बूंदी. जिले के पुलिस महकमे को रक्षाबंधन के त्योहार के अवसर पर बड़ा झटका लगा है. महकमे में तैनात एक पुलिस निरीक्षक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. जिस समय उनकी तबीयत बिगड़ी, उसे समय वह ड्यूटी पर ही थे और आनन-फानन में उन्हें सहयोगी जिला अस्पताल लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ही शोक की लहर पुलिस महकमे में फैल गई.
सूचना मिलते ही एसपी जय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, कोतवाल सहदेव मीणा जिला अस्पताल पहुंचे. इसके बाद उनके शव को बूंदी शहर के नैनवा रोड स्थित मकान पर ले जाया गया. इसके बाद गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार जाएगा. बूंदी कोतवाली के एसएचओ सहदेव मीणा ने बताया कि संचित निरीक्षक के पद पर तैनात 59 वर्षीय विजय बहादुर सिंह की तबीयत बिगड़ गई थी. उसके बाद उनकी मौत हो गई.
पढ़ें: सीकर: नीमकाथाना में कांस्टेबल की हार्ट अटैक से हुई मौत
विजय बहादुर मूल रूप से हिंडोली उपखण्ड के मराडी गांव निवासी थे. बीते लंबे समय से वह बूंदी में ही रह रहे थे. इसके अलावा उनकी पोस्टिंग कोटा, झालावाड़ व बारां जिलों में भी रही है. अक्टूबर महीने में उनके सेवानिवृत्ति होने वाली थी, जिसमें दो महीने ही शेष थे. उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है. बेटी के विवाह हो चुका है, जबकि बेटे की शादी अगले साल 21 जनवरी को होनी है. उसकी तैयारी भी लगातार कर रहे थे. बेटी के नहीं आने के चलते उसका इंतजार किया जा रहा है. उसके आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.