बूंदी. पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार को जिले की गांव री सरकार चुनने के लिए बूंदी के हिंडोली और नैनवा पंचायत समिति की 75 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से ही मतदान जारी है. इन ग्राम पंचायतों के करीब 2 लाख 52 हजार 648 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
वहीं कड़ाके की सर्द होने के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली. इसके अलावा हिंडोली में 17 और नैनवा में 5 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है.और मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. इन पंचायतों में 26 ग्राम पंचायत ऐसी हैं, जहां पर अलग से वीडियो ग्राफर वीडियोग्राफी कर रहे हैं .
पढ़ें: बूंदी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ
बता दें, कि यहां पर हिंडोली के सथूर और नैनवा के जेतपुरा और फूलता में ईवीएम खराब हो गई थी. जिसे रिजर्व टीम ने तत्काल ईवीएम को बदला. वहीं सभी जगहों पर 5 मिनट से अधिक मतदान प्रभावित हुआ.
वहीं हिंडोली के काछोला ग्राम पंचायत में ईवीएम खराब हो जाने के चलते करीब 1 घंटे तक मतदान रुका रहा जिसके चलते मतदान करने आए लोगों में गहमा-गहमी जैसा माहौल हो गया था.जानकारी के मुताबिक बूंदी के हिंडोली और नैनवा में सुबह दस बजे तक करीब 12% मतदान हुआ.