ETV Bharat / state

बूंदीः घर से लापता अधेड़ के कपड़े तालाब किनारे मिले, सर्च ऑपरेशन जारी - rajasthan news

बूंदी में नैनवां के देई थाना क्षेत्र में 24 घंटे से लापता एक अधेड़ व्यक्ति के कपड़े खनिका तालाब के किनारे मिलने से परिजनों ने उसके डूबने की आशंका जताई है. वहीं करीब 5 घंटे से पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम तालाब में अधेड़ की तलाश कर रही है. लेकिन अब तक कोई सफलता टीम को नहीं मिल पाई है.

bundi news, rajasthan news, कपड़ें तालाब किनारे मिले, सिविल डिफेंस की टीम, जताई डुबने की आशंका, कपड़ें तालाब किनारे मिले
परिजनों ने जताई डूबने की आशंका
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 7:06 PM IST

नैनवां (बूंदी). जिले में नैनवां के देई थाना क्षेत्र से लापता अधेड़ व्यक्ति का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चलने से अब परिजनों का हौसला धीरे-धीरे टूट रहा है. साथ ही लापता अधेड़ के कपड़े खनिका तालाब किनारे मिलने से परिजनों ने उसके डूबने की आशंका जताई है. वहीं अधेड़ के तालाब में डूबने की जानकारी मिलने पर नागरिक सुरक्षा दल की टीम और देई पुलिस की टीम तालाब में सुबह से अधेड़ की तलाश में जुटी हुई है.

परिजनों ने जताई डूबने की आशंका

जानकारी के अनुसार खनिका निवासी मोरपाल बंजारा उम्र 50 शनिवार दोपहर बाद से ही नजर नहीं आने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे. वहीं तलाशने के दौरान खनिका तालाब के किनारे मोरपाल के कपड़े मिले. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

पढ़ेंः हाउसिंग बोर्ड की स्थापना के 50 साल, 22 और 23 फरवरी को मनाएंगे स्वर्ण जयंती उत्सव

जिस पर देई पुलिस मौके पर पहुचीं और गांव वालों के साथ तालाब में अधेड़ की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन शनिवार शाम तक भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. वहीं अंधेरा होने से उसकी तलाश नहीं हो पाई. उसके बाद रविवार सुबह से ही पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल की टीम अधेड़ की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन अब तक कोई सफलता टीम को नहीं मिल पाई है. मौके पर देई थाना अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है.

पढ़ें- झुंझुनू में कुएं में गिरने से छात्रा की मौत, पैर फिसलना बताया जा रहा कारण

पुलिस ने शनिवार को तालाब मे अंधेरा होने तक अधेड़ की तालाब में तलाश की थी. लेकिन अधेड़ का कहीं पता नहीं लगा. जिस पर सुबह नागरिक सुरक्षा दल की टीम भी मौके पर पहुंची और अधेड़ को ढुढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

नैनवां (बूंदी). जिले में नैनवां के देई थाना क्षेत्र से लापता अधेड़ व्यक्ति का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चलने से अब परिजनों का हौसला धीरे-धीरे टूट रहा है. साथ ही लापता अधेड़ के कपड़े खनिका तालाब किनारे मिलने से परिजनों ने उसके डूबने की आशंका जताई है. वहीं अधेड़ के तालाब में डूबने की जानकारी मिलने पर नागरिक सुरक्षा दल की टीम और देई पुलिस की टीम तालाब में सुबह से अधेड़ की तलाश में जुटी हुई है.

परिजनों ने जताई डूबने की आशंका

जानकारी के अनुसार खनिका निवासी मोरपाल बंजारा उम्र 50 शनिवार दोपहर बाद से ही नजर नहीं आने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे. वहीं तलाशने के दौरान खनिका तालाब के किनारे मोरपाल के कपड़े मिले. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

पढ़ेंः हाउसिंग बोर्ड की स्थापना के 50 साल, 22 और 23 फरवरी को मनाएंगे स्वर्ण जयंती उत्सव

जिस पर देई पुलिस मौके पर पहुचीं और गांव वालों के साथ तालाब में अधेड़ की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन शनिवार शाम तक भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. वहीं अंधेरा होने से उसकी तलाश नहीं हो पाई. उसके बाद रविवार सुबह से ही पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल की टीम अधेड़ की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन अब तक कोई सफलता टीम को नहीं मिल पाई है. मौके पर देई थाना अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है.

