कोटा. कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को कांग्रेस की चुनावी सभा आयोजित हुई. सभा को सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित किया. गहलोत ने पीएम मोदी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर जमकर हमला बोला.
गहलोत ने कहा कि मोदी और भाजपा नेता बात करते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 60 साल में क्या किया. उन्होंने कहा कि जिस मोबाइल से लोग सेल्फी ले रहे हैं, वह कांग्रेस की देन है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास बताने को उपलब्धियां नहीं है, ऐसे में वो राष्ट्रभक्ति की बात करते हैं.
सभा को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने की बात करती है. लेकिन इसकी कोई योजना ही उनके पास नहीं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार समर्थन मूल्य पर पूरी उपज खरीदने को तैयार है. लेकिन केंद्र सरकार के नियम इस खरीद के आड़े आ जाते हैं.
वहीं सभा को संबोधित करते हुए सांगोद विधायक भरत सिंह ने भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया है. जबकि जब नरेंद्र मोदी 10 साल के थे, तभी कांग्रेस ने नहरे बना दी थी. जिस नहर से आज किसान अपनी फसलों को पानी दे रहे हैं.
इस दौरान कोटा बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राम नारायण मीणा ने भी कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को मारने और दबाने का ही काम किया है. उन्होंने किसानों की काम आने वाली दवाएं उपकरण और खाद पर जीएसटी लगा दिया है.
इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने रामगंज मंडी क्षेत्र के खैराबाद में दौरा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में हाल ही में आए अंधड़, तूफान, आंधी और बारिश से खराब हुई फसलों का सर्वे और आकलन शुरू नहीं करवाया है. सरकार की मंशा किसानों को मुआवजा देने की नहीं है.