ETV Bharat / state

बूंदी में फिर एक महीने बंद रहेंगे धार्मिक स्थल, सभी धार्मिक गुरुओं की बैठक में फैसला - बूंदी लेटेस्ट न्यूज

पूरे प्रदेश में एक महीना पूर्व से धार्मिक स्थानों को खोल दिया था. ऐसे में बूंदी में प्रशासन ने सभी समाजों की बैठक लेकर धार्मिक स्थानों को यथास्थिति रखने के आदेश जारी किए गए हैं. अगले महीने की 5 अक्टूबर को बैठक के आयोजन कर समीक्षा की बात कही थी, फिर इस बैठक में सभी धर्म गुरुओं के बीच जिले के कोई से भी धार्मिक प्रतिष्ठानों को नहीं खोलने की अनुमति बनी है.

religious places closed, religious places in Bundi
बूंदी में फिर एक महीने बंद रहेंगे धार्मिक स्थल
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 10:27 PM IST

बूंदी. बूंदी में जिले के सभी धार्मिक स्थान 5 नवंबर तक बंद रहेंगे. सोमवार को बूंदी जिला कलेक्ट्रेट में विभिन्न धार्मिक गुरुओं की हुई बैठक में बूंदी जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार अनलॉक 4 के दौरान धार्मिक स्थलों को खोलने की गाइडलाइन जारी हुई थी. इस पर 5 सिंतम्बर को यहां जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में विभिन्न संप्रदाय के प्रबुद्ध जनों की बैठक का आयोजन किया गया था.

बैठक में संप्रदायों के प्रबुद्ध जनों ने धार्मिक स्थानों को खोलने पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में सांप्रदायिक के प्रमुख व्यक्तियों ने सुझाव दिया कि वर्तमान में धार्मिक स्थलों को खोलने से संक्रमण की स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है. साथ ही इन स्थलों पर गाइडलाइन की पालना के अनुसार व्यवस्था रखना संभव ही नहीं है. बैठक में दोनों संप्रदायों के प्रबुद्ध जनों ने संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में धार्मिक स्थलों को बंद रखने की सुझाव देते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर वर्तमान में यथास्थिति बनाए रखी जाए. साथ में आगामी 5 अक्टूबर को धार्मिक स्थलों को खोलने के संबंध में सभी संप्रदायिक के प्रबुद्ध जनों बैठकों का आयोजन किया जाए और इसकी समीक्षा की जाएगी.

पढ़ें- बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं...'हल्ला बोल' कार्यक्रम से कई नेता रहे गायब

बूंदी जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि धार्मिक संप्रदाय के लोगों से वार्ता के बाद जिले के कोई से भी धार्मिक स्थान नहीं खुलेंगे. समीक्षा बैठक में बूंदी जिला कलेक्टर ने जिले के बारे में फीडबैक दिया और विभिन्न धार्मिक गुरुओं के बीच चर्चा की, जहां पर वापस से 5 नवंबर तक बूंदी के धार्मिक स्थलों को बंद करने की सहमति बनी है.

इसी के साथ बूंदी में गाइडलाइन के अनुसार कोई सा भी धार्मिक स्थल नहीं खुला तथा यथास्थित रही. जिले के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे के ताले नजर आए. केवल पुजारी ही भगवान की सेवा करते हुए दिखे. वहीं अधिकतर मंदिरों में तो मुख्य द्वारों और घण्टियों तथा जहां श्रद्धालु हाथों को टच करते हैं. वहां पर उन्हें कोरोना की वजह ढकते हुए नजर आए.

बूंदी. बूंदी में जिले के सभी धार्मिक स्थान 5 नवंबर तक बंद रहेंगे. सोमवार को बूंदी जिला कलेक्ट्रेट में विभिन्न धार्मिक गुरुओं की हुई बैठक में बूंदी जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार अनलॉक 4 के दौरान धार्मिक स्थलों को खोलने की गाइडलाइन जारी हुई थी. इस पर 5 सिंतम्बर को यहां जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में विभिन्न संप्रदाय के प्रबुद्ध जनों की बैठक का आयोजन किया गया था.

बैठक में संप्रदायों के प्रबुद्ध जनों ने धार्मिक स्थानों को खोलने पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में सांप्रदायिक के प्रमुख व्यक्तियों ने सुझाव दिया कि वर्तमान में धार्मिक स्थलों को खोलने से संक्रमण की स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है. साथ ही इन स्थलों पर गाइडलाइन की पालना के अनुसार व्यवस्था रखना संभव ही नहीं है. बैठक में दोनों संप्रदायों के प्रबुद्ध जनों ने संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में धार्मिक स्थलों को बंद रखने की सुझाव देते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर वर्तमान में यथास्थिति बनाए रखी जाए. साथ में आगामी 5 अक्टूबर को धार्मिक स्थलों को खोलने के संबंध में सभी संप्रदायिक के प्रबुद्ध जनों बैठकों का आयोजन किया जाए और इसकी समीक्षा की जाएगी.

पढ़ें- बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं...'हल्ला बोल' कार्यक्रम से कई नेता रहे गायब

बूंदी जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि धार्मिक संप्रदाय के लोगों से वार्ता के बाद जिले के कोई से भी धार्मिक स्थान नहीं खुलेंगे. समीक्षा बैठक में बूंदी जिला कलेक्टर ने जिले के बारे में फीडबैक दिया और विभिन्न धार्मिक गुरुओं के बीच चर्चा की, जहां पर वापस से 5 नवंबर तक बूंदी के धार्मिक स्थलों को बंद करने की सहमति बनी है.

इसी के साथ बूंदी में गाइडलाइन के अनुसार कोई सा भी धार्मिक स्थल नहीं खुला तथा यथास्थित रही. जिले के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे के ताले नजर आए. केवल पुजारी ही भगवान की सेवा करते हुए दिखे. वहीं अधिकतर मंदिरों में तो मुख्य द्वारों और घण्टियों तथा जहां श्रद्धालु हाथों को टच करते हैं. वहां पर उन्हें कोरोना की वजह ढकते हुए नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.