ETV Bharat / state

जीत के बाद बूंदी में सांसद ओम बिरला का विजय जुलूस...Etv से बोले- विकास में नहीं रखूंगा कोई कमी

कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद ओम बिरला ने शनिवार को बूंदी में विजय जुलूस निकाला लोगों का धन्यवाद किया. इस दौरान शहर में कार्यकर्ताओं और आम जनता का सांसद के लिए हुजूम उमड़ पड़ा.

author img

By

Published : Jun 1, 2019, 11:13 PM IST

जीत के बाद बूंदी में सांसद ओम बिरला का विजय जुलूस

बूंदी. कोटा बूंदी-लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद के रूप में चुनकर आए ओम बिरला ने जीत के बाद पहली बार बूंदी में पहुंचकर विजय जुलूस निकाला. जहां पर बिरला का स्वागत करने के लिए शहर में कार्यकर्ताओं और आम जन ने स्वागत किया. दूसरी ओर ढोल-नगाड़ो और डीजे की धुन के साथ चल रहे जुलूस में लोगों का उत्साह अलग दिखाई दे रहा था. लगातार दूसरी बार जीतने पर बूंदी की जनता को बिरला ने विश्वास दिलाया कि बूंदी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि बूंदी का विकास कैसे हो, इसको लेकर वो गंभीर है.

इस दौरान सांसद ओम बिरला ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दूसरी बार मुझे हाड़ौती की जनता ने जीताकर संसद में भेजा है. उसी तरह में भी उनका विश्वास और कायम रखूंगा और जो-जो विकास के नए आयाम हो सकेंगे मैं वो करूंगा. विजय जुलूस के बारे में बताते हुए बिरला ने कहा कि मैं बूंदी आया हूं, यहां मुझे जनता के प्यार के साथ- साथ लोगों का उत्साह देखने को भी मिला. अपने संसदीय क्षेत्र में विकास की प्राथमिकता बताते हुए बिरला ने ईटीवी भारत से कहा कि बूंदी को पूरे देश में हाड़ी रानी के शौर्य के लिए जाना जाता है और देश-विदेश में बूंदी को किस प्रकार से स्थापित किया जाए, बूंदी के पर्यटन का मानचित्र में नाम हो उसके लिए हर तरीके से प्रयास किए जाएंगे.

जीत के बाद बूंदी में सांसद ओम बिरला का विजय जुलूस.

आपको बता दें कि ओम बिरला की ये लगातार दूसरी जीत है. इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव में 2 लाख 70 हजार से अधिक मतों से कांग्रेस के रामनारायण मीणा को हराया और पिछले लोकसभा चुनाव में इस बार उन्होंने जीत का आंकड़ा डबल छूआ है.

बूंदी. कोटा बूंदी-लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद के रूप में चुनकर आए ओम बिरला ने जीत के बाद पहली बार बूंदी में पहुंचकर विजय जुलूस निकाला. जहां पर बिरला का स्वागत करने के लिए शहर में कार्यकर्ताओं और आम जन ने स्वागत किया. दूसरी ओर ढोल-नगाड़ो और डीजे की धुन के साथ चल रहे जुलूस में लोगों का उत्साह अलग दिखाई दे रहा था. लगातार दूसरी बार जीतने पर बूंदी की जनता को बिरला ने विश्वास दिलाया कि बूंदी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि बूंदी का विकास कैसे हो, इसको लेकर वो गंभीर है.

इस दौरान सांसद ओम बिरला ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दूसरी बार मुझे हाड़ौती की जनता ने जीताकर संसद में भेजा है. उसी तरह में भी उनका विश्वास और कायम रखूंगा और जो-जो विकास के नए आयाम हो सकेंगे मैं वो करूंगा. विजय जुलूस के बारे में बताते हुए बिरला ने कहा कि मैं बूंदी आया हूं, यहां मुझे जनता के प्यार के साथ- साथ लोगों का उत्साह देखने को भी मिला. अपने संसदीय क्षेत्र में विकास की प्राथमिकता बताते हुए बिरला ने ईटीवी भारत से कहा कि बूंदी को पूरे देश में हाड़ी रानी के शौर्य के लिए जाना जाता है और देश-विदेश में बूंदी को किस प्रकार से स्थापित किया जाए, बूंदी के पर्यटन का मानचित्र में नाम हो उसके लिए हर तरीके से प्रयास किए जाएंगे.

जीत के बाद बूंदी में सांसद ओम बिरला का विजय जुलूस.

आपको बता दें कि ओम बिरला की ये लगातार दूसरी जीत है. इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव में 2 लाख 70 हजार से अधिक मतों से कांग्रेस के रामनारायण मीणा को हराया और पिछले लोकसभा चुनाव में इस बार उन्होंने जीत का आंकड़ा डबल छूआ है.

Intro:बूंदी में कोटा बूंदी लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद के रूप में चुनकर आए ओम बिरला ने जीत के बाद पहली बार विजय जुलूस निकाला जहां पर बिरला का स्वागत करने के लिए शहर में कार्यकर्ताओं और आम जन का हुजूम उमड़ गया और जगह-जगह बिरला का स्वागत हुआ ढोल- नगाड़ा- डीजे की धुन के साथ चल रहे वे जुलूस में उत्साह के साथ बिरला का दूसरी बार जीतने पर बूंदी की जनता ने स्वागत किया और बिरला ने इस दौरान लोगों को विश्वास दिलाया कि बूंदी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और बूंदी का विकास कैसे हो इसको लेकर वह लगातार गंभीर है ।


Body:इस दौरान ओम बिरला ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि जिस तरीके से दूसरी बार मुझे हाड़ोती की जनता ने जिता कर संसद में भेजा है उसी तरह में भी उनका विश्वास और कायम रखूंगा और जो जो विकास के नए आयाम हो सकेंगे मैं वह करूंगा । आज विजय जुलूस के रूप मैं बूंदी आया हूं जहां बूंदी में भी मुझे विजय जुलूस में प्यार मिल रहा है उससे लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है । मेरी प्राथमिकता यही रहेगी कि बूंदी को पूरे देश में हाड़ी रानी के शौर्य के लिए जाना जाता है और देश-विदेश में बूंदी को किस प्रकार से स्थपित किया जाए और बूंदी के पर्यटन का मानचित्र में नाम हो उस तरीके से प्रयास किए जाएंगे और जनता को साथ में लेकर बूंदी के विकास को बढ़ाया जाएगा ।


Conclusion:आपको बता दें कि और बिरला दूसरी बार जीत कर आए हैं इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव में 2 लाख 70 हज़ार से अधिक मतों से कांग्रेस के रामनारायण मीणा को हराया था और पिछले लोकसभा के चुनाव में से इस बार उन्होंने जीत का आंकड़ा डबल छुहा है । ऐसे में जनता का प्यार उन्हें मिला और इतनी बड़ी जीत से वह संसद पहुंचे ऐसे में ओम बिरला भी अब बूंदी की जनता का साथ साथ मिलाकर काम करने में जुट गए हैं और जीत के तुरंत बाद विजय जुलूस निकाला गया और जनता से जिस तरीके से उन्होंने अपेक्षा की थी उस तरीके से जनता ने उन पर विश्वास जताया और इतनी बड़ी संख्या में वोटों से जीताया ।

बाईट - ओम बिरला , सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.