बूंदी. कोरोना वायरस का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिला है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार इन दिनों बूंदी में धान की रोपाई चल रही है और बिहार से मजदूर आने का सिलसिला जारी है. उसी के तहत बिहार से 17 मजदूरों का दल बूंदी पहुंचा था, जिसकी सूचना प्रशासन को लगी तो प्रशासन ने 30 जून को 17 मजदूरों के दल का कोरोना टेस्ट करवाया था और इन्हें खेत पर काम करने के लिए छोड़ दिया.
इनकी रिपोर्ट आई तो इन 17 मजदूरों में से एक मजदूर कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला, जिसकी सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और मजदूर को भी बीबनवा रोड स्थित एक खेत पर काम करते हुए डिटेन किया. हालांकि, बाकी मजदूर की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. साथ में मजदूरों के संपर्क में आने वाले मजदूरों को भी अलग से आइसोलेट किया गया है.
मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने मरीज को कोटा भिजवाया और मौके पर प्रशासन ने इलाके को जीरो मोबिलिटी घोषित करवा कर इलाके को सैनिटाइज करवाया है. उपखंड अधिकारी कमल कुमार मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज बूंदी में धान की रोपाई करने के लिए आया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोटा रवाना करवा दिया गया है और मजदूर के संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 298 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 18,312...अब तक 421 की मौत
बूंदी में 15 दिनों के अंतराल में धान की रोपाई पूरी हो जाएगी. ऐसे में सामान्य मजदूर धान की रोपाई नहीं करते हैं और हर वर्ष बूंदी में बिहार से ही मजदूर धान की रोपाई करने के लिए आते हैं. प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद बिहार से मजदूर बूंदी आए थे और अभी भी बूंदी में बिहार के मजदूरों को आने का सिलसिला जारी है.
प्रशासन इनकी कोरोना जांच करवा रहा है और जो रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, उसे कोटा मेडिकल भिजवाने का काम किया जा रहा है. बूंदी में अब तक 15 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिनमें से 10 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
प्रदेश में कोरोना की स्थिति...
राज्य चिकित्सा विभाग की रात 8.30 बजे की रिपोर्ट में आज जयपुर में 3, जोधपुर में 2, सवाई माधोपुर-बाड़मेर में 1-1 सहित 1 अन्य राज्य में हुई मौत से बुधवार को हुई 8 संक्रमित की मौत के साथ कुल 421 मौत का ये आंकड़ा पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 8,39,370 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 18312 पहुंच चुकी है. वहीं पॉजिटिव कुल पॉजिटिव में से 8,18,485 नेगिटिव आए हैं और 2,573 केस अंडर प्रॉसेस हैं. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 3,317 केस ही एक्टिव हैं.