बूंदी. राजस्थान में बूंदी जिले में लगातार हो रही चोरी व लूट के मामले में एसपी से लेकर पुलिस अधिकारी जनता और नेताओं के निशाने पर थे. इन मामलों में केशोरायपाटन की विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने भी (Loot Incidents in Keshoraipatan) पानी की टंकी पर चढ़कर भी विरोध-प्रदर्शन किया था. इसी मामले को लेकर पुलिस पर लगातार दबाव था, जिसमें अब पुलिस को सफलता मिली है और पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है.
बूंदी पुलिस के लिए यह डकैती की वारदात को खोलना नाक का सवाल बना हुआ था. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि उन्होंने कापरेन कस्बे की डकैती के मामले में एक विशेष टीम पुलिस उप अधीक्षक केशोरायपाटन अंकित जैन के नेतृत्व में गठित की थी. जिसमें केशोरायपाटन सीआई लोकेंद्र पालीवाल व सीआई मुनीन्द्र सिंह सहित कई अधिकारी शामिल थे, जिसने सहित (Police Busted Kapren Robbery) दो दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है.
बंदूक के दम पर की थी डकैती की वारदात : दीपक बागड़ा के रिद्धी-सिद्धी कोलोनी शिवनगर कापरेन स्थित घर अक्टूबर माह में डकैती की घटना हुई थी. जिसमें देर रात चार बदमाश बालकनी में चढ़कर खिड़की की ग्रिल तोड़ घर मे घुस गए. ये आरोपी बन्दूक, धारदार हथियार व सरिया लेकर आएं थे, जिन्होंने अलमारी का ताला तोड़ दिया. इसमें दीपक और उसकी पत्नी को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया था. नखदी, सोने व चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए थे, जिसमें करीब 24 से 25 लाख रुपए की डकैती हुई थी.
8000 किमी पीछा, भेष बदल कर रहे पुलिसकर्मी : एसपी यादव ने बताया कि गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान, डकैती, लूट व नकबजनी के राजस्थान व राज्य के बाहर के दो दर्जन से अधिक चालानशुदा अपराधियों से गहन व लगातार पूछताछ, आसूचना संकलन व 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देख वारदात का खुलासा किया गया. मुलजिमों की गिरफ्तारी एवं प्रकरण के खुलासे हेतु टीम ने लगभग 8,000 किलोमीटर की यात्रा तय की. साथ ही संदिग्ध बदमाशों के गांव में जान जोखिम में डाल वेश बदलकर 20 दिन तक कैंप किया.
पढे़ं : फसल व्यापारी से हुई 28 लाख रुपए की लूट का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
14 से ज्यादा वारदातें कबूली, अधिकांश राजस्थान की : एसपी यादव ने बताया कि आरोपी इसी तरह से पूरे देश भर में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिसमें वह रात में किसी मकान में घुस जाते हैं और हथियारों के दम पर नगदी और जेवरात चुराते हैं. जाग होने पर आरोपी मकान मालिक को बंधक भी बना लेते हैं. एक भी आरोपी मोबाइल का उपयोग वारदात को अंजाम देते समय नहीं करता है.
डकैती गैंग का खुलासा कर चार हिस्ट्रीशीटर बदमाश पकड़े हैं, जिनमें गैंग सरगना भिसन सिंह भील पर एरोड्रम इन्दौर पर डकैती के दो प्रकरणों में डेढ़ साल से फरार होने से 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है. आरोपियों में मध्य प्रदेश के धार जिला के टांडा थाना क्षेत्र के जाली निवासी भिसन सिंह भील, बगोली निवासी अनिल, खण्यापा निवासी शेरु व गडरावद निवासी पिंटू शामिल है. आरोपियों ने कापरेन में दो, लाखेरी चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा भीलवाड़ा के विजयनगर, भीलवाड़ा शहर, टोंक, महाराष्ट्र वर्धा, चंद्रपुर, अमरावती, सोलापुर, कर्नाटक के गुलबर्ग, गुजरात के अहमदाबाद और राजकोट में वारदात करना कबूला है.