बूंदी. आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत स्टेट वेंडर्स के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर तीन दिवसीय कैंप का आयोजन नगर परिषद बूंदी द्वारा नगर परिषद परिसर में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक किया जा रहा है. शिविर में शहर के स्ट्रीट वेंडर्स को लोन दिया जा रहा है, जिसको लेकर कैंप में पंजीयन व वेरिफिकेशन कर लोन बांटे जा रहे हैं.
नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने बताया कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत तीन किस्तों में 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार के ऋण राशि 7% वार्षिक सब्सिडी के अनुसार दी जा रही है, जिसमें अब तक बूंदी निकाय के 1002 स्ट्रीट वेंडर्स को लोन दिलवाया जा चुका है.
पढ़ें : PM Vishwakarma Yojana: ₹3 लाख का लोन, 'पीएम विश्वकर्मा योजना' लॉन्च, जानें कैसे करें अप्लाई
एनयूएलएम प्रभारी डॉ. मोनिका सोनी ने बताया कि कैंप के प्रथम दिन अधिक संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स जो योजना से अभी तक वंचित रह गए थे. उन्होंने पंजीकरण करवाया और लोन के लिए आवेदन किया, जिनका कैम्प में ही वेरिफिकेशन किया गया.
कैंप के अंतिम दिन चयनित स्ट्रीट वेंडर्स को लोन वितरित किया जाएगा. कैम्प में नगर परिषद के शालिनी जैन डीपीओ, इसरार अहमद, शादाब उपस्थित रहे. आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत तीन किस्तों में 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार के ऋण राशि 7% वार्षिक सब्सिडी के अनुसार दी जा रही है.