पढ़ें- झुंझुनू में कुएं में गिरने से छात्रा की मौत, पैर फिसलना बताया जा रहा कारण

पुलिस ने शनिवार को तालाब मे अंधेरा होने तक अधेड़ की तालाब में तलाश की थी. लेकिन अधेड़ का कहीं पता नहीं लगा. जिस पर सुबह नागरिक सुरक्षा दल की टीम भी मौके पर पहुंची और अधेड़ को ढुढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

Intro:(बूंदी)हिण्डोली नैनवां -
तालाब मे डुबे अधेड़ की.करीब 5घण्टे से कर रहे पुलिस ओर सिविल डिफेंस की टीम तलाश । लेकिन अभी तक अधेड़ का नही लगा सुराग। वहीं मोखे पर परिजनों ओर गांव के लोगों की उमड़ी भीड़। जानकारी के अनुसार खानिका गांव मे खेत पर जा रहे लोगों ने शाम के समय गांव के ही अधेड़ मोरसिह के कपड़े गांव के तालाब के किनारे पड़े देखे तो लोगो ने अधेड़ के डुबने की सुचना पर परिजनों ने पहले अपने स्तर से पानी मे अधेड़ की तलाश की लेकिन कही पता नही चल पाया। जिस पर पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी वही पुलिस ओर.सिविल डिफेंस की टीम ने तालाब मे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।Body:बूंदी - नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र के खनिका तालाब में एक अधेड़ व्यक्ति के डूबने जताई परिजनों ने आशंका। वही अधेड़ के तालाब में डुबने की जानकारी मिलने पर नागरिक सुरक्षा दल की टीम व देई पुलिस की टीम तालाब में सुबह से अधेड़ की तलाश में जुटी हुई है । जानकारी के अनुसार खनिका गांव निवासी मोरपाल बंजारा उम्र 50 शनिवार दोपहर बाद से ही नजर नही आने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे । वही तलाशने के दोरान 3 बजे के करीब खनिका तालाब के किनारे मोरपाल.के कपड़े मिले जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर देई पुलिस मौके पर पहुचीं ओर गांव वालो के साथ.तालाब मे अधेड़ की तलाश शुरु कर दी लेकिन शाम तक भी पुलिस को कही सुराग नही लगा ओर अंधेरा होने से उसकी तलाश नही हो पाई। उसके बाद रविवार सुबह से ही पुलिस व नागरिग सुरक्षा दल की टीम अधेड़ की तलाश में जुटी है ।लेकिन अब तक कोई सफलता टीम को नही मिली है । मोके पर देई थाना अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है । देई थाने का मामला


विजवल - तालाब मे अधेड़ की तलाश करते सिविल डिफेंस टीम के सदस्य

विजवल - मोखे पर लगी ग्रामीणों की भीड़
विजवल- लापता अधेड़ का फाईल फोटो
विजवल - अधेड़ के घर गमगीन बैठे परीजन
बाईट - राजेश मीणा देई थाना प्रभारीConclusion:लापता अधेड़ का 24, घण्टे बाद भी पता नही चलने से अब परिजनों का होसला धीरे धीरे टुट रहा है। कल दोपहर को खेत पर गये अधेड़ के तालाब के किनारे पर कपडे पड़े हुये मिले थे। जीस पर परिजनों ने अधेड़ के तालाब मे डुबने की आशंका जताई थी। जिस पर मोखे पर पहुंची पुलिस ने कल भी तालाब मे अंधेरा होने तक अधेड़ की तालाब मे तलाश की थी । लेकिन अधेड़ का कही पता नहीं लगा। जिस पर सुबह नागरिक सुरक्षा दल की टीम भी मोखे पर पहुंची ओर अधेड़ को ढुढने के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक अधेड़ की तलाश जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.