ETV Bharat / state

मेज नदी पर 'मौत' के कई पुल, लाखेरी जैसे हादसे को दे रहे 'दावत' - मेज नदी पर पुल

बूंदी बस हादसे को लेकर पूरा प्रदेश सहमा हुआ है. हादसे को लेकर ईटीवी भारत की पड़ताल में मेज नदी की संकरी पुलिया और रेलिंग का ना होना सामने आया था. वहीं नदी पर करीब 6 ऐसे पुल हैं, जो लाखेरी जैसे बड़े हादसे को दावत देती नजर आ रही है.

नदी पर हादसा, Bundi News
बूंदी में मेज नदी पर मौत के पुल
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:45 PM IST

बूंदी. जिले के लाखेरी में मेज नदी पर हुए दर्दनाक हादसे से पूरा प्रदेश सहमा हुआ है. यह मामला विधानसभा में भी गूंजा. विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. बूंदी जिले से करीब 160 किलोमीटर का एरिया मेज नदी कवर करती है और चंबल नदी में जाकर मिलती है. इस नदी पर करीब 12 से ज्यादा कच्चे और बड़े पुल बने हुए हैं. करीब 6 पुल ऐसे हैं, जो लाखेरी जैसे बड़े हादसे को कभी भी न्यौता दे सकते हैं. कुछ पुल तो ऐसे हैं जिन्हें देखकर यह नहीं लगता है कि यह पुल भी हैं.

बूंदी में मेज नदी पर 'मौत' के पुल

इस हादसे को लेकर जब ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो सामने आया था कि पुलिया पर जो रेलिंग बनाई गई है, वह बहुत छोटी है. जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गई.

पढ़ें- मौत की रेलिंगः ईटीवी भारत की पड़ताल में खुलासा, पुल पर बनाई गई छोटी रेलिंग ने लील ली 24 जिंदगियां

दबलाना पुलिया की हालत जर्जर

बूंदी के दबलाना इलाके में मेज नदी के तट पर एक पुलिया बनी हुई है, जो पिछले 5 सालों से जर्जर हालत में है. पीडब्ल्यूडी विभाग ने सरकार को प्रस्ताव बनाकर दे दिया है, लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी उसकी स्वीकृति नहीं मिली है. यह पुल कभी भी हादसे का शिकार बन सकती है.

इन पुलियों पर हो चुके हैं कई हादसे...

खटकड़, झालीजी का बराना और पची पला सहित जिले में कई ऐसी पुलिया हैं, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं. पुलिया पर कोई सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. इन पुलिया के ऊपर रफ्तार से वाहन आया-जाया करते हैं. बता दें कि इन पुलियों पर एक तरफ से ही वाहन निकल सकते हैं, लेकिन फिर भी दोनों तरफ से वाहन आवाजाही करते हैं. इसके कारण पुलिया पर कई बार हादसे भी हो चुके हैं. अलग-अलग हादसों में 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- कोटा में भी मंडरा रहा बूंदी जैसे भयानक हादसे का खतरा, कहीं जानलेवा ना बन जाएं चंबल की नहरें

बूंदी बस हादसा पुलिया की लापरवाही के कारण नहीं हुआ: प्रशासन

नदी पर हादसा, Bundi News
बूंदी बस हादसा

प्रशासन की इसी लापरवाही के कारण 26 फरवरी को लाखेरी की मेज नदी पर बनी पुलिया पर हादसा हुआ. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई. समय रहते अगर प्रशासन इस ओर ध्यान देता तो शायद यह हादसा टल जाता. लाखेरी में हुए इस हादसे को लेकर प्रशासन का कहना है, कि यह हादसा पुलिया की लापरवाही के कारण नहीं हुआ है. उनका कहना है कि हादसा किसी अन्य कारणों से हुआ है.

4 सदस्यीय कमेटी कर रही बूंदी बस हादसे की जांच

FSL टीम ने भी हादसे के बाद 27 फरवरी को घटनास्थल की जांच की है. हादसे को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भी घटनास्थल और वाहन की जांच की है. फिलहाल 4 सदस्यीय कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बूंदी. जिले के लाखेरी में मेज नदी पर हुए दर्दनाक हादसे से पूरा प्रदेश सहमा हुआ है. यह मामला विधानसभा में भी गूंजा. विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. बूंदी जिले से करीब 160 किलोमीटर का एरिया मेज नदी कवर करती है और चंबल नदी में जाकर मिलती है. इस नदी पर करीब 12 से ज्यादा कच्चे और बड़े पुल बने हुए हैं. करीब 6 पुल ऐसे हैं, जो लाखेरी जैसे बड़े हादसे को कभी भी न्यौता दे सकते हैं. कुछ पुल तो ऐसे हैं जिन्हें देखकर यह नहीं लगता है कि यह पुल भी हैं.

बूंदी में मेज नदी पर 'मौत' के पुल

इस हादसे को लेकर जब ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो सामने आया था कि पुलिया पर जो रेलिंग बनाई गई है, वह बहुत छोटी है. जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गई.

पढ़ें- मौत की रेलिंगः ईटीवी भारत की पड़ताल में खुलासा, पुल पर बनाई गई छोटी रेलिंग ने लील ली 24 जिंदगियां

दबलाना पुलिया की हालत जर्जर

बूंदी के दबलाना इलाके में मेज नदी के तट पर एक पुलिया बनी हुई है, जो पिछले 5 सालों से जर्जर हालत में है. पीडब्ल्यूडी विभाग ने सरकार को प्रस्ताव बनाकर दे दिया है, लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी उसकी स्वीकृति नहीं मिली है. यह पुल कभी भी हादसे का शिकार बन सकती है.

इन पुलियों पर हो चुके हैं कई हादसे...

खटकड़, झालीजी का बराना और पची पला सहित जिले में कई ऐसी पुलिया हैं, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं. पुलिया पर कोई सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. इन पुलिया के ऊपर रफ्तार से वाहन आया-जाया करते हैं. बता दें कि इन पुलियों पर एक तरफ से ही वाहन निकल सकते हैं, लेकिन फिर भी दोनों तरफ से वाहन आवाजाही करते हैं. इसके कारण पुलिया पर कई बार हादसे भी हो चुके हैं. अलग-अलग हादसों में 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- कोटा में भी मंडरा रहा बूंदी जैसे भयानक हादसे का खतरा, कहीं जानलेवा ना बन जाएं चंबल की नहरें

बूंदी बस हादसा पुलिया की लापरवाही के कारण नहीं हुआ: प्रशासन

नदी पर हादसा, Bundi News
बूंदी बस हादसा

प्रशासन की इसी लापरवाही के कारण 26 फरवरी को लाखेरी की मेज नदी पर बनी पुलिया पर हादसा हुआ. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई. समय रहते अगर प्रशासन इस ओर ध्यान देता तो शायद यह हादसा टल जाता. लाखेरी में हुए इस हादसे को लेकर प्रशासन का कहना है, कि यह हादसा पुलिया की लापरवाही के कारण नहीं हुआ है. उनका कहना है कि हादसा किसी अन्य कारणों से हुआ है.

4 सदस्यीय कमेटी कर रही बूंदी बस हादसे की जांच

FSL टीम ने भी हादसे के बाद 27 फरवरी को घटनास्थल की जांच की है. हादसे को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भी घटनास्थल और वाहन की जांच की है. फिलहाल 4 सदस्यीय कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.