ETV Bharat / state

बूंदी में पंचायत चुनाव से पहले टिकटों में खींचतान, ब्राह्मणों को टिकट नहीं दिए जाने का विरोध...

बूंदी में पंचायती राज चुनाव में ब्राह्मण कल्याण परिषद ने वोटों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. ब्राह्मण कल्याण परिषद का कहना है कि समाज के लोगों को कांग्रेस पार्टी ने बिल्कुल भी जगह नहीं दी है, जबकि बीजेपी पार्टी ने कुछ सीटों पर ब्राह्मण समाज के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. दोनों ही पार्टियों ने टिकट प्रणाली में ब्राह्मण समाज के लोगों को दूर रखा है. जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में ब्राह्मण समाज द्वारा वोटों का बहिष्कार कर पार्टियों को भुगतना पड़ेगा.

पंचायत चुनाव में ब्राह्मण प्रत्याशी दूर, Brahmin candidate away in Panchayat elections
ब्राह्मणों को टिकट नहीं देने पर विरोध
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 8:11 PM IST

बूंदी. जिले में पंचायती राज चुनाव में सोमवार को नामांकन दाखिल हुए. ऐसे में बूंदी में ब्राह्मण कल्याण परिषद से जुड़े लोगों ने इस बार वोटों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. ब्राह्मण कल्याण परिषद के पदाधिकारी तुषार पारीक ने बताया कि बूंदी जिला परिषद सदस्य के 13 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने एक भी ब्राह्मण समाज का उम्मीदवार नहीं उतारा, जबकि सामान्य सीटों की संख्या 12 है.

ब्राह्मणों को टिकट नहीं देने पर विरोध

इसी तरह बीजेपी ने इन 12 सामान्य सीटों पर तीन ब्राह्मण प्रत्याशियों को उतारा है. कांग्रेस द्वारा एक भी ब्राह्मण प्रत्याशियों को नहीं उतारने को लेकर कड़ा आक्रोश है. पारीक ने बताया कि समाज हमेशा विकास में अपनी महती भूमिका निभाता है, फिर भी उसे जिला परिषद के टिकटो में दूर रखा गया है. समाज ने आक्रोश जताते हुए इस बार कांग्रेस पार्टी के वोटों का बहिष्कार करने की ठान ली है और समाज ने पार्टी को साफ तौर से चेतावनी दी है कि ब्राह्मण समाज का उम्मीदवार नहीं, तो वोट भी नहीं दिया जाएगा.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: कांग्रेस के नेताओं ने जनता से झूठे वादे करके राज्य में सत्ता पाई थी- देवजी पटेल

बूंदी में पंचायत राज चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में ब्राह्मण समाज को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर उनमें आक्रोश देखा गया है. बूंदी में 4 चरणों में पंचायती राज चुनाव होने हैं. जिसमें पहले चरण में बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति में चुनाव होने जा रहे हैं और दोनों ही पार्टियों ने चुनावी मैदान में अपनी बिसात बिछा दी है.

बूंदी. जिले में पंचायती राज चुनाव में सोमवार को नामांकन दाखिल हुए. ऐसे में बूंदी में ब्राह्मण कल्याण परिषद से जुड़े लोगों ने इस बार वोटों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. ब्राह्मण कल्याण परिषद के पदाधिकारी तुषार पारीक ने बताया कि बूंदी जिला परिषद सदस्य के 13 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने एक भी ब्राह्मण समाज का उम्मीदवार नहीं उतारा, जबकि सामान्य सीटों की संख्या 12 है.

ब्राह्मणों को टिकट नहीं देने पर विरोध

इसी तरह बीजेपी ने इन 12 सामान्य सीटों पर तीन ब्राह्मण प्रत्याशियों को उतारा है. कांग्रेस द्वारा एक भी ब्राह्मण प्रत्याशियों को नहीं उतारने को लेकर कड़ा आक्रोश है. पारीक ने बताया कि समाज हमेशा विकास में अपनी महती भूमिका निभाता है, फिर भी उसे जिला परिषद के टिकटो में दूर रखा गया है. समाज ने आक्रोश जताते हुए इस बार कांग्रेस पार्टी के वोटों का बहिष्कार करने की ठान ली है और समाज ने पार्टी को साफ तौर से चेतावनी दी है कि ब्राह्मण समाज का उम्मीदवार नहीं, तो वोट भी नहीं दिया जाएगा.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: कांग्रेस के नेताओं ने जनता से झूठे वादे करके राज्य में सत्ता पाई थी- देवजी पटेल

बूंदी में पंचायत राज चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में ब्राह्मण समाज को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर उनमें आक्रोश देखा गया है. बूंदी में 4 चरणों में पंचायती राज चुनाव होने हैं. जिसमें पहले चरण में बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति में चुनाव होने जा रहे हैं और दोनों ही पार्टियों ने चुनावी मैदान में अपनी बिसात बिछा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.