बूंदी. जिले के केशोरायपाटन इलाके में दो हार्डकोर बदमाशों में झगड़े का मामला सामने आया है. दोनों बदमाश पहले अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन कुछ समय से दोनों में अनबन हो गई और उसी मामले को लेकर आज एक ने दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान एक बदमाश की चाकू के हमले से मौत (Crook dies due to Knife Attack) हो गई.
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक एक अपराधी अब्दुल खालिक के शरीर में अलग-अलग जगह पर घाव लग गए. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे बूंदी से कोटा रैफर कर दिया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हमलावर और मृतक दोनों पर बूंदी जिले के केशोरायपाटन इलाके में कई मुकदमे दर्ज हैं. दोनों के खिलाफ डराना, धमकाना और अवैध वसूली करने के मामले दर्ज हैं.
मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मामले में हमलावर बदमाश फिलहाल फरार है. घटना की सूचना पाकर केशोरायपाटन पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि 1 से अधिक लोगों ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया है. मामले में कुछ संदिग्धों को डिटेन किया गया है, एहतियात के तौर पर केशोरायपाटन में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.