ETV Bharat / state

बूंदी: कापरेन-रोटेदा स्टेट हाइवे 37-A का अधूरा पड़ा निर्माण, लोगों को हो रही परेशानी - उपखण्ड क्षेत्र

राजस्थान में सत्ता क्या पलटी आमजन की सुविधाओं पर ही मानों लगाम लग गई हो. कापरेन-रोटेदा स्टेट हाइवे 37-A सड़क के निर्माण की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही थी. इस पर तत्कालीन भाजपा सरकार ने सड़क निर्माण को स्वीकृति देकर 5 करोड़ 75 लाख रुपये का बजट जारी किया. इसके पश्चात सड़क की खुदाई कर संवेदक द्वारा कार्य भी प्रारम्भ दिया गया. परन्तु राज्य में सत्ता परिवर्तन होते ही संवेदक ने पचास फीसदी कार्य करके काम बंद कर दिया.

जोधपुर की खबर,  jodhpur news
कापरेन-रोटेदा स्टेट हाइवे 37-A का अधूरा पड़ा निर्माण
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 2:53 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). उपखण्ड क्षेत्र के कापरेन-रोटेदा स्टेट हाइवे 37-A सड़क पर गड्डे हो गए हैं. सड़क का निर्माण अधूरा होने से पानी भरा हुआ है. जो आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

कापरेन-रोटेदा स्टेट हाइवे 37-A का अधूरा पड़ा निर्माण

सड़क का कार्य अक्टूबर 2018 में शुरू हुआ था. जिसे संवेदक को मार्च 2019 में पूरा करना था. लेकिन बजट के अभाव में दो साल बाद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है. मौजूदा हालातों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मार्च 2021 तक काम पूरा होगा.

सड़क पर फैली मिट्टी जमीन में दब गए हैं गहरे गड्ढे हो गए हैं. बीती रात और सुबह हुई बारिश से सड़क पर जलभराव हो गया है जो राहगीरों के लिए आवागमन में भी बाधा उत्पन्न कर रहा है.

बता दें कि स्टेट हाइवे 37-A का निर्माण चम्बल पुलिया तक होना था. लेकिन, नदी से एक किलोमीटर तक घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने से सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अभ्यारण क्षेत्र में सड़क की खुदाई करवाकर नवीनीकरण काम करवाना था. जिसकी चौड़ाई यथावत रखनी थी.

पढ़ें: बूंदी में लॉक डाउन के बाद भी लोगों का उल्लंघन, किराने की दुकानों पर बिना सोशल डिस्टेंस के भीड़

लेकिन वन विभाग ने अड़ंगा लगाकर काम बंद करवा दिया. पहले से बनी सड़क भी उखड़ गई. इसमें भी राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. ये सड़क अपनी एक अलग पहचान रखती है. क्योंकि महज 120 किमी की दूरी पर श्योपुर स्थित है. जिससे यहां सैकड़ों की तादाद में आए दिन वाहन गुजरते हैं.

केशवरायपाटन (बूंदी). उपखण्ड क्षेत्र के कापरेन-रोटेदा स्टेट हाइवे 37-A सड़क पर गड्डे हो गए हैं. सड़क का निर्माण अधूरा होने से पानी भरा हुआ है. जो आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

कापरेन-रोटेदा स्टेट हाइवे 37-A का अधूरा पड़ा निर्माण

सड़क का कार्य अक्टूबर 2018 में शुरू हुआ था. जिसे संवेदक को मार्च 2019 में पूरा करना था. लेकिन बजट के अभाव में दो साल बाद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है. मौजूदा हालातों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मार्च 2021 तक काम पूरा होगा.

सड़क पर फैली मिट्टी जमीन में दब गए हैं गहरे गड्ढे हो गए हैं. बीती रात और सुबह हुई बारिश से सड़क पर जलभराव हो गया है जो राहगीरों के लिए आवागमन में भी बाधा उत्पन्न कर रहा है.

बता दें कि स्टेट हाइवे 37-A का निर्माण चम्बल पुलिया तक होना था. लेकिन, नदी से एक किलोमीटर तक घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने से सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अभ्यारण क्षेत्र में सड़क की खुदाई करवाकर नवीनीकरण काम करवाना था. जिसकी चौड़ाई यथावत रखनी थी.

पढ़ें: बूंदी में लॉक डाउन के बाद भी लोगों का उल्लंघन, किराने की दुकानों पर बिना सोशल डिस्टेंस के भीड़

लेकिन वन विभाग ने अड़ंगा लगाकर काम बंद करवा दिया. पहले से बनी सड़क भी उखड़ गई. इसमें भी राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. ये सड़क अपनी एक अलग पहचान रखती है. क्योंकि महज 120 किमी की दूरी पर श्योपुर स्थित है. जिससे यहां सैकड़ों की तादाद में आए दिन वाहन गुजरते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.