ETV Bharat / state

बूंदी में होली की खुशियां पर लगा 'करंट', मजदूर की मौत - sudden electric shock

बूंदी में होली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब पर एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मजदूर अपने परिवार के साथ होली खेलने के बाद बाथरूम में गया था. इसी दौरान उसे करंट लग गया. हालांकि, मजदूर करंट की चपेट में कैसे आया इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बूंदी की खबर, labour died of electric shock
पुलिस से पोस्टमार्टम नहीं करवाने की सिफारिश करते परिजन
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 6:33 PM IST

बूंदी. एक मजदूर की करंट के चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जानकारी के मुताबिक मजदूर मध्य प्रदेश निवासी है और लंबे समय से बूंदी में रहकर मजदूरी कर रह था. मजदूर ने अपना घर कुंभा स्टेडियम में झोपड़ी के रूप में बनाया हुआ था. परिवार के साथ होली खेलने के वो बाथरूम में गया, जहां करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

होली के दिन करंट लगने से मजदूर की मौत

पढ़ें: हनुमानगढ़ में 'मातम' की होली, नहर में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत

करंट लगने पर मजदूर चीखा भी. उसकी आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे तो युवक को अचेत अवस्था में जमीन पर गिरा पाया. इसके बाद आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: कोटाः मातम में बदली होली की खुशियां, जीजा-साले की सड़क हादसे में मौत

सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हालांकि, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. ऐसे में परिजन और पुलिस में कहासुनी भी हुई. तबरीबकन 20 मिनट की बहस के बाद परिजन पोस्टमार्टम के राजी हुए. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते होली पड़ी फीकी, रंगों से मुंह मोड़ रहे लोग

बहरहाल, बाथरूम में मृतक को करंट कैसे लगा, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि उसके आसपास वाले एरिया में बिजली के खुले तार पड़े है. जिसके चलते करंट फैला और बाथरूम में गया, जिसके चलते युवक की मौत होना सामने आया है. फिलहाल होली के दिन हुई मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बूंदी. एक मजदूर की करंट के चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जानकारी के मुताबिक मजदूर मध्य प्रदेश निवासी है और लंबे समय से बूंदी में रहकर मजदूरी कर रह था. मजदूर ने अपना घर कुंभा स्टेडियम में झोपड़ी के रूप में बनाया हुआ था. परिवार के साथ होली खेलने के वो बाथरूम में गया, जहां करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

होली के दिन करंट लगने से मजदूर की मौत

पढ़ें: हनुमानगढ़ में 'मातम' की होली, नहर में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत

करंट लगने पर मजदूर चीखा भी. उसकी आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे तो युवक को अचेत अवस्था में जमीन पर गिरा पाया. इसके बाद आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: कोटाः मातम में बदली होली की खुशियां, जीजा-साले की सड़क हादसे में मौत

सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हालांकि, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. ऐसे में परिजन और पुलिस में कहासुनी भी हुई. तबरीबकन 20 मिनट की बहस के बाद परिजन पोस्टमार्टम के राजी हुए. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते होली पड़ी फीकी, रंगों से मुंह मोड़ रहे लोग

बहरहाल, बाथरूम में मृतक को करंट कैसे लगा, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि उसके आसपास वाले एरिया में बिजली के खुले तार पड़े है. जिसके चलते करंट फैला और बाथरूम में गया, जिसके चलते युवक की मौत होना सामने आया है. फिलहाल होली के दिन हुई मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.