ETV Bharat / state

बूंदी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सुनी लोगों की समस्याएं, अटल टिंकरिंग लैब का किया शुभारंभ - Rajasthan News

बूंदी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार को सर्किट हाउस में उन्होंने जन सुनवाई की आम लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान बातचीत करते हुए ओम बिरला ने कहा कि जब भी मैं बूंदी आता हूं तो लोगों के अभाव-अभियोग को जरूर सुनता हूं.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, Problems in Bundi, बूंदी न्यूज़
बूंदी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 10:01 PM IST

बूंदी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला गुरुवार को दौरे पर रहे. सर्किट हाउस में उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनी. बिरला की जन सुनवाई में 200 से ज्यादा लोग अपनी समस्या बताने पहुंचे थे. यहां मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को सड़क, बिजली, पानी और जमीनी विवाद सहित कई प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

बूंदी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

इसके बाद लोकसभा स्पीकर नैनवां रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में पहुंचे. यहां उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ किया. अटल टिंकरिंग लैब में उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए आधुनिक यंत्रों को बारीकी से जाना. छात्रों ने लोकसभा स्पीकर को अपने हाथों से बनाए गए यंत्रों के बारे में बताया. यहां छात्रों ने अपने हाथों से ड्रोन, कंप्यूटर, पावर बैंक, कंप्यूटर द्वारा पानी का यंत्र और बिजली बनाने का यंत्र सहित कई आधुनिक यंत्र बनाए हैं.

पढ़ें: दलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल

स्कूल के छात्र ओम बिरला को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए. एक छात्र ने अपने हाथों से बनाए गए ड्रोन को भी चलाकर दिखाया. इसे देख ओम बिरला भी संस्थान के शिक्षकों की तारीफ करने से नहीं चूके और कहा कि बेहतर माहौल में शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर में हो रही है. ये लैब जरूर छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

इस दौरान बातचीत करते हुए ओम बिरला ने कहा कि जब भी मैं बूंदी आता हूं तो लोगों के अभाव अभियोग को जरूर सुनता हूं. साथ में लोगों से विकास कार्यों का फीडबैक भी मुझे मिलता है और उनके साथ ही में विकास कार्य को नई दिशा देने का काम करता हूं. साथ ही उन्होंने ईरान में चावल की समस्या को लेकर कहा कि इस दिशा में अच्छे संकेत नजर आएंगे और किसानों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा.

दोनों कार्यक्रमों के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सर्राफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी को शपथ दिलाने पहुंचे. यहां उन्होंने पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान बूंदी विधायक अशोक डोगरा सहित कई पदाधिकारी ओम बिरला के साथ मौजूद रहे .

बूंदी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला गुरुवार को दौरे पर रहे. सर्किट हाउस में उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनी. बिरला की जन सुनवाई में 200 से ज्यादा लोग अपनी समस्या बताने पहुंचे थे. यहां मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को सड़क, बिजली, पानी और जमीनी विवाद सहित कई प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

बूंदी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

इसके बाद लोकसभा स्पीकर नैनवां रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में पहुंचे. यहां उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ किया. अटल टिंकरिंग लैब में उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए आधुनिक यंत्रों को बारीकी से जाना. छात्रों ने लोकसभा स्पीकर को अपने हाथों से बनाए गए यंत्रों के बारे में बताया. यहां छात्रों ने अपने हाथों से ड्रोन, कंप्यूटर, पावर बैंक, कंप्यूटर द्वारा पानी का यंत्र और बिजली बनाने का यंत्र सहित कई आधुनिक यंत्र बनाए हैं.

पढ़ें: दलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल

स्कूल के छात्र ओम बिरला को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए. एक छात्र ने अपने हाथों से बनाए गए ड्रोन को भी चलाकर दिखाया. इसे देख ओम बिरला भी संस्थान के शिक्षकों की तारीफ करने से नहीं चूके और कहा कि बेहतर माहौल में शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर में हो रही है. ये लैब जरूर छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

इस दौरान बातचीत करते हुए ओम बिरला ने कहा कि जब भी मैं बूंदी आता हूं तो लोगों के अभाव अभियोग को जरूर सुनता हूं. साथ में लोगों से विकास कार्यों का फीडबैक भी मुझे मिलता है और उनके साथ ही में विकास कार्य को नई दिशा देने का काम करता हूं. साथ ही उन्होंने ईरान में चावल की समस्या को लेकर कहा कि इस दिशा में अच्छे संकेत नजर आएंगे और किसानों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा.

दोनों कार्यक्रमों के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सर्राफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी को शपथ दिलाने पहुंचे. यहां उन्होंने पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान बूंदी विधायक अशोक डोगरा सहित कई पदाधिकारी ओम बिरला के साथ मौजूद रहे .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.