ETV Bharat / state

बूंदी : खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा-जहां नहीं जीते, वहां हार की जिम्मेदारी लेता हूं...दूसरी बार महिला का जिला प्रमुख बनना गर्व की बात

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 8:35 PM IST

बूंदी में कांग्रेस से नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने जिला प्रमुख पदभार ग्रहण कर लिया है. यहां पूजा अर्चना के साथ विधिवत तरीके से जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया.

बूंदी की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चन्द्रवती कंवर ने संभाला पदभार

बूंदी. पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के साथ रविवार को नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने पदभार ग्रहण कर लिया है. यहां खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर को पदभार ग्रहण करवाया.

नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चन्द्रवती कंवर ने संभाला पदभार

शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे. यहां लगातार दूसरी बार महिला जिला प्रमुख बनी है. उधर, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि जिस तरीके से जिले में कांग्रेस पार्टी पर लोगों का विश्वास रहा है, उस विश्वास को खाली नहीं जाने दिया जाएगा. उन्होंने हिंडोली-नैनवा-केशोरायपाटन-तालेड़ा में अपना प्रधान नहीं बनने पर माफी मांगते हुए कहा कि उनकी कोई कमी रह गई, जिसे वे पूरी नहीं कर पाए, इसीलिए इन जगहों पर कांग्रेस का प्रधान नहीं बन पाया.

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जिन जगहों पर कांग्रेस जीत नहीं पाई है उन जगहों पर समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना काल में जितना बेहतर कार्य हो सके अपना कार्य करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस का जिला प्रमुख ग्रामीण क्षेत्र में विकास के कार्य करवाएंगे. जिले के सभी गांव में पक्की सड़क होगी, पानी की अच्छी व्यवस्था होगी और ग्रामीण इलाकों में विकास होगा.

मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित सदस्य दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर कार्य करते हुए जिले के विकास को नई गति प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा बूंदी जिले में निरंतर दो बार महिला जनप्रतिनिधि का जिला प्रमुख चुना जाना गर्व की बात है.

पढ़ें- बूंदी : भीड़ भरे बाजार में बेकाबू ट्रक का कहर...मां-बेटी को कुचला, बेटी की मौत, कई वाहन भी आए चपेट में

उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करती हैं, ऐसे में लगातार दूसरी बार महिला जिला प्रमुख का चुना जाना जिले के विकास के लिए अच्छा संकेत है. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के पंचायत समिति सदस्य, जिला सदस्यों ने दूरी बनाए रखी और एक भी बीजेपी प्रत्याशी समारोह में नहीं पहुंचा. यह इलाके में चर्चा का विषय रहा. नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने कहा कि वे काफी लंबे समय से महिलाओं का ग्रुप बना कर समाज सेवा का कार्य करती आई हैं. अब वे विकास के कार्य भी करेंगी.

बूंदी. पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के साथ रविवार को नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने पदभार ग्रहण कर लिया है. यहां खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर को पदभार ग्रहण करवाया.

नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चन्द्रवती कंवर ने संभाला पदभार

शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे. यहां लगातार दूसरी बार महिला जिला प्रमुख बनी है. उधर, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि जिस तरीके से जिले में कांग्रेस पार्टी पर लोगों का विश्वास रहा है, उस विश्वास को खाली नहीं जाने दिया जाएगा. उन्होंने हिंडोली-नैनवा-केशोरायपाटन-तालेड़ा में अपना प्रधान नहीं बनने पर माफी मांगते हुए कहा कि उनकी कोई कमी रह गई, जिसे वे पूरी नहीं कर पाए, इसीलिए इन जगहों पर कांग्रेस का प्रधान नहीं बन पाया.

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जिन जगहों पर कांग्रेस जीत नहीं पाई है उन जगहों पर समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना काल में जितना बेहतर कार्य हो सके अपना कार्य करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस का जिला प्रमुख ग्रामीण क्षेत्र में विकास के कार्य करवाएंगे. जिले के सभी गांव में पक्की सड़क होगी, पानी की अच्छी व्यवस्था होगी और ग्रामीण इलाकों में विकास होगा.

मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित सदस्य दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर कार्य करते हुए जिले के विकास को नई गति प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा बूंदी जिले में निरंतर दो बार महिला जनप्रतिनिधि का जिला प्रमुख चुना जाना गर्व की बात है.

पढ़ें- बूंदी : भीड़ भरे बाजार में बेकाबू ट्रक का कहर...मां-बेटी को कुचला, बेटी की मौत, कई वाहन भी आए चपेट में

उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करती हैं, ऐसे में लगातार दूसरी बार महिला जिला प्रमुख का चुना जाना जिले के विकास के लिए अच्छा संकेत है. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के पंचायत समिति सदस्य, जिला सदस्यों ने दूरी बनाए रखी और एक भी बीजेपी प्रत्याशी समारोह में नहीं पहुंचा. यह इलाके में चर्चा का विषय रहा. नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने कहा कि वे काफी लंबे समय से महिलाओं का ग्रुप बना कर समाज सेवा का कार्य करती आई हैं. अब वे विकास के कार्य भी करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.