बूंदी. कोरोना वायरस पर पुलिस के जवान कर्मवीर बनकर देश की रक्षा कर रहे हैं. एक तरफ पुलिस गरीब लोगों को खाना भी खिला रही है तो वहीं दूसरी ओर यह जवान अपने-अपने जिलों को सीमाओं पर रात-दिन तैनात होकर संदिग्धों को प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं. यही कारण है कि पूरा हाड़ोती क्षेत्र अभी तक सुरक्षित है. बता दें कि शनिवार को इन्हीं जवानों के बीच पुलिस के बड़े अफसर इनका हौसला बढ़ाने पहुंचे.
ADG श्री निवास राव जंगा, DIG रविदात गौड़, SP शिवराज मीना ने जवानों को मास्क, सैनिटाइजर एवं फल वितरित किए. बूंदी के बासनी बॉर्डर जो भीलवाड़ा जिले से लगा है. तालेड़ा, कोटा, बिजोलिया सहित कई जिले के बॉडरों पर यह पुलिस अधिकारी पहुंचे और जवानों के बीच वक्त बिताया और इनकी समस्यायों के बारे में भी बातचीत की.
पढ़ें- खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन
इससे पहले बूंदी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा भी जवानों के बीच जा चुके हैं और उन्हें सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित कर चुके हैं. अधिकारियों का ऐसे जवानों के बीच जाना उनका हौसला बढ़ाने वाला है.