ETV Bharat / state

बड़ा खुलासा : बेटी के प्रेमी को बाप ने गला घोंटकर मारा, हत्या कर जंजीरों से बांधकर शव पानी में था फेंका - बूंदी में मर्डर के आरोपी गिरफ्तार

8 दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का तालेड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके गुरुवार को खुलासा किया है. प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया कि आजाद कुमावत पुत्र रामदेव कुमावत की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई है.

murder in bundi, Bundi news
बूंदी में मर्डर के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 11:17 PM IST

बूंदी. पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि 22-9-2021 को थाना तालेड़ा क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में पानी से भरी एक खदान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. जिस पर आज तालेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी अर्जुन सैनी को कोटा से गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक तलवाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित झाखमुंड की खदान में एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव मिला था. मौके पर थानाधिकारी दिग्विजय सिंह सिंह मैं जाब्ते के पहुंचे और शव को पानी से निकलवाया. लाश को किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों ने मारकर गले व हाथ-पांव में लोहे की जंजीर से बांधकर गले में भारी-भरकम लोहा लटकाकर पानी में फेंक दिया.

मामला हत्या का प्रतीत होने पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया : पुलिस के मुताबिक लाश चार-पांच दिन पुरानी थी, इसलिए उसकी पहचान करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था. लेकिन तालेड़ा थाना पुलिस कैलाश के फोटो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में भेज कर 24 घंटे में ही लाश की पहचान कर ली गई थी. लाश की पहचान आजाद उर्फ पवन पुत्र रामदेव जाती कुमावत उम्र 25 वर्ष निवासी बूंदी के रूप में हुई. जांच में सामने आया कि मृतक आजाद उर्फ पवन का बूंदी निवासी भीम सैनी की लड़की से प्रेम-प्रसंग था. मृतक आजाद पहले भीम सैनी के बगल में रहता था तथा यह इनके घर पर आता-जाता रहता था.

दोनों शादी करना चाहते थे : मृतक आजाद व भीम सैनी की लड़की दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की का पिता व चाचा शादी करने को राजी नहीं थे. इसी कारण दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली तथा जयपुर हाइकोर्ट में रीट पिटीशन लगा दी. भीम व अर्जुन सैनी ने सोचा कि हाइकोर्ट में लड़की ने रीट पिटीशन लगा दी और वह लड़के के पक्ष में बयान देगी. इसलिए उन्होंने आजाद को बहला- फुसलाकर कोटा बुला लिया तथा उसको विश्वास दिलाया कि तुम दोनों की शादी करा देंगे व हमारे पास ही रख लेंगे.

पढ़ें : राजधानी में बदमाशों की गैंग सक्रिय होने से रोकने के लिए जयपुर पुलिस कर रही कड़ी मशक्कत

आजाद इनकी बातों में आ गया व घटना से चार-पांच दिन पूर्व इनके साथ कोटा रहने लग गया. मौका देखकर दिनांक 18-9-2021 को मुलजिम अर्जुन सैनी पुत्र त्रिलोक उम्र 33 साल निवासी बायपास रोड बूंदी व रवि मालव पुत्र धनराज माल उम्र 24 साल निवासी केशवपुरा व दो अन्य व्यक्तियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी में मृतक आजाद को हैंगिंग ब्रिज के पास शराब पिलाई व गाड़ी में गला दबाकर मार दिया. उसके बाद लाश को जंजीरों से जकड़ कर व गले में भारी-भरकम लोहा लटका कर तालेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एक खदान में फेंक दिया. सोशल मीडिया पर लड़की के पिता भीम सैनी द्वारा आजाद को धमकाने की व्हाट्सएप चैटिंग भी वायरल हुई थी एवं आजाद की युवती से शादी करने के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे.

जानकारी के अनुसार दोनों मुलजिमों ने पूछताछ में बताया कि हमने आजाद को मारने की प्लानिंग 2 महीने पूरी बना ली थी. इसीलिए उसको धोखे से कोटा बुला लिया. मृतक आजाद इनके डर की वजह से 2 महीने से जोधपुर रह रहा था. मुलजिम भीम व अर्जुन आजाद को मारकर ऐसी जगह डालना चाहते थे कि किसी को पता नहीं लगे.

2 महीने पहले कोटा के भवर कुंज में मारकर डालने की थी साजिश : मुलजिम ने बताया कि मृतक आजाद के गले में भारी-भरकम लोहा इसलिए लटकाया कि उसकी लाश पानी से बाहर ऊपर नहीं आए. यह बात किसी को पता नहीं लगे. मृतक आजाद के ऊपर 50000 रुपये का कर्जा भी हो रखा था जो मुलजिम भीम और अर्जुन ने चुकाया, ताकि आजाद को उनपर विश्वास हो जाए. दोनों मुलजिम से गहनता से पूछताछ की जा रही है व वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है.

