ETV Bharat / state

बूंदी में 'लॉकडाउन' के बीच 5 घंटों के लिए खुलेंगे बाजार...

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:12 PM IST

बूंदी में त्योहारी सीजन को देखते हुए शुक्रवार से बाजार खुल गए हैं. प्रशासन ने व्यापारियों को राहत देते हुए सुबह 5 घंटे बाजार खोलने की अनुमति दी है.

Lockdown in bundi, राजस्थान न्यूज
बूंदी में बाजार खुलें

बूंदी. जिले में 1 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया था. जिसके बाद त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने व्यापारियों को राहत दी है. प्रशासन ने सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बाजारों को खोलने के आदेश जारी किए हैं.

बूंदी में बाजार खुले

बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में 1 सप्ताह तक लॉकडाउन लगाया था और 28 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने से पूरे शहर में जीरो मोबिलिटी घोषित कर दी गई थी. ऐसे में इस लॉकडाउन के बीच दो बड़े त्योहार आने के चलते व्यापारियों को घाटा होता. इस कारण व्यापारियों की जिला प्रशासन के साथ बैठक आयोजित हुई. जिसमें प्रशासन ने लॉकडाउन के बीच सुबह 5 घंटे का बाजार खोलने का निर्णय लिया है. यहां सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक शहर के सभी बाजार खोलने के आदेश जारी किए गए हैं.

Lockdown in bundi, राजस्थान न्यूज
मार्केट में गाड़ी ले जाने पर है रोक

यह भी पढ़ें. बूंदी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दो मरीजों की मौत, मृतक बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

वहीं, पुलिस प्रशासन ने बाजारों के सभी चौराहों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया है. साध ही अस्थाई पार्किंग शहर के आजाद पार्क, गणेश मंदिर पर बनाई गई है. जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने वाहन को खड़ा कर बाजारों में खरीदारी कर सकता है. इसके पीछे प्रशासन का मानना है कि वाहन सीधा दुकानों के बाहर जाने से संक्रमण फैलेगा. ऐसे में पैदल जाने से दुकानों पर भीड़ भी कम रहेगी. उसी को देखते हुए संक्रमण की कड़ी को रोकने के साथ ही बाजार में वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है. केवल आवश्यक कार्य वाले लोगों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. दौसा : हाइवे निर्माण के लिए खेत से निकाली मिट्टी, गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

लॉकडाउन के बीच त्योहारी सीजन में शहर के बाजार खोलने को लेकर व्यापारियों ने भी खुशी जगाई जताई है. बता दें लॉकडाउन के बीच व्यापार संगठनों ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया था और कई गंभीर आरोप लगाए थे. ऐसे में व्यापारियों से हुई बैठक के बाद प्रशासन ने निर्णय लिया और बूंदी शहर के बाजारों को कुछ घंटे के लिए खोल कर व्यापारियों और आमजन को राहत देने का काम किया है.

बूंदी. जिले में 1 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया था. जिसके बाद त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने व्यापारियों को राहत दी है. प्रशासन ने सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बाजारों को खोलने के आदेश जारी किए हैं.

बूंदी में बाजार खुले

बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में 1 सप्ताह तक लॉकडाउन लगाया था और 28 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने से पूरे शहर में जीरो मोबिलिटी घोषित कर दी गई थी. ऐसे में इस लॉकडाउन के बीच दो बड़े त्योहार आने के चलते व्यापारियों को घाटा होता. इस कारण व्यापारियों की जिला प्रशासन के साथ बैठक आयोजित हुई. जिसमें प्रशासन ने लॉकडाउन के बीच सुबह 5 घंटे का बाजार खोलने का निर्णय लिया है. यहां सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक शहर के सभी बाजार खोलने के आदेश जारी किए गए हैं.

Lockdown in bundi, राजस्थान न्यूज
मार्केट में गाड़ी ले जाने पर है रोक

यह भी पढ़ें. बूंदी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दो मरीजों की मौत, मृतक बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

वहीं, पुलिस प्रशासन ने बाजारों के सभी चौराहों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया है. साध ही अस्थाई पार्किंग शहर के आजाद पार्क, गणेश मंदिर पर बनाई गई है. जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने वाहन को खड़ा कर बाजारों में खरीदारी कर सकता है. इसके पीछे प्रशासन का मानना है कि वाहन सीधा दुकानों के बाहर जाने से संक्रमण फैलेगा. ऐसे में पैदल जाने से दुकानों पर भीड़ भी कम रहेगी. उसी को देखते हुए संक्रमण की कड़ी को रोकने के साथ ही बाजार में वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है. केवल आवश्यक कार्य वाले लोगों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. दौसा : हाइवे निर्माण के लिए खेत से निकाली मिट्टी, गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

लॉकडाउन के बीच त्योहारी सीजन में शहर के बाजार खोलने को लेकर व्यापारियों ने भी खुशी जगाई जताई है. बता दें लॉकडाउन के बीच व्यापार संगठनों ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया था और कई गंभीर आरोप लगाए थे. ऐसे में व्यापारियों से हुई बैठक के बाद प्रशासन ने निर्णय लिया और बूंदी शहर के बाजारों को कुछ घंटे के लिए खोल कर व्यापारियों और आमजन को राहत देने का काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.