केशवरायपाटन (बूंदी). क्षेत्र के रोटेदा कस्बे में बीते 5-6 दिनों से श्री गोपाल गौशाला में दिन काट रहे मध्यप्रदेश के प्रवासी मजदूर घर लौटने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि शाहपुरा जयपुर से पांच रोज पहले पिकअप गाड़ी किराए से करके लाए थे. लेकिन पिकअप चालक रास्ते में छोड़ फरार हो गया.
जिसके बाद जैसे-तैसे रोटेदा पहुंच ग्रामीणों की मदद से गोशाला में शरण ली. फिलहाल मजदूरों ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से उनका अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है. लेकिन परिजनों की चिंता उन्हें बेहद सता रही है.
ग्रामीणों ने इन मजदूरों को चाय दूध के साथ-साथ राशन का सूखा सामान दे रखा है. प्रवासी मजदूर बताते हैं कि अवगत करवाने के बावजूद भी प्रशासनिक स्तर पर घर पहुंचाने में कोई मदद नहीं मिल पा रही है. अधिकारियों की अनदेखी से मजदूर बेबस नजर आ रहे हैं.
मजदूरों को राजस्थान के बॉर्डर तक पहुंचाने में टैक्सी चालक मनचाहा किराया मांगते हैं. मजदूरों ने प्रशासन की ओर से साधन की व्यवस्था करवाने की मांग की है. लेकिन साधन को लेकर भी किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई.
पढ़ें: SPECIAL: सारी दुनिया का बोझ उठाने वाले 'कुलियों' के सामने भूखे मरने की नौबत
इन प्रवासी मजदूरों के साथ साल भर का श्नवा इनके साथ जयपुर से आया है. जो इन मजदूरों के साथ ही रहता है और इनके सामानों की सुरक्षा आदि का पूरा ख्याल रखता है. मजदूरों ने बताया कि इसे गाड़ी से उतार दिया था पर ये कफी दूर तक गाड़ी के पीछे दौड़ता रहा. जिस वजह से इसे एक सदस्य के रूप में साथ ही रख लिया.