बूंदी. बॉलीवुड फिल्म पप्पू पनौती के लिए चौथ माता मंदिर में फिल्म का मुहुर्त शूट फिल्माया गया. मंदिर में माता रानी की पूजा अर्चना करने आने का सीन फिल्माया गया. जमीदार का किरदार निभा रहे अभिनेता शरत सक्सेना अपने लेफ्ट हैंड बद्री प्रदीप काबरा ,पंडित बृजेंद्र मिश्र व अन्य लोगों के साथ मंदिर में पूजा करने आते हैं.
शूटिंग के लिए सोमवार सुबह से ही मंदिर को रंग रोगन व अन्य सामानों से सजाया गया. जिसके लिये यूनिट की टीम सुबह ही तैयारी में जुट गई और फिल्म के लिए सेट को तैयार किया गया. फिल्म के मुहुर्त शूट के अवसर पर फिल्म प्रोडूसर भवानी शंकर योगी, गौरी शंकर योगी, डायरेक्टर जितेंद्र सिंह नरूका ,अभिनेता शरत सक्सैना, राजेश भाटी, विकास शर्मा, प्रदीप काबरा, बृजेंद्र मिश्रा ,राजीव मिश्रा, उर्मिला शर्मा मास्टर क्रिश ठाकुर ,डीओपी सतवीर तूर, आर्ट निदेशक विजय श्रीवास्तव सहित फिल्म की प्रोडक्शन यूनिट मौजूद रही. चौथ माता मंदिर में फिल्म शूटिंग होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग शूटिंग देखने चौथ माता मंदिर पहुंच गए जिन्हें नियंत्रण करने के लिए बाउंसरों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
आपको बता दें कि पप्पू पनोती की शूटिंग बूंदी शहर में 28 दिन तक चलेगी जहां शहर में जगह जगह शूटिंग होगी. फिल्म में आधा दर्जन बॉलीवुड कलाकार एवं कई विलेन कलाकार काम कर रहे हैं. इस मूवी में गांव के जमादार एवं गरीब गांव के बच्चे बीच ब्याज से पैसे लेकर स्ट्रगल करके अच्छे मुकाम तक पहुंच जाना ही मूवी का सार बताया गया है.