केशवरायपाटन (बूंदी). चंबल नदी में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई. मृतक छात्रा सुनीता अपनी दो चचेरी बहनों के साथ चंबल नदी में नहाने गई थी, जहां गहरे पानी में जाने से छात्रा डूब गई. बहन को डूबता देख उसकी दो चचेरी बहनों ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों बहनें भी गहरे पानी में डूबने लगीं.
घटना बूंदी जिले के कापरेन थाना क्षेत्र डोलर गांव की है. सुनीता अपनी चचेरी बहनों के साथ चंबल नदी में रोज की तरह नहाने गई थी. नदी को पार करने के लिए एक छोर से दूसरे छोर की ओर जा रही थी. तभी लौटते समय वह गहरे पानी में डूबने गई. सुनीता को डूबता देख बहनों ने भी नदी में छलांग लगा दी.
पढ़ें: भूकंप के झटकों से हिला राजस्थान का बीकानेर, रिक्टर स्केल पर 4.3 आंकी गई तीव्रता
लेकिन दोनों बहनें भी नदी में डूबने लगीं तो किनारे पर कपड़े धो रही उनकी सहेली ने मदद के लिए आवाज लगाई. जिसके बाद पास ही में नहा रहे चंबल घड़ियाल चौकी के वनकर्मी दौड़े और उन्होंने दोनों बहनों को बाहर निकाल लिया. लेकिन सुनीता को बचाया नहीं जा सका. मृतक छात्रा बीए सेकंड ईयर में थी. घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग नदी किनारे एकत्रित हो गए.
जिसके बाद केशवरायपाटन पुलिस और पुलिस उपाधीक्षक दीपक गर्ग भी मौके पर पहुंचे. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और वनविभाग के लोगों ने छात्रा का शव नदी से बाहर निकाल लिया. पुलिस ने शव का राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. गांव में घटना के बाद सन्नाटा पसर गया है.