ETV Bharat / state

बूंदी में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण में हिंडोली और नैनवा में हुए चुनाव, परिणाम घोषित

बुधवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बूंदी के हिंडोली और नैनवा पंचायत समिति की 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के मतदान हुए, जिसके बाद देर रात तक परिणाम घोषित होते रहे.

पंचायत राज चुनाव, Panchayat Raj elections
पंचायत राज चुनाव
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 4:35 AM IST

बूंदी. पंचायत चुनाव 2020 के तहत बुधवार को दूसरे चरण में बूंदी के हिंडोली और नैनवा पंचायत समिति की 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान हुए. जिसके बाद देर रात तक परिणाम जारी होते रहे. जहां हिंडोली में 85 प्रतिशत, तो नैनवा में 83 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं 23 जनवरी को उपसरपंच के चुनाव होंगे.

बूंदी में पंचायत राज चुनाव का दूसरा चरण

नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव परिणाम कुछ इस प्रकार हैं कि पेज की बावड़ी से सीमा देवी मीणा, उमर से धनराज सैनी, पगारा से उमा देवी मीणा, आकोदा से श्योजी गुर्जर, काछोला से कौशल्या, गुढ़ा गोकुलपुरा से ममता राव, टोकडा से ललिता मीणा, हिंडोली से मंजू बाई, रोशनदा से बलवीर सेन, चैता से भोला शंकर गुर्जर, सहसपुरा से द्वारिका बाई गुर्जर, चतरगंज से सुमन गुर्जर, बढ़ानयागांव से मनदीप कौर, बड़ौदिया से राधेश्याम गुप्ता, तालाव गांव से अनिता मेघवाल, सथूर में सोनिया सैनी, थाना में शिवजी राम मीणा और विजयगढ़ से प्रेम भाई सेन सरपंच निर्वाचित हुए हैं.

पढ़ें: डूंगरपुर पंचायत चुनाव में बवाल, उपद्रवियों ने दो जीप और एक बाइक को किया आग के हवाले

इसी तरह ओवन से सुनीता मीणा, बसोली से महावीर राठौर, नेगड़ से नरेंद्र सिंह सोलंकी, खेरखटा से बादाम बाई, खींया से राजकुमार मीणा, गुड़ा बांध से मीना मीणा गुर्जर, डाटून्दा से सीताराम गुर्जर, अलोद से रामेश्वर दयाल मेघवाल, आनंदगढ़ से मुकेश कुमावत, दबलाना से रणजीत सिंह सोलंकी, धभाइयों के नया गांव से आशा वर्मा, रामचंद्र जी का खेड़ा से मदन लाल मीणा, डाबेटा गांव में राज कंवर, बड़ गांव से सीताराम वर्मा, रानीपुरा में उर्मिला गुर्जर, संवतगड़ से राम सिंह, रुणीजा में सरमा बाई, छाबढ़िया का नया गांव में सीमा बाई, मेंडी में कैलाश कंवर, टिकरदा में रजनीश सैनी, मांगलिकला में हेमराज गुर्जर, भवानीपुरा में श्याम बाबू कंजर निर्वाचित हुए हैं.

वहीं नैनवा पंचायत समिति की सिसोला में धर्मराज, बछोला में कमला देवी, बांसी में सत्य प्रकाश शर्मा, दुगारी में रामलाल खींची, मरा में में बिना, साड़ेदा में कैलाश सैनी, रजलावता में रामस्वरूप, गंभीरा में जगत सिंह, सुवनिया में रेशमी बाई, गुढ़ा देवजी में पुष्पेंद्र विजय, कोलाखेड़ा में राम बाई, फुलेता से आशा राम देवी, देई में चंद्रकला नागर, गुड़ा सदावर्तियां में भंवर लाल मीणा, भजनेरी में जितेंद्र मीणा, डोकुन में सुगना बाई, ढोडी में रामप्यारी मीणा, जैतपुर में रामकिशन गुर्जर, मोडसा में जनता भाई, पिपलिया में विनोद जैन, तलवास में संज्या भाई, अन्तरदा में मेघराज गुर्जर, सहण में धोली बाई, करवर में दीप कला नागर, माणी में संपत भाई, जरखोदा में महावीर नागर, खजूरी से रेशमा बाई, कैथूदा में बसंती देवी, बामंन गांव में नर्मदा बाई और बालापुरा में पिंकी मीणा सरपंच चुने गए हैं.

