बूंदी. जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मां-बेटी के रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया है. मां ने अपनी बेटी को पैसों के लालच में देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया. पुलिस ने आरोपी महिला सहित तीन जनों को लिया हिरासत में लिया है.
इस मामले में नागपुर पुलिस ने बूंदी और भीलवाड़ा में दबिश दी है. बाल कल्याण समिति के अनुसार अगस्त माह में दबलाना थाने में महिला ने अपनी 16 साल की भांजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद से लड़की को नागपुर के लकड़गंज से ढूंढ निकाला था.
8 सितंबर से 14 सितंबर तक सीडब्ल्यूसी के आदेश पर किशोरी को बालिका सुधार गृह में रखा गया. 25 सितंबर को बाल कल्याण समिति के समक्ष लड़की को पेश किया गया. पूछताछ के बाद किशोरी को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया. नाबालिग के परिजनों को समझाने के साथ ही मांडलगढ़ थाने में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए पाबंद भी किया गया.
14 अक्टूबर को किशोरी अपने 4 साल के भाई को लेकर घर से बाहर निकली. इसके बाद मांडलगढ़ थाने में हाजिरी के लिए नहीं पहुंचने पर किशोरी की जानकारी जुटाई गई. पुलिस के जानकारी करने पर पता चला कि किशोरी अपने भाई को लेकर महाराष्ट्र भाग गई है. वहां लकड़गंज नागपुर पुलिस थाने में पहुंची किशोरी ने अपनी पूरी कहानी बताते हुए मां और दो दलालों के खिलाफ शिकायत दी.
किशोरी ने बताया कि उसकी मां ने रुपयों के लिए उसे बेचा था. बाल कल्याण समिति के कहने पर वह मां के साथ रहने चली गई थी. लेकिन विवाह के नाम पर उसको फिर बेचने का प्रयास किए जाने का पता चला तो भाग निकली. किशोरी को नागपुर पुलिस ने सोमवार को सीडब्ल्यूसी बूंदी को सौंप दिया.