बूंदी. जिले के वनपाल नाका रुणीजा रेंज नैनवा में कार्यरत वन विभाग के रेंजर विपिन कुमार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार नैनवा के रुणीजा रेंज पर सहायक वनपाल के साथ विपिन कुमार अपने रात्रि गश्त पर कार्य कर रहे थे, तभी कुछ भूमाफिया वन विभाग के कक्ष में आए और मारपीट करने लगे.
रेंजर विपिन कुमार ने मारपीट का विरोध किया तो आरोपियों ने लकड़ी से उनके सिर पर और हाथ पर वार किया, जिससे रेंजर विपिन कुमार के हाथ में और सिर में गहरी चोट लग गई. इसके बाद सहायक वनपाल ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. नैनवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेंजर को अस्पताल में भर्ती करवाया.
ज्ञापन में वन कर्मचारियों ने बताया है कि वो फील्ड में अपना दायित्व निर्वहन करते हैं और राज हित में अपनी ड्यूटी करते हैं. इस दौरान भू माफिया वन कर्मचारियों के साथ ऐसी वारदातें करते हैं. ऐसे में अपराधियों के खिलाफ कारवाई की जाए. साथ ही कहा कि अगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने उग्र आंदोलन किया जाएगा.