बूंदी. पंचायत चुनाव 2020 के तहत बुधवार को दूसरे चरण में बूंदी के हिंडोली और नैनवा पंचायत समिति की 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान हुए. जिसके बाद देर रात तक परिणाम जारी होते रहे. जहां हिंडोली में 85 प्रतिशत, तो नैनवा में 83 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं 23 जनवरी को उपसरपंच के चुनाव होंगे.

बूंदी में पंचायत राज चुनाव का दूसरा चरण

नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव परिणाम कुछ इस प्रकार हैं कि पेज की बावड़ी से सीमा देवी मीणा, उमर से धनराज सैनी, पगारा से उमा देवी मीणा, आकोदा से श्योजी गुर्जर, काछोला से कौशल्या, गुढ़ा गोकुलपुरा से ममता राव, टोकडा से ललिता मीणा, हिंडोली से मंजू बाई, रोशनदा से बलवीर सेन, चैता से भोला शंकर गुर्जर, सहसपुरा से द्वारिका बाई गुर्जर, चतरगंज से सुमन गुर्जर, बढ़ानयागांव से मनदीप कौर, बड़ौदिया से राधेश्याम गुप्ता, तालाव गांव से अनिता मेघवाल, सथूर में सोनिया सैनी, थाना में शिवजी राम मीणा और विजयगढ़ से प्रेम भाई सेन सरपंच निर्वाचित हुए हैं.

पढ़ें: डूंगरपुर पंचायत चुनाव में बवाल, उपद्रवियों ने दो जीप और एक बाइक को किया आग के हवाले

इसी तरह ओवन से सुनीता मीणा, बसोली से महावीर राठौर, नेगड़ से नरेंद्र सिंह सोलंकी, खेरखटा से बादाम बाई, खींया से राजकुमार मीणा, गुड़ा बांध से मीना मीणा गुर्जर, डाटून्दा से सीताराम गुर्जर, अलोद से रामेश्वर दयाल मेघवाल, आनंदगढ़ से मुकेश कुमावत, दबलाना से रणजीत सिंह सोलंकी, धभाइयों के नया गांव से आशा वर्मा, रामचंद्र जी का खेड़ा से मदन लाल मीणा, डाबेटा गांव में राज कंवर, बड़ गांव से सीताराम वर्मा, रानीपुरा में उर्मिला गुर्जर, संवतगड़ से राम सिंह, रुणीजा में सरमा बाई, छाबढ़िया का नया गांव में सीमा बाई, मेंडी में कैलाश कंवर, टिकरदा में रजनीश सैनी, मांगलिकला में हेमराज गुर्जर, भवानीपुरा में श्याम बाबू कंजर निर्वाचित हुए हैं.

वहीं नैनवा पंचायत समिति की सिसोला में धर्मराज, बछोला में कमला देवी, बांसी में सत्य प्रकाश शर्मा, दुगारी में रामलाल खींची, मरा में में बिना, साड़ेदा में कैलाश सैनी, रजलावता में रामस्वरूप, गंभीरा में जगत सिंह, सुवनिया में रेशमी बाई, गुढ़ा देवजी में पुष्पेंद्र विजय, कोलाखेड़ा में राम बाई, फुलेता से आशा राम देवी, देई में चंद्रकला नागर, गुड़ा सदावर्तियां में भंवर लाल मीणा, भजनेरी में जितेंद्र मीणा, डोकुन में सुगना बाई, ढोडी में रामप्यारी मीणा, जैतपुर में रामकिशन गुर्जर, मोडसा में जनता भाई, पिपलिया में विनोद जैन, तलवास में संज्या भाई, अन्तरदा में मेघराज गुर्जर, सहण में धोली बाई, करवर में दीप कला नागर, माणी में संपत भाई, जरखोदा में महावीर नागर, खजूरी से रेशमा बाई, कैथूदा में बसंती देवी, बामंन गांव में नर्मदा बाई और बालापुरा में पिंकी मीणा सरपंच चुने गए हैं.

