ETV Bharat / state

राजस्थान में घटते केस सुखद खबर, वैक्सीन की नहीं आने दी जायेगी कमी: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मंगलवार को बूंदी जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में लगातार कोरोना केसों में कमी आ रही है जो सुखद खबर है और वैक्सीन को लेकर राजस्थान में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी.

vaccine shortage,  lok sabha speaker om birla
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
author img

By

Published : May 25, 2021, 7:41 PM IST

बूंदी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मंगलवार को बूंदी जिला अस्पताल का दौरा करने पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. ओम बिरला दिल्ली से सीधा बूंदी जिला अस्पताल का दौरा करने पहुंचे थे. उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों से बात की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की भरमार देखने को नहीं मिली. जिसको लेकर ओम बिरला ने प्रशासन की पीठ थपथपाई.

पढे़ं: Exclusive : सरकार से नाराज होकर नहीं, व्यक्तिगत कारणों से हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा - टीकाराम जूली

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान में कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं, जो कि सुखद खबर है. बूंदी जिला अस्पताल का दौरा किया है. यहां पर अधिकारियों को व्यवस्थाओं में और गति लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. बेड बढ़ाने, आईसीयू की स्थिति और एंबुलेंस की प्रगति रिपोर्ट देखी है. कोशिश है कि सभी को इलाज मिले. ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए हैं.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

राजस्थान में वैक्सीन की कमी नहीं आएगी

राजस्थान में वैक्सीन की कमी को लेकर ओम बिरला ने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार मिलकर वैक्सीन की आपूर्ति को सुनिश्चित करेंगी. साथ में राजस्थान सरकार ने जो ग्लोबल टेंडर वैक्सीन को लेकर जारी किया है. उसे पूरा करवा कर जनता को राहत देने का काम किया जाएगा.

चिकित्सा सुविधाओं के लिए बजट की कमी नहीं होगी

लोकसभा स्पीकर ने चिकित्सा अधिकारियों को पैसे की चिंता छोड़ कर बड़े स्तर पर योजनाएं बनाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बूंदी में बच्चों के लिए एनआईसीयू तैयार करने के लिए कहा. बूंदी को दो एंबुलेंस देने की घोषणा की. एक एंबुलेंस वेंटिलेटर सुविधा वाली होगी. वहीं दूसरी एंबुलेंस ऑक्सीजन सुविधा से लैस होगी.

बूंदी मेडिकल कॉलेज जल्द बनेगा

मेडिकल कॉलेज को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि करीब 60 बीघा जमीन में 325 करोड़ की लागत में बूंदी मेडिकल कॉलेज बनना है. जिसके लिए 60% राशि केंद्र की ओर से दी जाएगी जो कि 195 करोड़ है. वहीं 40% राशि 130 करोड़ रुपये राज्य वहन करेगा. केंद्र की ओर से राजस्थान सरकार को 50 लाख रुपये मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए आवंटित किए जा चुके हैं. शीघ्र ही बूंदी मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा.

बूंदी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मंगलवार को बूंदी जिला अस्पताल का दौरा करने पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. ओम बिरला दिल्ली से सीधा बूंदी जिला अस्पताल का दौरा करने पहुंचे थे. उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों से बात की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की भरमार देखने को नहीं मिली. जिसको लेकर ओम बिरला ने प्रशासन की पीठ थपथपाई.

पढे़ं: Exclusive : सरकार से नाराज होकर नहीं, व्यक्तिगत कारणों से हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा - टीकाराम जूली

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान में कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं, जो कि सुखद खबर है. बूंदी जिला अस्पताल का दौरा किया है. यहां पर अधिकारियों को व्यवस्थाओं में और गति लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. बेड बढ़ाने, आईसीयू की स्थिति और एंबुलेंस की प्रगति रिपोर्ट देखी है. कोशिश है कि सभी को इलाज मिले. ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए हैं.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

राजस्थान में वैक्सीन की कमी नहीं आएगी

राजस्थान में वैक्सीन की कमी को लेकर ओम बिरला ने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार मिलकर वैक्सीन की आपूर्ति को सुनिश्चित करेंगी. साथ में राजस्थान सरकार ने जो ग्लोबल टेंडर वैक्सीन को लेकर जारी किया है. उसे पूरा करवा कर जनता को राहत देने का काम किया जाएगा.

चिकित्सा सुविधाओं के लिए बजट की कमी नहीं होगी

लोकसभा स्पीकर ने चिकित्सा अधिकारियों को पैसे की चिंता छोड़ कर बड़े स्तर पर योजनाएं बनाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बूंदी में बच्चों के लिए एनआईसीयू तैयार करने के लिए कहा. बूंदी को दो एंबुलेंस देने की घोषणा की. एक एंबुलेंस वेंटिलेटर सुविधा वाली होगी. वहीं दूसरी एंबुलेंस ऑक्सीजन सुविधा से लैस होगी.

बूंदी मेडिकल कॉलेज जल्द बनेगा

मेडिकल कॉलेज को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि करीब 60 बीघा जमीन में 325 करोड़ की लागत में बूंदी मेडिकल कॉलेज बनना है. जिसके लिए 60% राशि केंद्र की ओर से दी जाएगी जो कि 195 करोड़ है. वहीं 40% राशि 130 करोड़ रुपये राज्य वहन करेगा. केंद्र की ओर से राजस्थान सरकार को 50 लाख रुपये मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए आवंटित किए जा चुके हैं. शीघ्र ही बूंदी मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.