ETV Bharat / state

बूंदी में बारिश से बिगड़े हालात, खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां - bundi news

बूंदी में लगातार बुधवार को सुबह से बारिश का दौर जारी है. ऐसे में 6 घंटे की इस बारिश ने प्रशासन के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है. वहीं जिले में करीब आधा दर्जन नदी-नाले उफान पर होने से नदी की पुलिया पर पानी की चादर चल रही है. शहर की दोनों झीलें खतरे के निशान पर चलने से निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया है. आकोदा नाले में दो बाइक सवार पानी में बह गए. जिनमें से एक की मौत हो गई.

बूंदी में बारिश से बिगड़े हालात, bundi news, खतरे के निशान से उपर नदीयां
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 11:43 PM IST

बूंदी. शहर में बुधवार को सुबह से बारिश हो रही है. जिले में करीब आधा दर्जन नदी नाले उफान पर होने से नदी की पुलिया पर पानी की चादर चल रही है. शहर की दोनों झीले खतरे के निशान पर चलने से निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया है. दबलाना थाना क्षेत्र के आकोदा नाले में दो बाइक सवार पानी में बह गए. जिनमें से ग्रामीणों ने एक को तो बचा लिया लेकिन दूसरे को बचाने में असफल रहे. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. करीब 6 घंटे की इस बारिश में 3 इंच बरसात दर्ज की गई है.

बूंदी में बारिश से बिगड़े हालात

यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह निर्विरोध होंगे राजस्थान से राज्यसभा सांसद, 14 महीने बाद खुलेगा कांग्रेस का खाता

वहीं बूंदी के जैत सागर व नवल सागर तालाब में पानी के आवक के चलते उनके गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है. दोनो ही तालाब ओवरफ्लो चलने से पानी का स्तर तेज हो रहा है. जिससे सदर बाजार, नागदी बाजार, मीरा गेट, महावीर कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में जलभराव हो गया है. जिसके चलते लोगों के मकानों में पानी भर गया है.

लोगों का कहना है कि प्रत्येक बारिश के बाद इसी तरह के हालात बन जाते हैं. मकानों में पानी भर जाता है और खाने पीने की समस्या बनती है, लेकिन क्या करें हमारी कोई नही सुनता है. बूंदी में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. गांवों में भी इस तरीके से हालात हैं. बूंदी जिले के गुढ़ा बांध में 34 फीट भराव क्षमता है. यहां बारिश ज्यादा होने से प्रशासन की ओर से बांध के 4 गेटों को 3 फिट तक खोला है. जिससे पानी की आवक तेज हो गई है. तो आसपास के इलाकों में भी खतरा मंडराने लगा है. जिले के गेण्डोली इलाके में नदी उफान पर चल रही है. यहां 8 से 10 फिट की चादर चलने से बूंदी - गेण्डोली मार्ग बाधित हो गया है. वहीं शहर में सदर बाजार, बहादुर सिंह सर्किल और पुलिस लाइन रोड पर पानी की चादर देखी जा सकती है. वहीं महावीर कॉलोनी में बाढ़ जैसे हालात बन जाने से काफ़ी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: उत्तर-पश्चिम रेलवे ने की 4 ट्रेनें रद्द, 5 के मार्ग परिवर्तित...देखें लिस्ट

वहीं इस बारिश का पानी मौत भी बन कर आया है. जिले के दबलाना थाना इलाके के आकोदा के नाले में बाइक सवार दो युवक पानी में बह गए. गनीमत यह रही कि ग्रामीणों को जैसा ही पता लगा तो, ग्रामीणों ने बाइक को रेस्क्यू कर एक व्यक्ति को तो निकाल लिया जबकि दूसरा युवक पानी में बह गया जिससे उसकी मौत हो गई. बारिश से जिले की एक दर्जन नदियां उफान पर चल रही हैं यहां नदियों के उफान होने के चलते रास्ते जाम हो गए हैं. मेज नदी, चंबल नदी, घोड़ा पछाड़, तालेड़ा नदी सहित अन्य नदीयां के उफान पर होने के चलते इलाकों के लोग पानी में डूब गए हैं.

