केशवरायपाटन (बूंदी). लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को केशवरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र के प्रवास पर रहे. इस दौरान बिरला ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. अध्यक्ष बिरला सुबह सवा बारह बजे लेसरदा गांव पहुंचे. जहां राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में आयोजित 1 करोड़ 31 लाख रुपये के विकास कार्यो के लोकार्पण समारोह में शिरकत की. इसके पश्चात उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी. वही मौके पर मौजूद अधिकारीयो को त्वरित निदान के लिए निर्देशित किया.
बिरला करीब डेढ़ बजे मायजा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने 1 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 4 करोड़ 55 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसके पश्चात राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में आयोजित जनसुनाई में आमजन की समस्याएं सुनी एंव लोगों को सम्बोधित किया.
अध्यक्ष बिरला ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकसभा में पूरे भारत का प्रतिनिधित्व होता है. देशभर के सांसद अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं उठाते हैं,अपनी बात रखते हैं और क्या अच्छे काम कर रहे हैं,यह भी बताते हैं. लोकसभा अध्यक्ष के रूप में संसद में जो अनुभव मिल रहा है, उससे संसदीय क्षेत्र को लाभ दिलाएंगे. क्षेत्र की जनता के विश्वास और भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे.
पढ़ें- RU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में मौजूद केशवरायपाटन विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल ने भी ग्रामीणों को सम्बोधित किया. अपने सम्बोधन में विधायक ने राज्य सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. विधायक ने कहा कि राज्य में सरकार बदलते ही किसान गरीब युवा सब परेशान है. बजरी खनन पर सरकार की शह पर पुलिसकर्मी चौथ वसूली कर रहे है.
इस दौरान प्रधान प्रशांत मीणा,ओमेंद्र सिंह हाड़ा,रोटेदा ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष जम्बुकुमार जैन,शक्तिसिंह हाड़ा,कृष्णमुरारी राठौर सहित कहि भाजपा नेता मौजूद रहे.