केशवरायपाटन (बूंदी). देईखेड़ा थाना क्षेत्र के बलदेवपुरा मोड़ पर एक बस ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया. एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर देइखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम करवाकर बस चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक बलदेवपुरा निवासी चंद्रमोहन मीणा 35 साल पुत्र हजारीलाल घर से झपायता गया था. दोपहर बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहा था कि उसके घर के समीप ही मेगा हाईवे मोड़ पर तेज गति से आ रही बस ने उसे कुचल दिया. वहीं, बस चालक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और वैन की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत
कुछ देर बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
चंद्रमोहन अकेले कमाने वाला था...
मृतक के घर पर मातम का माहौल है. चंद्रमोहन की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मृतक की 5 साल की बच्ची और 7 और 10 साल के बेटे हैं. पड़ोसियों ने बताया कि चंद्रमोहन ही परिवार का मुखिया था, अब कमाने वाला भी कोई नहीं रहा. मृतक के बड़े भाई, पिता और मां की पहले ही मौत हो गई थी. अब तीन नन्हे मासूमों की जिम्मेदारी भी मां पर आ गई है.
10 साल की मासूम ने दी मुखाग्नि...
चंद्रमोहन के अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. वहीं, मृतक को उसके 10 साल के बेटे दौलत ने मुखाग्नि दी तो सबकी आंखें नम हो गई.