ETV Bharat / state

बूंदी: सीमा पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे आला अधिकारी, मास्क और सैनिटाइजर बांटे - कोरोना वायरस

बूंदी की सभी सीमाओं पर तैनात पुलिसकर्मी लगातार लॉकडाउन की पालना करवा रहे हैं. इसके बीच ADG श्री निवास राव जंगा, DIG रविदात गौड़, SP शिवराज मीना ने जवानों को मास्क, सैनिटाइजर एवं फल वितरित किए. इस दौरान जवान अपने बड़े अधिकारियों को अपने बीच पाकर गदगद हो गए.

bundi news, rajasthan news, Police officers arrived among the soldiers
बूंदी सीमा पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 7:42 PM IST

बूंदी. कोरोना वायरस पर पुलिस के जवान कर्मवीर बनकर देश की रक्षा कर रहे हैं. एक तरफ पुलिस गरीब लोगों को खाना भी खिला रही है तो वहीं दूसरी ओर यह जवान अपने-अपने जिलों को सीमाओं पर रात-दिन तैनात होकर संदिग्धों को प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं. यही कारण है कि पूरा हाड़ोती क्षेत्र अभी तक सुरक्षित है. बता दें कि शनिवार को इन्हीं जवानों के बीच पुलिस के बड़े अफसर इनका हौसला बढ़ाने पहुंचे.

बूंदी सीमा पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे पुलिस अधिकारी

ADG श्री निवास राव जंगा, DIG रविदात गौड़, SP शिवराज मीना ने जवानों को मास्क, सैनिटाइजर एवं फल वितरित किए. बूंदी के बासनी बॉर्डर जो भीलवाड़ा जिले से लगा है. तालेड़ा, कोटा, बिजोलिया सहित कई जिले के बॉडरों पर यह पुलिस अधिकारी पहुंचे और जवानों के बीच वक्त बिताया और इनकी समस्यायों के बारे में भी बातचीत की.

पढ़ें- खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन

इससे पहले बूंदी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा भी जवानों के बीच जा चुके हैं और उन्हें सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित कर चुके हैं. अधिकारियों का ऐसे जवानों के बीच जाना उनका हौसला बढ़ाने वाला है.

बूंदी. कोरोना वायरस पर पुलिस के जवान कर्मवीर बनकर देश की रक्षा कर रहे हैं. एक तरफ पुलिस गरीब लोगों को खाना भी खिला रही है तो वहीं दूसरी ओर यह जवान अपने-अपने जिलों को सीमाओं पर रात-दिन तैनात होकर संदिग्धों को प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं. यही कारण है कि पूरा हाड़ोती क्षेत्र अभी तक सुरक्षित है. बता दें कि शनिवार को इन्हीं जवानों के बीच पुलिस के बड़े अफसर इनका हौसला बढ़ाने पहुंचे.

बूंदी सीमा पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे पुलिस अधिकारी

ADG श्री निवास राव जंगा, DIG रविदात गौड़, SP शिवराज मीना ने जवानों को मास्क, सैनिटाइजर एवं फल वितरित किए. बूंदी के बासनी बॉर्डर जो भीलवाड़ा जिले से लगा है. तालेड़ा, कोटा, बिजोलिया सहित कई जिले के बॉडरों पर यह पुलिस अधिकारी पहुंचे और जवानों के बीच वक्त बिताया और इनकी समस्यायों के बारे में भी बातचीत की.

पढ़ें- खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन

इससे पहले बूंदी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा भी जवानों के बीच जा चुके हैं और उन्हें सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित कर चुके हैं. अधिकारियों का ऐसे जवानों के बीच जाना उनका हौसला बढ़ाने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.