खेतों में व्यापारियों की भीड़ उमड़ा करती थी और किसानों द्वारा 2 हजार प्रति क्विंटल गन्ना बेचा जाता था. देसी और अंग्रेजी गन्ने की बढ़ी डिमांड बूंदी में हुआ करती थी. सबसे बड़ी बात यह है कि बूंदी में सबसे ज्यादा गन्ने की खेती की जाती है और बड़ी मात्रा में जिले के किसान गन्ने की खेती को कर यहां से दूसरे राज्यों में गन्ने को बेचते हैं.

bundi latest news, राजस्थान में लॉकडाउन के प्रभाव, lockdown effect in rajasthan, Sugarcane farming affected by lockdown
गन्ने के रस से गुड़ तैयार करने की प्रक्रिया की तस्वीर

यह भी पढ़ें- Lockdown Effect: तरबूज और खरबूज की फसल भी किसानों के लिए बनी मुसीबत, कम कीमत पर बेचने पर मजबूर

इन इलाकों में होती है ज्यादा खेती

जिले के केशोरायपाटन, बड़ा नया गांव, बड़ोदिया, अलोद, दबलाना, हिंडोली सहित कई इलाकों में हजारों की संख्या में किसान गन्ने की खेती किया करते हैं. हर साल रकबा बढ़ता जाता है और गन्ने के किसान अपने स्तर पर दूसरे राज्यों के व्यापारियों को गन्ना को बेचा करते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है. इस लॉकडाउन के चलते ना तो गन्ने तोड़ने के लिए किसानों को मजदूर मिले और ना ही व्यापारी किसानों के पास पहुंचे.

bundi latest news, राजस्थान में लॉकडाउन के प्रभाव, lockdown effect in rajasthan, Sugarcane farming affected by lockdown
गन्ने से तैयार किए गए गुड़

किसानों बताते हैं कि वे खुद गन्ने को अपने स्तर पर काट रहे हैं. हमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. क्योंकि गन्ने के भाव मन मुताबिक मिल जाते थे लेकिन 1% भी गन्ना नहीं बिका पाया है. जिसके चलते नुकसान उठाना पड़ा है.

गन्ने से तैयार कर रहे गुड़

इसके पीछे किसानों का मानना है कि गुड बना लेंगे तो गुड़ तो बाद में भी बिक जाएगा. लेकिन अगर हमने समय रहते गन्ने की फसल को काटा नहीं, तो गन्ने की फसल इस कड़ी धूप में सुख जाएगी. उसका नुकसान भारी होगा. लेकिन हम इस गन्ने को काट रहे हैं और गुड़ बना रहे हैं और गुड़ के भेलियों को इकठ्ठा कर रहे हैं. बाद में लॉक डाउन खुलने पर शहर में बेच देंगे थोड़ा सा मुनाफा हमें भी हो जाएगा. किसानों ने बताया कि उन्हें गुड़ के कम दाम मिलते हैं. वहीं सीधे गन्ना बेचने से अधिक कमाई होती थी.

यह भी पढ़ें- CM के जन्मदिन पर BJP ने मांगा तोहफा, अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को लाएं घर, 5,000 रुपए और 50 किलो अनाज भी दें

गन्ना किसानों ने ईटीवी भारत के माध्यम से मांग की है कि जल्द उन्हें सरकार मुआवजा दें, ताकि उनका घर खर्च चल सके, क्योंकि लाखों का खर्च और लाखों का नुकसान किसानों को गन्ना की खेती में हुआ है और अपनी मिठास घोलने वाला बूंदी का गन्ना इस बार फीका पड़ता नजर आ रहा है.

Last Updated : May 4, 2020, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.