ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी के साथ प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा ने मिलाए कदम - Rajasthan hindi news

बूंदी में आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा (Priyanka and Robert vadra in Bharat Jodo Yatra) भी शामिल हुए. वे हिमाचल के सीएम की शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बूंदी पहुंचे और फिर यात्रा में शामिल हुए.

Bharat Jodo Yatra in Bundi
Bharat Jodo Yatra in Bundi
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 7:57 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 8:12 PM IST

राहुल की यात्रा में प्रियंका और वाड्रा भी शामिल

बूंदी. भारत जोड़ो यात्रा 95वें दिन बूंदी जिले में प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा (Priyanka and Robert vadra in Bharat Jodo Yatra) भी शामिल हुए. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शपथ ग्रहण में भी दोनों शामिल हुए. इसके बाद वे विशेष विमान से रणथंभौर हवाई पट्टी पर पहुंचे. यहां से शाम को वे बूंदी पहुंचे और पापड़ी फाटक से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. उनके साथ प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं.

यात्रा के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) आज रात का नाइट स्टे आजाद नगर में करेंगे. जबकि प्रियंका व रॉबर्ट वाड्रा वापस रणथंभौर रवाना हो गए. जहां से वह सुबह यात्रा में शामिल होने के लिए काफिले के साथ ही पहुंचेंगी. सोनिया गांधी पहले से ही रणथंभौर में ठहरी हुई हैं. ऐसे में वे भी इस यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच सकती हैं क्योंकि 12 दिसंबर को राहुल महिलाओं के साथ पैदल यात्रा करेंगे.

पढ़ें. Bharat Jodo Yatra : प्रियंका वाड्रा सभी राज्यों की राजधानी में महिलाओं के मार्च का नेतृत्व करेंगी

राहुल गांधी ने चलाई बैलगाड़ी
इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा की सुबह की पारी अरनेठा से शुरू हुई. उसके बाद यात्रा 13 किलोमीटर दूर सीएडी कैंपस लबान पहुंची. इस बीच कोटा खुर्द गांव में राहुल गांधी ने चाय-नाश्ता किया. इससे पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा की लाई गई बैलगाड़ी में बैठकर भी कुछ दूरी तक राहुल गांधी गए. उन्होंने खुद भी कुछ दूर बैलगाड़ी चलाई. इसके बाद वह सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचे और वहां से प्रियंका गांधी के साथ विशेष विमान में सवार होकर हिमाचल के शिमला पहुंच गए. शाम को अभिनेत्री दिव्यांगना सूर्यवंशी, अभिनेता सिद्धार्थ तंबोली, पूर्व सांसद प्रिया दत्त समेत कई सेलिब्रिटी शामिल हुए.

पढ़ें. Bharat Jodo Yatra: 18 दिसंबर को जयपुर से 5 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचेंगे दौसा, यात्रा में राहुल गांधी संग मिलाएंगे कदम

हालांकि इस दौरान लाखेरी स्टेशन के नजदीक होने वाली नुक्कड़ सभा रद्द कर दी गई थी. वहीं दूसरी तरफ सीएडी लबान कैंपस में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारत छोड़ो यात्रा के तहत दूसरी वीडियो क्लिप लांच की गई है. यह बेरोजगारी पर बनाई गई है. जिसमें उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाएंगे. कांग्रेस शासित राजस्थान ऐसा बना है कि शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की गई है.

हजारों की संख्या में महिलाओं के पहुंचने का दावा
दूसरी तरफ बारां जिले से भी बड़ी संख्या में महिलाएं राहुल गांधी की पैदल यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचेंगी. इसकी जिम्मेदारी खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और बारां के जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया को दी गई है. दोनों ने दावा किया है कि 5000 से ज्यादा संख्या में बारां जिले से महिलाएं इस रैली में शामिल होंगी. इसी तरह से जयपुर और अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी. प्रदेश की महिला विधायक और मंत्री भी इस यात्रा में राहुल के साथ पैदल ही कदमताल करती नजर आएंगी.

राहुल की यात्रा में प्रियंका और वाड्रा भी शामिल

बूंदी. भारत जोड़ो यात्रा 95वें दिन बूंदी जिले में प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा (Priyanka and Robert vadra in Bharat Jodo Yatra) भी शामिल हुए. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शपथ ग्रहण में भी दोनों शामिल हुए. इसके बाद वे विशेष विमान से रणथंभौर हवाई पट्टी पर पहुंचे. यहां से शाम को वे बूंदी पहुंचे और पापड़ी फाटक से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. उनके साथ प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं.

यात्रा के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) आज रात का नाइट स्टे आजाद नगर में करेंगे. जबकि प्रियंका व रॉबर्ट वाड्रा वापस रणथंभौर रवाना हो गए. जहां से वह सुबह यात्रा में शामिल होने के लिए काफिले के साथ ही पहुंचेंगी. सोनिया गांधी पहले से ही रणथंभौर में ठहरी हुई हैं. ऐसे में वे भी इस यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच सकती हैं क्योंकि 12 दिसंबर को राहुल महिलाओं के साथ पैदल यात्रा करेंगे.

पढ़ें. Bharat Jodo Yatra : प्रियंका वाड्रा सभी राज्यों की राजधानी में महिलाओं के मार्च का नेतृत्व करेंगी

राहुल गांधी ने चलाई बैलगाड़ी
इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा की सुबह की पारी अरनेठा से शुरू हुई. उसके बाद यात्रा 13 किलोमीटर दूर सीएडी कैंपस लबान पहुंची. इस बीच कोटा खुर्द गांव में राहुल गांधी ने चाय-नाश्ता किया. इससे पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा की लाई गई बैलगाड़ी में बैठकर भी कुछ दूरी तक राहुल गांधी गए. उन्होंने खुद भी कुछ दूर बैलगाड़ी चलाई. इसके बाद वह सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचे और वहां से प्रियंका गांधी के साथ विशेष विमान में सवार होकर हिमाचल के शिमला पहुंच गए. शाम को अभिनेत्री दिव्यांगना सूर्यवंशी, अभिनेता सिद्धार्थ तंबोली, पूर्व सांसद प्रिया दत्त समेत कई सेलिब्रिटी शामिल हुए.

पढ़ें. Bharat Jodo Yatra: 18 दिसंबर को जयपुर से 5 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचेंगे दौसा, यात्रा में राहुल गांधी संग मिलाएंगे कदम

हालांकि इस दौरान लाखेरी स्टेशन के नजदीक होने वाली नुक्कड़ सभा रद्द कर दी गई थी. वहीं दूसरी तरफ सीएडी लबान कैंपस में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारत छोड़ो यात्रा के तहत दूसरी वीडियो क्लिप लांच की गई है. यह बेरोजगारी पर बनाई गई है. जिसमें उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाएंगे. कांग्रेस शासित राजस्थान ऐसा बना है कि शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की गई है.

हजारों की संख्या में महिलाओं के पहुंचने का दावा
दूसरी तरफ बारां जिले से भी बड़ी संख्या में महिलाएं राहुल गांधी की पैदल यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचेंगी. इसकी जिम्मेदारी खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और बारां के जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया को दी गई है. दोनों ने दावा किया है कि 5000 से ज्यादा संख्या में बारां जिले से महिलाएं इस रैली में शामिल होंगी. इसी तरह से जयपुर और अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी. प्रदेश की महिला विधायक और मंत्री भी इस यात्रा में राहुल के साथ पैदल ही कदमताल करती नजर आएंगी.

Last Updated : Dec 11, 2022, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.