ETV Bharat / state

बूंदी : अधिकारी पहुंचे नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करने, व्यापारियों ने किया विरोध - Corona cases in Bundi

बूंदी में कोटा रोड पर कोरोना एडवाइजरी की धज्जियां उड़ाने पर एक दुकान सीज करने को लेकर व्यापारी और प्रशासन आमने-सामने हो गए. व्यापारियों की ओर से दुकान को सीज करने का विरोध किया गया जबकि अधिकारियों ने कहा कि नियमनुसार ये कार्रवाई की गई है. हालांकि कुछ घंटों के लिए सीज की गई दुकान को वापस से खोल दिया गया.

बूंदी की ताजा हिंदी खबरें, Corona cases in Bundi
व्यापारियों ने किया पुलिस अधिकारियों का विरोध
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 3:48 PM IST

बूंदी. जिले में कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगा है. पिछले 4 दिनों में 60 के ऊपर कोरोना के मामले सामने आए हैं, लेकिन आम जनता फिर भी लापरवाही बरतती हुई देखी जा सकती है. वहीं बुधवार को बूंदी नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया और तहसीलदार लक्ष्मी नारायण प्रजापत कोटा रोड स्थित एक दुकान पर पहुंचे तो यहां उन्होंने दुकान को सीज करने की कार्रवाई की.

व्यापारियों ने किया पुलिस अधिकारियों का विरोध

इस दौरान दुकानदार ने दुकान को सीज करने का विरोध किया और दुकान को सीज करने का कारण पूछने लगे, लेकिन आयुक्त और तहसीलदार जवाब नहीं दे पाए तो विवाद बढ़ गया और व्यापारियों ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वहां मौजूद पुलिस ने समझाइश भी की लेकिन व्यापारी नहीं माने.

ऐसे में दोनों अधिकारियों को व्यापारियों ने घेर लिया और दोनों अधिकारी उल्टे पैर जाने को मजबूर हो गए. विवाद होने के बाद व्यापारियों और उपखंड अधिकारी के बीच समझौता वार्ता हुई इसमें कुछ घंटों के लिए ही दुकान को सीज करने का प्रस्ताव रखा गया, बाद में दुकान को खोल दिया गया.

व्यापारियों ने कहा कि अधिकारी अपनी मर्जी से दुकानदार का चालान बना रहे हैं जो दुकान सीज की गई है वहां पर कोई मौजूद नहीं था केवल एक युवक दुकान पर बैठा हुआ था मास्क लगाए हुआ था, फिर भी अधिकारियों ने उसे सीज किया. जबकि एक दुकान का ₹2000 का चालान भी बना दिया जो कि अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है और उनकी मनमानी को दर्शाता है.

पढ़ें- गहलोत कैबिनेट का अहम निर्णय, EWS वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रस्ताव मंजूर

उन्होंने कहा कि सरकार ने महामारी एक्ट के तहत चालान बनाने का शुल्क को तय किया हुआ है फिर भी अधिकारी तय शुल्क से अधिक वसूल रहे हैं जिसका हमने विरोध किया है. अधिकारी इसी तरह मनमानी करते रहे तो हम बाजार बंद कर विरोध दर्ज कराएंगे.

तहसीलदार लक्ष्मी नारायण प्रजापत ने कहा कि सरकार के नियमों की पालना कराने को लेकर हम कोटा रोड पर पहुंचे थे. जहां उक्त दुकान पर एक व्यक्ति मौजूद था, जिसने मास्क नहीं लगाया हुआ था. महामारी एक्ट के तहत हमे दुकाने सीज कार्रवाई करने का अधिकार है लेकिन दुकानदारों ने उस मामले को मुद्दा बना लिया और हमारा विरोध किया जबकि हमने कुछ समय के लिए ही दुकान सीज किया था और दुकानदार को पाबंद किया था और चेतावनी दी थी कि वह इस तरीके से करेंगे तो दुकानों को भी सीज कर दिया जाएगा.

बूंदी. जिले में कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगा है. पिछले 4 दिनों में 60 के ऊपर कोरोना के मामले सामने आए हैं, लेकिन आम जनता फिर भी लापरवाही बरतती हुई देखी जा सकती है. वहीं बुधवार को बूंदी नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया और तहसीलदार लक्ष्मी नारायण प्रजापत कोटा रोड स्थित एक दुकान पर पहुंचे तो यहां उन्होंने दुकान को सीज करने की कार्रवाई की.

व्यापारियों ने किया पुलिस अधिकारियों का विरोध

इस दौरान दुकानदार ने दुकान को सीज करने का विरोध किया और दुकान को सीज करने का कारण पूछने लगे, लेकिन आयुक्त और तहसीलदार जवाब नहीं दे पाए तो विवाद बढ़ गया और व्यापारियों ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वहां मौजूद पुलिस ने समझाइश भी की लेकिन व्यापारी नहीं माने.

ऐसे में दोनों अधिकारियों को व्यापारियों ने घेर लिया और दोनों अधिकारी उल्टे पैर जाने को मजबूर हो गए. विवाद होने के बाद व्यापारियों और उपखंड अधिकारी के बीच समझौता वार्ता हुई इसमें कुछ घंटों के लिए ही दुकान को सीज करने का प्रस्ताव रखा गया, बाद में दुकान को खोल दिया गया.

व्यापारियों ने कहा कि अधिकारी अपनी मर्जी से दुकानदार का चालान बना रहे हैं जो दुकान सीज की गई है वहां पर कोई मौजूद नहीं था केवल एक युवक दुकान पर बैठा हुआ था मास्क लगाए हुआ था, फिर भी अधिकारियों ने उसे सीज किया. जबकि एक दुकान का ₹2000 का चालान भी बना दिया जो कि अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है और उनकी मनमानी को दर्शाता है.

पढ़ें- गहलोत कैबिनेट का अहम निर्णय, EWS वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रस्ताव मंजूर

उन्होंने कहा कि सरकार ने महामारी एक्ट के तहत चालान बनाने का शुल्क को तय किया हुआ है फिर भी अधिकारी तय शुल्क से अधिक वसूल रहे हैं जिसका हमने विरोध किया है. अधिकारी इसी तरह मनमानी करते रहे तो हम बाजार बंद कर विरोध दर्ज कराएंगे.

तहसीलदार लक्ष्मी नारायण प्रजापत ने कहा कि सरकार के नियमों की पालना कराने को लेकर हम कोटा रोड पर पहुंचे थे. जहां उक्त दुकान पर एक व्यक्ति मौजूद था, जिसने मास्क नहीं लगाया हुआ था. महामारी एक्ट के तहत हमे दुकाने सीज कार्रवाई करने का अधिकार है लेकिन दुकानदारों ने उस मामले को मुद्दा बना लिया और हमारा विरोध किया जबकि हमने कुछ समय के लिए ही दुकान सीज किया था और दुकानदार को पाबंद किया था और चेतावनी दी थी कि वह इस तरीके से करेंगे तो दुकानों को भी सीज कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.