बूंदी. शहर में बुधवार को सुबह से बारिश हो रही है. जिले में करीब आधा दर्जन नदी नाले उफान पर होने से नदी की पुलिया पर पानी की चादर चल रही है. शहर की दोनों झीले खतरे के निशान पर चलने से निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया है. दबलाना थाना क्षेत्र के आकोदा नाले में दो बाइक सवार पानी में बह गए. जिनमें से ग्रामीणों ने एक को तो बचा लिया लेकिन दूसरे को बचाने में असफल रहे. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. करीब 6 घंटे की इस बारिश में 3 इंच बरसात दर्ज की गई है.

बूंदी में बारिश से बिगड़े हालात

यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह निर्विरोध होंगे राजस्थान से राज्यसभा सांसद, 14 महीने बाद खुलेगा कांग्रेस का खाता

वहीं बूंदी के जैत सागर व नवल सागर तालाब में पानी के आवक के चलते उनके गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है. दोनो ही तालाब ओवरफ्लो चलने से पानी का स्तर तेज हो रहा है. जिससे सदर बाजार, नागदी बाजार, मीरा गेट, महावीर कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में जलभराव हो गया है. जिसके चलते लोगों के मकानों में पानी भर गया है.

लोगों का कहना है कि प्रत्येक बारिश के बाद इसी तरह के हालात बन जाते हैं. मकानों में पानी भर जाता है और खाने पीने की समस्या बनती है, लेकिन क्या करें हमारी कोई नही सुनता है. बूंदी में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. गांवों में भी इस तरीके से हालात हैं. बूंदी जिले के गुढ़ा बांध में 34 फीट भराव क्षमता है. यहां बारिश ज्यादा होने से प्रशासन की ओर से बांध के 4 गेटों को 3 फिट तक खोला है. जिससे पानी की आवक तेज हो गई है. तो आसपास के इलाकों में भी खतरा मंडराने लगा है. जिले के गेण्डोली इलाके में नदी उफान पर चल रही है. यहां 8 से 10 फिट की चादर चलने से बूंदी - गेण्डोली मार्ग बाधित हो गया है. वहीं शहर में सदर बाजार, बहादुर सिंह सर्किल और पुलिस लाइन रोड पर पानी की चादर देखी जा सकती है. वहीं महावीर कॉलोनी में बाढ़ जैसे हालात बन जाने से काफ़ी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: उत्तर-पश्चिम रेलवे ने की 4 ट्रेनें रद्द, 5 के मार्ग परिवर्तित...देखें लिस्ट

वहीं इस बारिश का पानी मौत भी बन कर आया है. जिले के दबलाना थाना इलाके के आकोदा के नाले में बाइक सवार दो युवक पानी में बह गए. गनीमत यह रही कि ग्रामीणों को जैसा ही पता लगा तो, ग्रामीणों ने बाइक को रेस्क्यू कर एक व्यक्ति को तो निकाल लिया जबकि दूसरा युवक पानी में बह गया जिससे उसकी मौत हो गई. बारिश से जिले की एक दर्जन नदियां उफान पर चल रही हैं यहां नदियों के उफान होने के चलते रास्ते जाम हो गए हैं. मेज नदी, चंबल नदी, घोड़ा पछाड़, तालेड़ा नदी सहित अन्य नदीयां के उफान पर होने के चलते इलाकों के लोग पानी में डूब गए हैं.

