बूंदी. जिले के हिंडोली उपखंड के एनएच 148 डी डाटुंदा व बसौली पंचायत के बीच दो नाहर स्थान पर सोमवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से एक पैंथर की मौत हो गई. सूचना पर हिंडोली वन विभाग के रेंजर दीपक जासू के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को कब्जे में लेकर हिंडोली की चतरगंज नर्सरी में रखवाया, जहां पेंथर का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
हिंडोली रेंजर दीपक जासू ने बताया कि सुबह 6:30 बजे एक पैंथर कालदा के जंगल से निकल कर एनएच 148 डी पर आ गया. सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैंथर की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को कब्जे में लेकर चतरगंज नर्सरी में रखवाया. रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य के बफर जोन में सुरक्षा दीवार का कार्य पूरा नहीं होने के कारण कई बार वन्य जीव निकलकर आबादी क्षेत्र व सड़कों पर आ रहे हैं. जिससे वे हादसे का शिकार हो जाते हैं.
पढ़ेंः उदयपुर के गर्ल्स हॉस्टल में घुसा पैंथर, हमले का किया प्रयास, CCTV में हुआ कैद
हादसे पर वन्य जीव प्रेमियों ने जताया रोषः पैंथर की सड़क दुर्घटना में मौत से वन्य जीव प्रेमियों में रोष व्याप्त है. वन्य जीव प्रेमी पूर्व वन्य जीव प्रतिपालक विट्ठल सनाढ्य ने बताया कि रामगढ़ टाइगर रिजर्व बफर जोन में सुरक्षा दीवार का कार्य पूर्ण नहीं होने से वन्य जीव आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इससे वन्य जीव प्रेमियों में खासा रोष व्याप्त है.