बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बूंदी दौरे पर रहे. जहां ओम बिरला ने बूंदी सर्किट हाउस में आमजन के अभाव अभियोग को सुना और बीजेपी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि बूंदी एक ऐतिहासिक नगरी है और इसको संवारने की जिम्मेदारी हमारी है. निश्चित रूप से बूंदी ऐतिहासिक नगरी रहे, इसको लेकर दिल्ली से एक टीम बूंदी आएगी और इन स्थलों पर दौरा करेगी और उन्हें सुरक्षित करने का प्रयास करेगी.
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक नगरी के साथ-साथ बूंदी एक कृषि प्रधान जिला भी है, यहां का धान चावल पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. धान के किसानों को अच्छे दाम मिलें, इसको लेकर बूंदी धान की फसल को देश भर में अच्छे मूल्यों पर बिकवाया जाएगा. ताकि किसानों को अच्छे दाम मिल सकें. ओम बिरला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बूंदी के मूल स्वरूप को खोने नहीं दिया जाएगा और मेरे स्तर पर भी बूंदी के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर पर पहुंचाने का काम किया जाएगा.
कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लगाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, जो खुशी की बात है और उसका ट्रायल करवाया जा रहा है. निश्चित रूप से यह विश्वास है कि यह ट्रायल सक्सेज होगा और वैक्सीन आ जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम भी हुआ है, लेकिन लोगों को सावधानियां बरतनी होगी और मास्क का प्रयोग करना होगा.
उन्होंने देश में कोरोना वैक्सीन मुक्त होने के सवाल पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कई राज्य सरकारों ने वैक्सीन को लेकर आमजन को मुक्त देने का ऐलान किया था और अब केंद्र सरकार द्वारा भी व्यक्ति को मुफ्त देने की बात कही गई है. मुफ्त देने का मसला पहले से ही चल रहा था और जब भी वैक्सीन आएगी तो मुफ्त लगाने का काम किया जाएगा.
सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी शिवराज मीणा व विभिन्न प्रशासनिक दल सर्किट हाउस में मौजूद रहे. साथ में जन सुनवाई के दौरान जिले भर से लोग अपनी समस्याओं को बताने के लिए पहुंचे. जहां लोकसभा अध्यक्ष ने मौके पर अधिकारियों को बुलवाकर समस्याओं का निस्तारण करवाया है.