Intro:पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत बुधवार को दूसरे चरण में बूंदी जिले की हिंडोली एवं नैनवा पंचायत समिति की 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान के बाद में परिणाम देर रात्रि तक जारी होते रहे । हिंडोली में 85% तो नैनवा में 83 प्रतिशत वोट पड़े । 23 जनवरी को उपसरपंच के चुनाव होंगे ।


Body:बूंदी - पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत बुधवार को दूसरे चरण में बूंदी जिले के हिंडोली एवं नैनवा पंचायत समिति की 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के मतदान के बाद देर रात तक परिणाम जारी होते रहे । नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंडोली पंचायत समिति में 84% तथा नैनवा पंचायत समिति की पंचायतों में 83% प्रतिशत मतदान हुआ । चुनाव परिणाम हिंडोली पंचायत समिति की पेज की बावड़ी से सीमा देवी मीणा , उमर धनराज सैनी, पगारा से उमा देवी मीणा, आकोदा से श्योजी गुर्जर , काछोला से कौशल्या , गुढ़ा गोकुलपुरा से ममता राव , टोकडा से ललिता मीणा , हिंडोली से मंजू बाई , रोशनदा से बलवीर सेन , चैता से भोला शंकर गुर्जर, सहसपुरा से द्वारिका बाई गुर्जर ,चतरगंज से सुमन गुर्जर , बढ़ानयागांव से मनदीप कौर , बड़ौदिया से राधेश्याम गुप्ता , तालाव गांव से अनिता मेघवाल , सथूर में सोनिया सैनी , थाना में शिवजी राम मीणा व विजयगढ़ से प्रेम भाई सेन सरपंच निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह ओवन से सुनीता मीणा , बसोली से महावीर राठौर , नेगड नरेंद्र सिंह सोलंकी , खेरखटा से बादाम बाई , खींया से राजकुमार मीणा , गुडा बांध से मीना मीणा गुर्जर , डाटून्दा से सीताराम गुर्जर , अलोद से रामेश्वर दयाल मेघवाल , आनंदगढ़ से मुकेश कुमावत, दबलाना से रणजीत सिंह सोलंकी , धभाइयों के नया गांव से आशा वर्मा, रामचंद्र जी का खेड़ा में मदन लाल मीणा, डाबेटा गांव में राज कंवर , बड़ गावँ से सीताराम वर्मा , रानीपुरा में उर्मिला गुर्जर , संवतगड़ से राम सिंह, रुणीजा में सरमा बाई , छाबढ़िया का नया गांव में सीमा बाई , मेंडी में कैलाश कंवर , टिकरदा में रजनीश सैनी , माँगलिकला में हेमराज गुर्जर ,भवानीपुरा में श्याम बाबू कंजर निर्वाचित हुए है ।

इसी तरह नैनवा पंचायत समिति की सिसोला में धर्मराज , बछोल ला में कमला देवी, बांसी में सत्य प्रकाश शर्मा ,दुगारी में रामलाल खींची , मरा में में बिना ,साड़ेदा में कैलाश सैनी , रजलावता में रामस्वरूप ,गंभीरा में जगत सिंह , सुवनिया रेशमी बाई, गुढ़ा देवजी में पुष्पेंद्र विजय , कोलाखेड़ा में राम बाई , फुलेता आशा राम देवी , देई में चंद्रकला नागर , गुड़ा सदावर्तियां में भंवर लाल मीणा , भजनेरी में जितेंद्र मीणा, डोकुन में सुगना बाई , ढोडी मे रामप्यारी मीणा , जैतपुर में रामकिशन गुर्जर , मोडसा में जनता भाई , पिपलिया में विनोद जैन , खानपूरा माया नगर , तलवास में संज्या भाई , अन्तरदा में मेघराज गुर्जर , सहण में धोली बाई , करवर दीप कला नागर , माणी संपत भाई, जरखोदा में महावीर नागर , खजूरी से रेशमा बाई , कैथूदा ल में बसंती देवी , बामंन गावँ में नर्मदा बाई तथा बालापुरा में पिंकी मीणा सरपंच चुने गए हैं । नैनवा क्षेत्र के जजावर में रामप्रकाश व समिधि से गंगा निर्वाचित हुए हैं । हिंडोली एवं नैनवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए बुधवार को मतदान में ग्रामीण आंचल में दिनभर मेले में एवं उत्साह के रूप में मतदान किया गया । सरपंच व पंच पदों के प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने में जुटे रहे ।मतदान के प्रति महिलाओं में उत्साह भी दिखा गया


Conclusion:हिंडोली - नैनवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में सरपंच पंच पदों के लिए बुधवार को हुए मतदान में मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थी । सभी मतदान केंद्रों पर दिन चढ़ने के साथ ही मतदान प्रतिशत भी बढ़ता गया । दोनों पंचायत समिति में सुबह 10:00 बजे 11% 12:00 बजे 27% अपराध 3:00 बजे 52% तथा शाम 5:00 बजे 70% फिर 84.23 मतदान दर्ज किया गया। मतदान केंद्र पर समय समाप्ति के बाद भी मतदान केंद्र पर लंबी कतारें रही ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.