ETV Bharat / state

बूंदी और नैनवा की 75 पंचायत समितियों में दूसरे चरण का मतदान शुरू - बूंदी की खबर

पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण में आज हिंडोली और नैनवा पंचायत समिति की 75 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है. यहां पर करीब 2 लाख 52 हजार 648 मतदाता मतदान कर रहे हैं.

panchayat election starts in bundi,दूसरे चरण का मतदान,संवेदनशील मतदान केंद्र,Second phase voting,बूंदी की खबर,नैनवा पंचायत समिति
75 पंचायत समितियों में दूसरे चरण का मतदान
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 12:55 PM IST

बूंदी. पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार को जिले की गांव री सरकार चुनने के लिए बूंदी के हिंडोली और नैनवा पंचायत समिति की 75 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से ही मतदान जारी है. इन ग्राम पंचायतों के करीब 2 लाख 52 हजार 648 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

75 पंचायत समितियों में दूसरे चरण का मतदान शुरू

वहीं कड़ाके की सर्द होने के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली. इसके अलावा हिंडोली में 17 और नैनवा में 5 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है.और मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. इन पंचायतों में 26 ग्राम पंचायत ऐसी हैं, जहां पर अलग से वीडियो ग्राफर वीडियोग्राफी कर रहे हैं .

पढ़ें: बूंदी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ

बता दें, कि यहां पर हिंडोली के सथूर और नैनवा के जेतपुरा और फूलता में ईवीएम खराब हो गई थी. जिसे रिजर्व टीम ने तत्काल ईवीएम को बदला. वहीं सभी जगहों पर 5 मिनट से अधिक मतदान प्रभावित हुआ.

वहीं हिंडोली के काछोला ग्राम पंचायत में ईवीएम खराब हो जाने के चलते करीब 1 घंटे तक मतदान रुका रहा जिसके चलते मतदान करने आए लोगों में गहमा-गहमी जैसा माहौल हो गया था.जानकारी के मुताबिक बूंदी के हिंडोली और नैनवा में सुबह दस बजे तक करीब 12% मतदान हुआ.

बूंदी. पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार को जिले की गांव री सरकार चुनने के लिए बूंदी के हिंडोली और नैनवा पंचायत समिति की 75 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से ही मतदान जारी है. इन ग्राम पंचायतों के करीब 2 लाख 52 हजार 648 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

75 पंचायत समितियों में दूसरे चरण का मतदान शुरू

वहीं कड़ाके की सर्द होने के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली. इसके अलावा हिंडोली में 17 और नैनवा में 5 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है.और मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. इन पंचायतों में 26 ग्राम पंचायत ऐसी हैं, जहां पर अलग से वीडियो ग्राफर वीडियोग्राफी कर रहे हैं .

पढ़ें: बूंदी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ

बता दें, कि यहां पर हिंडोली के सथूर और नैनवा के जेतपुरा और फूलता में ईवीएम खराब हो गई थी. जिसे रिजर्व टीम ने तत्काल ईवीएम को बदला. वहीं सभी जगहों पर 5 मिनट से अधिक मतदान प्रभावित हुआ.

वहीं हिंडोली के काछोला ग्राम पंचायत में ईवीएम खराब हो जाने के चलते करीब 1 घंटे तक मतदान रुका रहा जिसके चलते मतदान करने आए लोगों में गहमा-गहमी जैसा माहौल हो गया था.जानकारी के मुताबिक बूंदी के हिंडोली और नैनवा में सुबह दस बजे तक करीब 12% मतदान हुआ.

Intro:पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण में आज हिंडोली व नैनवा पंचायत समिति की 75 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है । यहां पर करीब 2 लाख 52 हजार 648 मतदाता मतदान का प्रयोग कर रहे हैं । सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ जहां पर विभिन्न इलाकों में ग्रामीणों का हुजूम मतदान केंद्र पर पहुंचा तो कई इलाके में ठंड का प्रकोप होने के चलते मतदान केंद्रों सुने दिखाई दिए । वही आधा दर्जन इलाको में ईवीएम मशीने खराब हो गयी यहां उन्हें बदलकर फिर से मतदान शुरू करवाया गया ।


Body:बूंदी - गांव री सरकार चुनने के लिए आज पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण में बूंदी के हिंडोली व नैनवा पंचायत समिति के 75 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान जारी है । यहां पर सुबह 8:00 बजे सही मतदान शुरू हो गया था इलाके में कड़ाके की ठंड होने की वजह से कई जगहों पर ग्रामीणों का मतदान केंद्रों पर भारी उत्साह है तो कहीं पर कोहरे के चलते मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ कम नजर आ रही है और वहां सुने सुने मतदान केंद्र नजर आ रहे हैं । यहां आपको बता दें कि 75 ग्राम पंचायतों के 2 लाख 52 हजार 648 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं । यहां पर प्रशासन ने हिंडोली में 17 संवेदनशील और नैनवा में 5 संवेदनशील मतदान केंद्रों को बनाया है जहां पर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद है और शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है वही इन पंचायतों में 26 ग्राम पंचायत है ऐसी है जहां पर अलग से वीडियो ग्राफर वीडियोग्राफी कर रहे हैं ।

उधर 8:00 बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ तो कई इलाकों में ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत आई । यहां पर हिंडोली के सथूर व नैनवा के जेतपुरा एवं फूलता में ईवीएम मशीन खराब हो गई यहां पर रिजर्व टीम ने ईवीएम मशीन को बदला । सभी जगह पर 5 मिनट से अधिक मतदान प्रभावित हुआ वहीं हिंडोली के काछोला ग्राम पंचायत में ईवीएम मशीन खराब हो जाने के चलते करीब 1 घंटे तक मतदान रुका रहा जिससे चलते मतदान करने आए लोगों में गहमा गहमी जैसा माहौल हो गया । लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई यहां पर मौके पर पहुंची रिजर्व टीम ईवीएम मशीन को दुरुस्त करने में लगी हुई है ।



Conclusion:वही 10:00 बजे तक बूंदी के हिंडोली व नैनवा में अब तक 12% मतदान हो चुका है और जैसे जैसे इलाकों में धूप निकलती जा रही है वैसे-वैसे मतदान केंद्रों पर ग्रामीणों का जमघट लगने लगा है और भीड़ वहां पहुंच रही है दोपहर तक आने तक मतदान प्रतिशत में भी इजाफा होगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.