नैनवां (बूंदी). जिले में हो रहे दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं को लुभाने की कोशिश जारी है. ऐसा ही एक मामला नैनवां उपखंड क्षेत्र की सुवानियां पंचायत के कोलाहेड़ा गांव में सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने मतदाताओं को शराब बांट रही एक वैन को पकड़ा है. वैन की तलाशी में एक कट्टे के अंदर देशी शराब के पव्वे भरे हुए मिले.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना नैनवां पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची नैनवां पुलिस ने वैन से देशी शराब के 95 पव्वे बरामद कर वैन को जब्त कर लिया. इस दौरान ग्रामीणों को देख वैन ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान आज, 2312 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट
फिलहाल नैनवां पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पंचायती राज चुनाव के दौरान आबकारी विभाग की गश्त कर ऐसे मामलों पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है.