ETV Bharat / state

बूंदी में फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ...सकते में चिकित्सा विभाग - corona update in rajasthan

बूंदी में नवंबर के महीने में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसका मुख्य कारण त्यौहारी सीजन में लोगों की भीड़ को माना जा रहा है और उसके परिणाम आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ते जाएंगे. इसको लेकर एक बार फिर से अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

bundi news, rajasthan news, बूंदी न्यूज, राजस्थान न्यूज
बूंदी में कोरोना मरीजों की संख्या में दो फीसदी की बढ़ोतरी
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 4:53 PM IST

बूंदी. जिले में कोरोना संक्रमण एक फिर से बढ़ने लगा है. जिसमें अबतक नवंबर के महीने में दो फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सकते में आ गई है. जिस पर विभाग ने कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की रैंडम सैंपलिंग करना फिर से शुरू कर दिया गया हैं.

बूंदी में कोरोना मरीजों की संख्या में दो फीसदी की बढ़ोतरी

वहीं, लगातार बढ़ रहे कोविड-19 को देखते हुए बूंदी के सभी अस्पतालों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएल मीणा की ओर से अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था करने के आदेश जारी किए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल के ओपीडी में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए मास्क काउंटर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि वह उपचार लेने के दौरान संक्रमण से भी बचें और दूसरों को संक्रमित होने से बचाएं.

इसी के साथ उन्होंने कहा कि एक वार्ड स्थापित किया गया है. जिसमें खासी जुकाम वाले मरीजों की अलग व्यवस्था की गई है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन में लोगों की काफी भीड़ देखी गई है जिसके वजह से भी संक्रमण फैला है.

पढ़ें: सिरोही : नगर पालिका चुनाव से पहले EO का पद खाली, नहीं मिल पा रहा है लोगों को एनओसी

साथ ही उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने में हमारी पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी थी और कोरोना को कंट्रोल करने की स्थिति में लगभग पहुंच गए थे, लेकिन 1 नवंबर से 11 नवंबर तक के आंकड़ों की बात की जाए तो दो फीसदी तक आंकड़े में तेजी आई है और कुल मिलाकर 7 फीसदी पॉजिटिविटी रेट कोरोना मरीजों की बढ़ी है.

बूंदी जिले में कोरोना के आंकड़ों की बात की जाए तो नवंबर महीने में रोजाना कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. नवंबर में करीब 50 से अधिक से अधिक कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ बूंदी में कोरोना का आंकड़ा 2, 066 के करीब पहुंच गया है. साथ ही लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन भी चिंता में आ गई है.

बूंदी. जिले में कोरोना संक्रमण एक फिर से बढ़ने लगा है. जिसमें अबतक नवंबर के महीने में दो फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सकते में आ गई है. जिस पर विभाग ने कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की रैंडम सैंपलिंग करना फिर से शुरू कर दिया गया हैं.

बूंदी में कोरोना मरीजों की संख्या में दो फीसदी की बढ़ोतरी

वहीं, लगातार बढ़ रहे कोविड-19 को देखते हुए बूंदी के सभी अस्पतालों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएल मीणा की ओर से अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था करने के आदेश जारी किए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल के ओपीडी में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए मास्क काउंटर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि वह उपचार लेने के दौरान संक्रमण से भी बचें और दूसरों को संक्रमित होने से बचाएं.

इसी के साथ उन्होंने कहा कि एक वार्ड स्थापित किया गया है. जिसमें खासी जुकाम वाले मरीजों की अलग व्यवस्था की गई है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन में लोगों की काफी भीड़ देखी गई है जिसके वजह से भी संक्रमण फैला है.

पढ़ें: सिरोही : नगर पालिका चुनाव से पहले EO का पद खाली, नहीं मिल पा रहा है लोगों को एनओसी

साथ ही उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने में हमारी पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी थी और कोरोना को कंट्रोल करने की स्थिति में लगभग पहुंच गए थे, लेकिन 1 नवंबर से 11 नवंबर तक के आंकड़ों की बात की जाए तो दो फीसदी तक आंकड़े में तेजी आई है और कुल मिलाकर 7 फीसदी पॉजिटिविटी रेट कोरोना मरीजों की बढ़ी है.

बूंदी जिले में कोरोना के आंकड़ों की बात की जाए तो नवंबर महीने में रोजाना कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. नवंबर में करीब 50 से अधिक से अधिक कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ बूंदी में कोरोना का आंकड़ा 2, 066 के करीब पहुंच गया है. साथ ही लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन भी चिंता में आ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.