बूंदी. मध्य प्रदेश के हरदा जिले में रहने वाली भारतीय नागरिक रीना गहलोद के साथ सऊदी अरब में हुए अत्याचार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. भारत सरकार से विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. विदेश में संकट ग्रस्त भारतीयों की सहायता के लिए कार्य करने वाले राजस्थान के कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को जंतर मंतर पर यह प्रदर्शन किया गया.
बूंदी जिले से गए लोगों ने ने रीना गहलोद की सऊदी अरब से शीघ्र सुरक्षित भारत वापसी और उनके साथ मारपीट करने वाले अरबी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने कहा कि विदेश में भारतीयों के साथ मारपीट और उन्हें इस तरह बंधक बनाकर काम करवाना असहनीय है. देश के 130 करोड़ भारतीय किसी भी भारतीय नागरिक के साथ मारपीट बर्दाश्त नहीं करेंगे.
रीना का सात दिन से नहीं हुआ परिजनों से संपर्क-
सऊदी अरब में रीना गहलोद से पिछले 7 दिनों से परिवार सहित किसी का भी संपर्क नहीं हुआ है और उनका फोन लगातार बंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर रीना गहलोद का ऑडियो संदेश मिला जिसमें वह भारत आने की बात कहती नजर आ रही है. इस वीडियो में वह कथित मालिक पर मारपीट की बात भी कह रही है. अपने ऑडियो संदेश में रीना गहलोद ने कहा कि कथित मालिक मारपीट के बाद उसे एक सऊदी अरब के एक सरकारी कार्यालय में छोड़ गया है जहां पर उस पर किसी दूसरे व्यक्ति के घर में काम करने का दबाव बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में स्कूल बंद होने से अटका मिड डे मील, अब घर-घर जाकर बच्चों को देंगे दाल, तेल और मसाले
रीना वीडियो में वतन वापसी की बात कह रही हैं. सऊदी अरब में पिछले 11 महीने से रीना गहलोद से एक घर में बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा था. इस मामले में रीना गहलोद की बेटी वैशाली ने भी एक वीडियो जारी कर मां से संपर्क नहीं होने और मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की थी और वतन वापसी की भी मांग की है.
राष्ट्रपति के नाम देंगे ज्ञापन-
रीना गहलोद की सकुशल भारत वापसी की मांग को लेकर कांग्रेस नेता राष्ट्रपति भवन जाएंगे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन देंगे. कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि राष्ट्रपति भवन से इस मामले में हस्तक्षेप किया जायेगा और रीना को शीघ्र न्याय मिलेगा.