बूंदी. जिले के देइखेड़ा थाना क्षेत्र के कोटाखुर्द गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी मां ने अपने नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंक दिया. कड़ाके की ठंड में नवजात शिशु को झाड़ियों में देख ग्रामीण स्तब्ध रह गए. गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों को नवजात के बारे में पता चल गया. मौके पर पहुंची देईखेड़ा पुलिस और अस्पताल की टीम ने नवजात को अपने कब्जे में लिया और प्राथमिक उपचार के बाद कोटा के लिए रेफर कर दिया.
देईखेड़ा थाना अधिकारी चंद्रभान ने बताया कि लाखेरी क्षेत्र के कोटाखुर्द गांव में बुधवार को सुबह झाड़ियों में एक नवजात शिशु के पड़े होने की सूचना सरपंच सुनील मीणा और समाजसेवी देवेंद्र गौतम ने दी. सूचना पर देईखेड़ा पुलिसकर्मी और कोटाखुर्द स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त एएनएम को लेकर मौके पर पहुंचे और नवजात को अपने कब्जे में लिया. जहां से उसे देईखेड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पढ़ें: लाडनूं में पालनागृह में मिला नवजात शिशु, चिकित्सकों ने संभाला
प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को कोटा के लिए रेफर कर दिया गया. नवजात का जन्म कुछ घंटों पहले ही हुआ बताया जा रहा है. देईखेड़ा एसएचओ सिंह ने बताया कि नवजात शिशु मिलने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं कि नवजात को किसने झाड़ियों में फेंका.