बूंदी. पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि 22-9-2021 को थाना तालेड़ा क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में पानी से भरी एक खदान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. जिस पर आज तालेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी अर्जुन सैनी को कोटा से गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक तलवाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित झाखमुंड की खदान में एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव मिला था. मौके पर थानाधिकारी दिग्विजय सिंह सिंह मैं जाब्ते के पहुंचे और शव को पानी से निकलवाया. लाश को किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों ने मारकर गले व हाथ-पांव में लोहे की जंजीर से बांधकर गले में भारी-भरकम लोहा लटकाकर पानी में फेंक दिया.

मामला हत्या का प्रतीत होने पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया : पुलिस के मुताबिक लाश चार-पांच दिन पुरानी थी, इसलिए उसकी पहचान करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था. लेकिन तालेड़ा थाना पुलिस कैलाश के फोटो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में भेज कर 24 घंटे में ही लाश की पहचान कर ली गई थी. लाश की पहचान आजाद उर्फ पवन पुत्र रामदेव जाती कुमावत उम्र 25 वर्ष निवासी बूंदी के रूप में हुई. जांच में सामने आया कि मृतक आजाद उर्फ पवन का बूंदी निवासी भीम सैनी की लड़की से प्रेम-प्रसंग था. मृतक आजाद पहले भीम सैनी के बगल में रहता था तथा यह इनके घर पर आता-जाता रहता था.

दोनों शादी करना चाहते थे : मृतक आजाद व भीम सैनी की लड़की दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की का पिता व चाचा शादी करने को राजी नहीं थे. इसी कारण दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली तथा जयपुर हाइकोर्ट में रीट पिटीशन लगा दी. भीम व अर्जुन सैनी ने सोचा कि हाइकोर्ट में लड़की ने रीट पिटीशन लगा दी और वह लड़के के पक्ष में बयान देगी. इसलिए उन्होंने आजाद को बहला- फुसलाकर कोटा बुला लिया तथा उसको विश्वास दिलाया कि तुम दोनों की शादी करा देंगे व हमारे पास ही रख लेंगे.

पढ़ें : राजधानी में बदमाशों की गैंग सक्रिय होने से रोकने के लिए जयपुर पुलिस कर रही कड़ी मशक्कत

आजाद इनकी बातों में आ गया व घटना से चार-पांच दिन पूर्व इनके साथ कोटा रहने लग गया. मौका देखकर दिनांक 18-9-2021 को मुलजिम अर्जुन सैनी पुत्र त्रिलोक उम्र 33 साल निवासी बायपास रोड बूंदी व रवि मालव पुत्र धनराज माल उम्र 24 साल निवासी केशवपुरा व दो अन्य व्यक्तियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी में मृतक आजाद को हैंगिंग ब्रिज के पास शराब पिलाई व गाड़ी में गला दबाकर मार दिया. उसके बाद लाश को जंजीरों से जकड़ कर व गले में भारी-भरकम लोहा लटका कर तालेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एक खदान में फेंक दिया. सोशल मीडिया पर लड़की के पिता भीम सैनी द्वारा आजाद को धमकाने की व्हाट्सएप चैटिंग भी वायरल हुई थी एवं आजाद की युवती से शादी करने के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे.

जानकारी के अनुसार दोनों मुलजिमों ने पूछताछ में बताया कि हमने आजाद को मारने की प्लानिंग 2 महीने पूरी बना ली थी. इसीलिए उसको धोखे से कोटा बुला लिया. मृतक आजाद इनके डर की वजह से 2 महीने से जोधपुर रह रहा था. मुलजिम भीम व अर्जुन आजाद को मारकर ऐसी जगह डालना चाहते थे कि किसी को पता नहीं लगे.

2 महीने पहले कोटा के भवर कुंज में मारकर डालने की थी साजिश : मुलजिम ने बताया कि मृतक आजाद के गले में भारी-भरकम लोहा इसलिए लटकाया कि उसकी लाश पानी से बाहर ऊपर नहीं आए. यह बात किसी को पता नहीं लगे. मृतक आजाद के ऊपर 50000 रुपये का कर्जा भी हो रखा था जो मुलजिम भीम और अर्जुन ने चुकाया, ताकि आजाद को उनपर विश्वास हो जाए. दोनों मुलजिम से गहनता से पूछताछ की जा रही है व वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.