Intro:बूंदी में लगातार सुबह से बारिश का दौर जारी है ऐसे में 6 घंटे की इस बारिश ने प्रशासन की सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है वहीं जिले में करीब आधा दर्जन नदी नाले उफान पर होने से नदी की पुलिया पर पानी की चादर चल रही है। वहीं शहर की दोनों झीले खतरे के निशान पर चलने से निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया है । दबलाना थाना इलाके के आकोदा नाले में दो बाइक सवार पानी के बाहों में बह गए जिनमें से ग्रामीणों ने एक को तो बचा लिया लेकिन दूसरे को बचा नहीं पाए जिसके चलते उसकी मौत हो गई । करीब 6 घंटे की इस बारिश में 3 इंच बरसात दर्ज की गई है ।


Body:राजस्थान के बूंदी में लगातार सुबह से बारिश का दौर जारी है जिसके चलते शहर ही नहीं गांवों में भी हालात बद से बदतर हो गए हैं। बूंदी शहर की अगर बात करें तो बूंदी शहर की सड़के दरिया में तब्दील हो गई है जिन सड़कों पर वाहन चला करते थे उन पर आज नदी की तरह पानी का नजारा देखने को मिला है। पूरा शहर मानो नदी में तब्दील हो गया है सड़कों पर एक से दो फीट पानी बहता हुआ नजर आ रहा है । बूंदी के जैत सागर व नवल सागर तालाब में पानी की आवक के चलते उनके गेट 4 -4 खोलकर पानी की निकासी की गई है ओर दोनो ही तालाब ओवरफ्लो चलने से पानी का स्तर तेज हो रहा है जिससे सदर बाजार , नागदी बाजार , मीरा गेट , महावीर कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में जलभराव हो गया है जिसके चलते लोगों के मकानों में पानी भर गया है ।

लोगों का कहना है कि प्रत्येक बारिश के बाद इसी तरह बन जाते हैं और मकानों में पानी भर जाता है खाने पीने की समस्या बनती है लेकिन क्या करें हमारी कोई नही सुनता है । बूंदी में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं गांव में भी इस तरीके से हालात है बूंदी जिले के गुढ़ा बांध में 34 फीट भराव क्षमता है यहां बारिश ज्यादा होने से प्रशासन द्वारा बांध से 4 गेट गेट को 3 फिट तक खोला है जिससे पानी की आवक तेज हो गई है तो आसपास के इलाकों में खतरा मंडराने लगा है नदी उफान पर आ गई है। आधा दर्जन गांव के लोग दहशत में है वर्ष 2016 के बांध के गेट खोले गए थे यह पहला मौका होगा जब इसी बांध के इस मानसून में 3 बार गेट खोले हो । जिले के गेण्डोली इलाके में झाली जी का बरना में मेज नदी उफान पर चल रही है यहां 8 से 10 फिट की चादर चलने से बूंदी - गेण्डोली मार्ग बाधित हो गया है । वहीं शहर में सदर बाजार , बहादुर सिंह सर्किल , पुलिस लाइन रोड पर पानी की चादर देखी जा सकती है वहीं महावीर कॉलोनी में बाढ़ जैसे हालात बन जाने से काफ़ी नुकसान हुआ है ।




Conclusion:वहीं इस बारिश सेपानी मौत भी बन कर आया है जिले के दबलाना थाना इलाके के आकोदा के नाले में बाइक सवार दो जने पानी में बह गए । गनीमत यह रही कि ग्रामीणों को जैसा ही पता लगा तो ग्रामीणों ने बाइक को रेस्क्यू कर एक व्यक्ति को तो निकाल लिया जबकि दूसरा युवक पानी में बह गया जिसकी उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनो युवक बाइक से नाले को पार कर रहे थे तभी पानी की रफ्तार से दोनों को पानी ने निगल लिया ओर यह हादसा हो गया ।

बारिश से जिले को एक दर्जन नदियां उफान पर चल रही है यहां नदियों के उफान होने के चलते रास्ते जाम हो गए हैं ग्रामीण के पैर थम गए हैं मेज नदी ,चंबल नदी, घोड़ा पछाड़ , तालेड़ा नदी सहित अन्य नदी उफान पर होने के चलते इलाकों के लोग पानी में डूब गए ।

बाईट - दुर्गा शंकर , बारिश में फंसा युवक ब
बाईट - राजेन्द्र सुमन , पीड़ित
बाईट - नईम , पीड़ित
बाईट - मुन्ना , पीड़ित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.